Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब की बार बैंकनिफ्टी 42000 पार_Big Breakout in BankNifty

आज 14 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है| आज का दिन बाजार में बड़ी ही हलचल रही और बाजार के दोनों ही इंडेक्स आज Life Time High पर क्लोज होते दिखे |

अब की बार बैंक निफ्टी 42000 पार

  • आज निफ़्टी और बैंकनिफ्टी दोनों ही इंडेक्स ने शुरुवात 100 अंको की तेजी के साथ करी |
  •  शुरुवाती Gap-Up के बाद निफ़्टी ने दिनभर कोई खास परफॉर्म नहीं किया और शाम होते तक सिर्फ 50 अंको का छोटा उछाल और दिखाया |
  • कल की क्लोजिंग से तुलना करे तो निफ़्टी 176 पॉइंट्स ऊपर 18338 पर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए |
  • आज के दिन बैंकनिफ्टी शुरुवात से दोपहर तक स्थिर ही देखने को मिले, लेकिन 1 बजे के बाद और एक्सपायरी के अंत होने से पहले बैंको ने अपना जोश दिखाते हुए शानदार 700 पॉइंट्स का मूव अगले 2 घंटे में दिखाया |
  • शाम होते तक BankNifty 700 अंको के उछाल के साथ 39340 के Record स्तर पर बंद हुए |

आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

TCS और Infosys के अच्छे रिजल्ट के बाद अब इन्वेस्टर्स की आँखे HDFC Bank के आने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई हैं, और लोगो ने पहले से ही HDFC बैंक से अच्छे उम्मीदों की आश पहले से ही लगा कर रखी हैं, तभी तो रिजल्ट के पहले ही HDFC बैंक के शेयर्स में एक अच्छी तेजी आज देखने को मिली | निफ़्टी स्टॉक्स में आज Financials Sector ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 1.6% बढ़त के साथ बंद हुए |


Top Gainer of today 14 oct

गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

कल टाटा ग्रुप के कारण और खास तौर से टाटा मोटर्स के बड़े मूव से सम्पूर्ण ऑटो सेक्टर बुलिश था लेकिन आज के दिन हमें ऑटो सेक्टर में छोटी सी Profit Booking देखने को मिली | शेयर्स में टाटा मोटर्स और Eicher Motors में आज प्रॉफिट बुकिंग ज्यादा देखने को रही |

उछाल के कारण और खबरें -

  • आज के मूव के पीछे कोई खास खबरे और कारण नहीं थे |
  • Expiry Move ही सामान्यता Day-End पर बड़ा Move और volatility देखी जाती है, जो हमें बैंकनिफ्टी में देखने को मिली |
  • 16 OCT को HDFC बैंक के आने वाले रिजल्ट को लेकर बाजार Positive रहे, निवेशकों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद |
  • चुनिंदा IT शेयर्स जैसे MindTree, Wipro में अच्छी तेजी देखने को मिली |

Index Technical चार्ट -

निफ़्टी के 2Hr चार्ट में अभी बैंकनिफ्टी की तरफ ब्रेकआउट आना बाकी है, निफ़्टी में Recent Support हमें 17950 पर और BankNifty में Recent सपोर्ट 38470 पर दिख रहा है | पहली बार इंडेक्स इन लेवल्स पर मिलने पर निश्चय ही Buy किये जा सकने योग्य है |

Technical Intraday chart of nifty

यहाँ इस बात का भी ध्यान रखें, Hourly Chart छोटे समय के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं |

Banknifty intraday Chart

बैंकनिफ्टी 42000 के पार -

एक लम्बे समय के बाद बैंकिंग स्टॉक्स अब चलते हुए दिख रहे हैं | जैसे की आप जानते हैं इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी का काम देश को बचाने में किसी सस्थान ने किया है तो फार्मा के बाद वो संस्थान बैंक ही थे | वो बैंक्स थे जिन्होंने इस बुरे वक़्त में भी हर व्यक्ति तक पैसो की आपूर्ति की, और लोगो और उद्योगो के जीवन को बंद नहीं होने दिया |

हमारे बैंको ने इस मुसीबत के समय को बड़े ही साहस के साथ पार किया है और तो और अब हमारे बैंको की हालत पहले से भी बेहतर होने लगी हैं | जिसका शुरुवाती असर स्टॉक्स की परफॉर्मेस में दिखना चालू भी हो गया है |

Big Brekout in Banknifty

Technical Analysis अनुसार बैंकनिफ्टी के चार्ट ने अक्टूबर की शुरुवात में ही अपने मार्च महीने के High को cross कर अपनी मजबूती के संकेत देना प्रारम्भ कर दिए थे | लेकिन इंडेक्स में फिर भी कोई खास चाल नहीं बन पा रही थी और बैंक्स शेयर्स भी अच्छे पैटर्न्स के बाद भी बार बार फ़ैल हो रहे थे | 

लेकिन इस बार अब रिजल्ट सीजन के just पहले ही बैंको ने  फिर से चलना शुरू कर दिया है और काफी सारे बैंक शेयर्स भी अच्छे पैटर्न के साथ ब्रेकआउट देते दिख रहे हैं | इंडेक्स में भी ये ब्रेकआउट की कड़ी फिर देखने को मिल रही है और उसी के अनुसार ही बैंकिंग इंडेक्स 42500 तक जाते दिख रहे हैं |

मार्च से सितम्बर तक बैंकिंग इंडेक्स 6000 पॉइंट्स की बड़ी रेंज में फंसा था, इसलिए इस रेंज से निकल कर इंडेक्स 6000 पॉइंट्स चलेगा ऐसा Range BreakOut Method कहता है | यह 6000 पॉइंट्स बैंक इंडेक्स सीधे सफर करता है या रुक- रुक कर इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता | इसलिए किसी भी ट्रेड को लेने से पहले Hourly charts और पैटर्न्स पर भी नज़र रखे |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ