Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सबसे खास चार्ट पैटर्न_Which Pattern Works the Best

दोस्तों आज की पोस्ट में अपन जानेंगे के शेयर मार्किट की दुनिया में चार्ट का क्या महत्व है और चार्ट कैसे draw करते हैं, चार्ट पैटर्न क्या होते हैं और ये चार्ट पैटर्न क्यों बनते हैं और कैसे काम करते हैं | इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारा ज्ञान मिलने वाला है और इसके बाद अब आपको अपने किसी दोस्त या किसी Twitter Experts से सलाह नहीं लेनी होगी के आपका पैटर्न सही है या गलत |

Pattern that Works

चार्ट पैटर्न (Chart Pattern) -

जब कभी भी आपने शेयर मार्केट जो खुद से सीखना चाहा होगा तब आपकी शुरुवात एक सवाल से हुई होगी के टेक्निकल एनालिसिस बेस्ट है या फंडामेंटल | काफी मतभेदो के बाद आपने मेरी ही तरह टेक्निकल एनालिसिस को चुना होगा | अब जब आपने टेक्निकल एनालिसिस को चुन लिया होगा तब आपके सामने अगला सवाल आया होगा के Price Action को Follow किया जाए या Chart Pattern को ? 

चलिए आज हम चार्ट पैटर्न के बारे में सीख लेते है और उसके बाद अगली पोस्ट में प्राइस एक्शन को भी जानेंगें | इस पोस्ट में चार्ट पैटर्न क्या होता है और ये क्यों काम करता है इसकी जानकारी आपको जल्द ही मिलने वाली है |  

टेक्निकल एनालिसिस को follow करने वाले लोग चार्ट पैटर्न पर बहुत ध्यान देते है, ये चार्ट पैटर्न अलग अलग टाइप के होते हैं और जो बहुत ही अच्छे से काम करते हैं | शेयर मार्किट में किसी भी कंपनी के दाम को बेहतरीन तरीके से समझने के लिए हम price में होने वाले बदलाव को graph की मदद से Draw करते हैं जिन्हे हम चार्ट कहते हैं | इन चार्ट में प्राइस हरे और लाल कलर की कैंडल के साथ ऊपर नीचे चलते रहता हैं | टेक्निकल एनालिसिस को मानने वालो का मत है कि जब भी कोई बड़ा पैसा किसी स्टॉक में लगता है तो वो एक साथ नहीं लगाया जाता वह एक Price Range में लगाया जाता है |  

उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आपको PNB में पैसा लगाना है और आप एक 500 करोड़ का बड़ा निवेश करना चाहते हैं अब आप आज सुबह बाजार खुलते ही अपना Order डाल देते हैं तो आपके बड़े volume की buying के कारण वह स्टॉक 12-15 % का बड़ा मूव दे कर भागने लगता है लेकिन इस वजह से आपको ये स्टॉक अब 15% तक महंगा खरीदना पड़ेगा जो के एक बड़ा निवेशक नहीं चाहेगा | इसलिए जब भी किसी बड़े निवेशक को किसी स्टॉक में निवेश करना होता है तो वह अपनी एक price range तय कर लेता है और किस्तों में धीरे-धीरे buy करता है | कभी-कभी ये buying महीनों तक भी चल सकती है (कितना बड़ा निवेश करना है ये उस पर निर्भर होता है |)  

Read Also - शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ?  👈

अब क्युकि बड़ा निवेशक किस्तों में और एक निश्चित range में ही buy करते हैं इस कारण से ऐसा देखा गया है कि उस दौरान चार्ट पर कुछ तय तरह की आकृति बार बार बनती देखी जाती है इन्ही सब को लोगो ने कई बार बड़े निवेश के वक़्त देखा और ये मत बना लिया के बड़ा निवेश उस दौरान चल रहा है | इस दौरान बन रहे पैटर्न को उनकी आकृति के अनुसार विभिन्न नाम दिए गए हैं और अब लोग उन्ही को फॉलो करके पैसे बनाते हैं |


चार्ट पैटर्न के प्रकार -

चार्ट पैटर्न बहुत तरह के होते है लेकिन लोगो को समझने में आसानी हो इस लिए इनको निन्म तरीके से बाँटा गया है |

1) Traditional Pattern

यह पैटर्न काफी लम्बे समय से इस्तेमाल किये जा रहे हैं और इनकी accuracy भी काफी अच्छी है | इनका इस्तेमाल सबसे पहले से आज तक होता आ रहा है | स्टॉक की दिशा को देखते हुए इनको भी आगे 2 हिस्सों में बाँटा गया है वो भी इस प्रकार से है |

Chart Patterns


i ) Reversal Pattern

a) Double Top Reversal Pattern
b) Double Bottom Reversal Pattern
c) Tripple Top Reversal Pattern
d) Tripple Bottom Reversal Pattern
e) Head And Shoulder Pattern

ii ) Continuation Pattern

a) Flag Pattern
b) Triangle Pattern
c) Rectangular Pattern
d) Channel Pattern
e) Cup & Handle Pattern

2) Harmonic Pattern

हार्मोनिक पैटर्न में fibbonacci की सहायता से अलग-अलग पैटर्न बनाये जाते हैं यह पैटर्न वर्तमान में काफी लोग इतेमाल करते देखे जा सकते हैं | यह भी बहुत से प्रकार के होते हैं उनमे से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं | 
  • Bat Pattern
  • Butterfly Pattern
  • Gartley pattern
  • Crab
  • Shark
  • AB=CD
Types of Harmonic Chart Patterns


3) CandleStick Pattern

कैंडलस्टिक पैटर्न शुरुवात जापान से मानी जाती है इसलिए आपको इन पैटर्न भी जापानी भाषा सुनने को मिलेंगे | यहाँ शेयर दाम को कैंडल की सहायता से Draw किया जाता है और यहाँ कैंडल के नाम कैंडल बनने की जगह के अनुसार होते है |
  • Bullish Engulfing 
  • Piercing Pattern
  • Harami pattern
  • Hammer
  • Doji
  • Morning Star
  • Evening Star
  • Inverted Hammer
  • 3 Black Crow
  • 3 White Soldiers

चार्ट पैटर्न कैसे काम करते हैं ? (How Chart Pattern Works)

बचपन में आपने कभी बादलो में इंसान का चेहरा देखा है, या कभी गीली दिवार में पानी से बानी कोई आकृति में कभी आपको किसी का चेहरा दिखाई दिया हो कभी घोड़ा तो कभी हाँथी | ये सब इंसानी कल्पनाओ का खेल होता है कि हम हर जगह कुछ न कुछ आकृति खोज ही लेते है | लोगो का मत ये भी है कि बड़े निवेशक को कंपनी के अंदर की जानकारी सामान्य निवेशक से ज्यादा रहती है इसलिए आम निवेशक भी इन्हे चुपचाप follow करते हैं और ज्यादातर time पैसे भी बना लेते हैं | क्युकि बाजार में 10 में से 7 इंसान इन्ही पैटर्न पर विश्वास करते हैं और पैटर्न बनने के बाद buying start कर देते हैं| अब क्युकि 70 % लोग अचनाक से buying करते हैं तो ये chain उस स्टॉक के प्राइस को बड़ा देती है और पहले निवेश करने वाले फायदा बना लेते हैं | ये ही एक मात्र कारण है चार्ट पैटर्न से लोगो के पैसे कमाने का और इनके काम करने का | 


Read Also Technical Vs Fundamental Analysis  👈

आपको क्या लगता है कि चार्ट पैटर्न वास्तव में काम करते है या नहीं ? आपने चार्ट पैटर्न सीख कर कितना पैसे बनाए नीचे कमेंट करके जरुर शेयर करे और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे ब्लॉग Chartanalystji Blogpost को Subscribe करे |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ