Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ये एक चार्ट पैटर्न जो हमेशा काम करता है, जादुई पैटर्न

Magical Chart pattern_Pattern that never fails


नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी शेयर मार्किट में काम करते हैं तो आपने टेक्निकल एनालिसिस में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न तरह के चार्ट पैटर्न्स के बारे में सुना होगा जिनकी सहायता से लोग जबरदस्त पैसा कमाते हैं | पर दोस्तों क्या आपको ऐसा सच लगता है कि कोई पैटर्न्स सच में आपको मार्किट की आगे की चाल के बारे में पहले से बता सकता है | दोस्तों, चार्ट पैटर्न्स क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं इस पर हमने पहले काफी विस्तार में चर्चा की हुई हैं यदि आप चार्ट पैटर्न्स के बारे में सीखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं |

दोस्त शेयर बाजार में मैंने अपने छोटे से अनुभव में देखा हैं कि हर पैटर्न हर जगह इस्तेमाल नहीं होता और हर पैटर्न हर बार सफल भी नहीं होता है | इसलिए हमें चार्ट पैटर्न देखना तो चाहिए पर इसके साथ हमें कुछ और इंडिकेटर या किसी सिग्नल का साथ भी मिल जाए तो और भी अच्छा रहता हैं | ऐसे सेटअप के गलत जाने के चांस नार्मल पैटर्न के तुलना में कम होते हैं | अभी शायद आपको मेरी बाते काफी गोल-मोल लग रही होगी लेकिन आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये मैंने मैं आपको क्या कहना और बताना चाह रहा हु आपको समझ जाएगा | और आप खुद ही पैटर्न को देख कर बिना किसी की सलाह के ट्रेड भी ले पाएंगे |

चार्ट पैटर्न ( सेटअप ) जो हमेशा काम करता है -

दोस्तों यहाँ मैं आपको पहले कुछ इंडिकेटर और कैंडल पैटर्न और इनके बीच में सम्बंध जोड़ने वाले इंडिकेटर की बाते बताऊंगा और अंत में मैं इन सब को मिला कर आपके लिए एक शानदार और काम करने वाला सबसे सफल चार्ट पैटर्न बनाऊंगा, जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए मैं आपको कोई सॉफ्टवेयर या paid इंडिकेटर खरीदने को भी नहीं कहूंगा ये सब आपको किसी भी फ्री Charting Website में मिल जाएगा | चार्ट पैटर्न्स का समय के साथ तालमेल होना भी काफी जरुरी होता हैं | इसके बारे में हम कभी किसी दूसरे पोस्ट में चर्चा करेंगे आज हम अपने आज के जादुई पैटर्न (Set-Up) को देखते हैं, तो चलिए SetUp को बनाना शुरू करते हैं |

1. कैंडलस्टिक पैटर्न (CandleStick Pattern) -

कैंडलस्टिक पैटर्न का सबसे पहले इस्तेमाल जापान में हुआ था इसलिए आपको यहाँ ज्यादातर कैंडल्स के पैटर्न्स के नाम जापानी भाषा में देखने को मिलेंगे | कैंडलस्टिक पैटर्न बहुत टाइप के होते हैं लेकिन यहाँ हम सिर्फ हमारे काम के Candles की चर्चा करेंगे |

i ) दोजी पैटर्न ( Doji Pattern ) -

दोजी पैटर्न में Open Price और close Price लग्भग एक ही level पर बनते हैं, इस कारण से कैंडल बुलिश संकेत दे रही है या बेयरिश ये बताना मुश्किल रहता है इसलिए इसको Indecisive Candle भी बोलते हैं | दिशा की अनिश्चितता होने के कारण ये कैंडल किस जगह और कितने Wick (कैंडल के ऊपर और नीचे की तरफ निकले हुए High और Low के levels ) के साथ बन रही हैं उसको भी देखा जाता है | और उससे इसके Bullish या Bearish होने का अंदाजा लगते हैं |

Doji Pattern

ii ) हरामी पैटर्न ( Harami Pattern ) -

हरामी जापानी शब्द है जिसका मतलब Pregnent Lady होता है | इस पैटर्न में एक बड़ी कैंडल के बाद एक छोटी कैंडल बनती है जो बड़ी कैंडल के बीचोबीच बनती है जिसको देख कर आपको प्रेग्नेंट लेडी का ही ध्यान आएगा | नीचे चित्र में दिखाया गया है |

Harami Pattern

iii ) एंगुलफ़ींग कैंडल पैटर्न ( Engulfing Pattern ) -

ये पैटर्न हरामी पैटर्न की ही तरह होता है, आपको याद रखने लिए आप इसको ऐसे समझ सकते हैं के हरामी में Pregnent Lady Right Side Face करी हुई रहती थी इसमें lady लेफ्ट साइड फेस करी हुई होगी | मतलब स्माल कैंडल बड़ी कैंडल के पहले बनती हैं | नीचे कैंडल का चित्र दिया गया है |

Engulfing Candle




2. Support & Resistance Level -

शेयर या इंडेक्स के चार्ट में जिस जगह से प्राइस एक से अधिक बार पलट जाए ऐसे पॉइंट्स को हमें अपने अध्ययन में लेना चाहिए इसमें नीचे साइड से जिस जगह से प्राइस बाउंस करता हैं उसको सपोर्ट लाइन कहते हैं और ऊपर साइड जिस जगह से पलट कर वापस नीचे जाने लगे उसको Resistance पॉइंट सकते हैं |


Dr Reddy daily chart
Dr Reddy (Daily Chart)

3. Divergence In Chart -

आप सभी ने चार्ट पर नीचे की तरफ किसी न किसी Oscilator इंडिकेटर का इस्तेमाल किया ही होगा जैसे RSI,MACD ये सामान्तया जैसे जैसे प्राइस करता है उसी दिशा में ऊपर नीचे हुआ करते हैं पर कई बार ऐसा देखा गया हैं, स्टॉक में लुके चुपे भी यदि तेजी बन रही हो और प्राइस लेकिन ज्यादा हलचल ना कर रहा हो फिर भी ये इंडिकेटर चलना प्रारम्भ कर देते हैं तब प्राइस और इंडिकेटर की दिशा में अंतर साफ़ दिखाई देने लगता है इसे ही Divergence कहते हैं | Divergence को समझने के लिए नीचे आपको Divergence की CheatSheet दे दी गयी हैं | उसको देखे और याद कर ले ताकि भविष्य में आपको जब भी ऐसा कोई सेटअप चार्ट में दिखे तो आप पहले से तैयार हो |


Divergence CheatCode
Divergence CheatCode


Dr Reddy Daily Chart with Divergence

हमारा जादुई पैटर्न ( Set-Up ) -

चलिए अब आपने इस सेटअप में काम आने वाले सारे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स देख लिए है और आशा हैं आप इसको अच्छे से प्रैक्टिस करके अपने आपको इनको खोजने में माहिर कर लेंगे अब जो हमारा जादुई सेटअप, जो कभी fail नहीं होता किस तरह से काम करता हैं के बारे में बताते हैं |

इस पैटर्न में खास बात ये है के आपको इस बात का ध्यान देना है कि ऊपर बताये तीनो पैटर्न चार्ट में एक साथ बन रहे हो, जब कभी आपको ऐसा एक साथ देखने मिल जाए आप उसमे ट्रेड ले सकते हैं आपको सपोर्ट के कुछ पॉइंट्स नीचे का स्टॉपलॉस डालना होगा और एक बड़ा अच्छा टारगेट की आशा कर सकते हैं |

EX- BankNifty

Jadui pattern in bank nifty
BankNifty Hourly Chart


EX- HeroMoto Corp

नीचे चार्ट में आप देख सकते है, के यहाँ स्टॉक सपोर्ट पर भी है, Divergence भी बन रहा हैं और सपोर्ट पर एंगुलफ़िंग (Engulfing Candle) भी नहीं है | जो इस बात का संकेत दे रहा  हैं कि स्टॉक अब इससे नीचे नहीं जाएगा | लेकिन देखिये शेयर मार्किट में कुछ भी 100% नहीं होता इसलिए स्टॉपलॉस का ध्यान अवश्य रखे और अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह पर ही buy/Sell का decision ले |


is chart me Jadui pattern bana hai
Hero Moto Corp (Daily chart)


देखिये यहाँ मैंने HeroMoto का अभी का चार्ट शेयर किया हैं अब मुझे नहीं के आगे क्या होने वाला है लेकिन हमें अपना स्टॉपलॉस (सपोर्ट से कुछ पॉइंट नीचे ) पता है | HeroMoto कैसा परफॉर्म किया, कैसा चला, आपने कितना मुनाफा कमाया या आपका Stoploss Hit हुआ आप मेरे को कमेंट के द्वारा बताइयेगा | मैं उम्मीद करूंगा कि आपको बड़ा मुनाफा हो |


Read Also - 10 कारण जिसके वजह से आप पैसे नहीं कमा पा रहे  👈


जादुई पैटर्न का निस्कर्ष -

देखिये शेयर बाजार में जादुई कुछ भी नहीं होता ये सब आप बहुत ही अच्छे से जानते हैं, लेकिन हाँ मैंने अपने अनुभव से ये जरुर देखा है कि ये पैटर्न SetUP ज्यादातर वक़्त काम करता हैं | इस सेटअप में आपका स्टॉपलॉस बहुत ही छोटा होता है इसलिए इसको ट्रेड करने में आपको विश्वास भी आता हैं और यदि पैटर्न Fail हो जाए तो आपका Loss भी बहुत छोटा होता है | और जैसा के मैंने ऊपर बताया के किसी भी निवेश का निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार से लेकर ही करे |

आपको क्या लगता है कि चार्ट पैटर्न वास्तव में काम करते है या नहीं ? नीचे कमेंट करके जरुर शेयर करे और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे ब्लॉग Chartanalystji Blogpost को Subscribe करे |

यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ

  1. Nifty me chart ki time frame kya honi chahiye

    जवाब देंहटाएं
  2. सर् स्टॉक स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे निकालते है।प्लीज वो बात दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  3. सर बहुत बहुत धन्यवाद आपके दी गई जानकारी मेरे बहुत काम आने वाली है

    जवाब देंहटाएं