Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Earn Money From Share Market-शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ?

शेयर बाज़ार, दुनिया का एक ऐसा बाज़ार है, जिसमे काम करने के सपने हर इंसान कभी ना कभी तो देखता ही है| शेयर बाजार की दुनिया है भी इतनी खूबसूरत और आकर्षक की हर कोई इसकी और खींचा आता है | यहाँ आकर कई लोगो के सपने पूरे होते है और कई लोगो के नहीं, यहाँ हार जीत का सिलसिला सालो से युहि चलता ही आ रहा है |

शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ?

एक वक़्त था जब यहाँ सिर्फ बड़े बड़े धनवान लोग और इस बाज़ार के आजु बाजू रहने वाले लोग ही बस काम किआ करते थे, लेकिन अब इंटरनेट और टेक्नोलॉजी आ जाने से दुनिया में कही से भी  बैठ कर आप इस बाजार में हिस्सा ले सकते है | और अपने सपनो को साकार कर सकते है | 

शेयर मार्किट क्या  है  ?

A stock market, equity market, or share market is the aggregation of buyers and sellers of stocks, which represent ownership claims on businesses.

आईये अब सरल और आम बोलचाल की भाषा में जानते है के शेयर मार्किट होता क्या है , आप सब्जी खरीदने बेचने के लिए आप कहा जाते है-सब्जी बाज़ार, मछली खरीदने के लिए - मछली बाज़ार, ठीक उसी तरह जब आपको शेयर्स खरीदने होंगे तो आप कहा जाएंगे ? निश्चय ही शेयर बाज़ार में |  

चलिए अब आपको ये तो समझ आ गया के शेयर बाज़ार में शेयर खरीदे बेचे जाते है | आगे हम शेयर्स क्या होता है इसमें भी बाते करेंगे लेकिन उससे भी पहले आपको ये भी बता दे कि जिस तरह से पहले आपको किराना या कोई और सामान खरीदने के लिए बाज़ार तक खुद चल के जाना होता था लेकिन अब टेक्नोलॉजी की मदद से घर से ही आप ऑनलाइन आर्डर करके किसी भी सामान को घर तक माँगा सकते है, ठीक उसी तरह आप शेयर मार्किट से शेयर्स भी ऑनलाइन खरीद बेच सकते है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है |


क्या जरुरत है शेयर मार्किट की ?

मान लीजिये आप का नाम मुकेश है, अब मुकेश एक कपडा फैक्ट्री (Textile Industry) खोलना चाहते है, मुकेश ने अपनी जमापूंजी से एक कपडा फैक्ट्री खोल भी ली कुछ समय बीत गया अब मुकेश की फैक्ट्री अच्छी कमाई करने लगी | अब मुकेश के पास बहुत सारे आर्डर आने लगे लेकिन अब उनकी फैक्ट्री आने वाली डिमांड के मुताबिक़ उतने ज्यादा कपडे तय समय में नहीं बना पा रहे जिससे लोग मुकेश से नाराज होने लगे | और दूसरे फैक्ट्री वालो को आर्डर देने लग गए | मुकेश को अब बिज़नेस खोता हुआ दिखने लग गया उसने अपनी फैक्ट्री की छमता बढ़ाने का सोचा और मुकेश ने अब तक जितनी भी कमाई करी थी सब लगा कर और मशीने ले आया,  लेकिन फिर भी आने वाली डिमांड को मैच नहीं कर पा रहे थे |

क्या जरुरत है शेयर मार्किट की ?

अब मुकेश के पास पैसे ख़त्म होने लगे थे और उसको अपना बिज़नेस भी बचाना था तो उसने अपने रिस्तेदारो से पैसा लिए | कुछ दिन बाद उसका बिज़नेस और बढ़ गया अब उसने बैंको से लोन लेना तय किआ | अब मुकेश का बिज़नेस बहुत ही अच्छा चलने लगा और उसकी कंपनी में बने कपडे पूरे देश में जाने लगे और मुकेश धनवान बन गया, लेकिन मुकेश को एक बात का दुःख था, क्युकि उसने बैंक और रिस्तेदारो से लोन लिए था तो उसको हमेशा अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन सब को ब्याज देने में निकल जाता था |

मुकेश के सामने अब चुनौती थी की किस तरह से वो अपने व्यापार की गति को कम किये बिना ब्याज का बोज कम करे | यहाँ मुकेश ने एक फैसला लिया  और उसने अपने व्यापार का कुछ हिस्सा बेचने का तय किया | लेकिन उसका बिज़नेस इतना बड़ा हो गया था कि उसके बिज़नेस को सिर्फ बड़े व्यापारी बस खरीद सकते थे | कुछ समय बाद मुकेश को बड़े व्यापारियो को खोजने में काफी दिक्कते आने लगी | बड़े व्यापारियो  की इसी  समस्या को दूर करने के लिए शेयर बाजार अस्तित्व में आया | शेयर बाज़ार में, बड़े से बड़े बिज़नेस को आर्थिक रूप से  इतने छोटे हिस्से में तोड़ दिया जाता है कि समाज का हर वर्ग उसे खरीदने में सक्षम हो |


शेयर क्या होते है ?

शेयर (Share), यानी हिस्सा | जैसा की अभी आपने ऊपर पढ़ा, किसी भी बिज़नेस को आर्थिक रूप से तोड़ कर छोटे हिस्से बनाना ही शेयर कहलाता है |

आईये आकड़ो में जाने -                                      

मान लीजिये मुकेश की कंपनी की वर्तमान कीमत 100 करोड़ रूपए है और मुकेश ने अपने बिज़नेस का 20% हिस्सा बेचना तय किया, जिसकी कीमत हुई 20 करोड़ | अब कंपनी ने तय किया के वो इस 20 करोड़ को 100000  शेयर्स में बाटेंगे |

जिससे हर शेयर की कीमत 2000 रूपए तय हुई | मतलब अब आप 2000 रूपए देकर मुकेश की कंपनी के 1 शेयर खरीद सकते है | और इसके बाद से आप के पास अब कंपनी का 0.0002% हिस्सेदारी आ गयी और Technically कह सकते हैं कि अब आप कंपनी के 0.0002 हिस्से के मालिक बन गए हो |


क्या शेयर मार्किट से पैसे बनते है ?

इस सवाल का ज़वाब यदि एक शब्द में देना हो तो हाँ बनते है, और आपसे पैसे बनाने की कला आये तो इतने बनते है कि आपको जीवन भी कोई और काम करने की जरुरत भी नहीं पड़े | आपने कई मशहूर लोगो का नाम सुना भी होगा जैसे राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दामनी, विजय केडीया, डॉली खन्ना और भी बहुत से लोग है, ये वो लोग है जिन्होंने अपने पैसो को कई करोड़ो रुपियो तक बढ़ाया है | आप इनके बारे में विकिपीडिया में भी पढ़ सकते हैं |

Fill your dreams

शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाने है , टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस ( Technical aur Fundamental Analysis ) कैसे करते हैं इन सब पर आगे के blogs (ब्लॉग) में अपन चर्चा करेंगे |

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए क्या चाहिए  ?

1) Saving Bank Account
2) Pan Card
3) Demat account

समान्यता सेविंग बैंक अकाउंट और पैन कार्ड तो आपके पास होगा ही, आपको अब सिर्फ किसी अच्छे ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा, उसके बाद आप भी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके अपने और अपने परिवार के सपने पूरे कर सकते है, और आर्थिक आज़ादी पा सकते है |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है | 

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ