Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैंडल चार्ट को जाने ! कैंडल चार्ट कितने तरह के होते हैं ?

दोस्तों स्टॉक बाजार में शेयर्स का आदान प्रदान बेहद ही कम समय में अलग-अलग प्राइस में होता रहता है, इन्हे आसान तरीके से समझने और देखने के लिए निवेशकों को किसी सामान्य और साधारण तरीके की जरूरत थी। जिसकी पूर्ति चार्ट के माधयम से की गयी।

कैंडल चार्ट कितने तरह के होते हैं ?

शेयर का उतार चढ़ाव दिखाने के लिए कई विशेषज्ञो ने कई तरह के चार्ट प्रस्तुत किये, लेकिन लोगो की सबसे अधिक सराहना कैंडलस्टिक्स चार्ट्स ने बटोरी। इसलिए आप ने हर जगह लोगो को कैंडल्स चार्ट ही शेयर करते और Analyse करते देखा होगा।

कैंडल्स की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण यह भी था, कि कैंडल चार्ट बाकी चार्ट कि तुलना में साधारण सुन्दर और आकर्षक भी था।

क्या होती है कैंडल ?

स्टॉक मार्केट में शेयर या इंडेक्स के प्राइस को दर्शाने के लिए हम विभिन्न तरह की आकृतियों का इस्तेमाल करते हैं। उनमें सबसे प्रचलित है कैंडल चार्ट।

What every candle tells

इसमें प्राइस को उपर दिए चित्र अनुसार चार्ट में दर्शाया जाता है, प्रत्येक कैंडल टाइमफ्रेम के अनुसार शेयर या इंडेक्स का प्राइस की संपूर्ण जानकारी दर्शाती हैं।

हर कैंडल में शेयर या इंडेक्स का ओपन प्राइस, क्लोज प्राइस के साथ उस समय के लो और हाई को भी दर्शाती हैं।

चार्ट का नाम कैंडल क्यों ?

दोस्तो Chadle चार्ट को कैंडल नाम उसकी आकृति के कारण दिया गया था, क्यूंकि जिस प्रकार से एक कैंडल (मोमबत्ती) दिखती है, चार्ट में बनने वाली आकृति भी वैसी ही नजर आती है।

कैंडल के उपर साइड हाई को दर्शाने के लिए पतली लाइन निकली दिखाई जाती है जो मोमबत्ती की बाती के समान दिखती है, इसलिए इसे Wick (बाती) कहते हैं।

कैंडल चार्ट में यह wick Candle के दोनो साइड भी हो सकती है। ऊपर की तरफ ये Wick स्टॉक या इंडेक्स का हाई तथा नीचे की तरफ निकली wick स्टॉक या इंडेक्स का लो दर्शाती है।


कैंडल चार्ट के प्रकार -

कैंडल चार्ट को देखने के नजरिये की बात करे तो कैंडलस्टिक्स चार्ट को मुख्य रूप से तीन तरीको से दर्शाया जाता है।

1) नॉर्मल कैंडल चार्ट
2) Heikanashi कैंडल चार्ट 
3) Hollow Candle चार्ट

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ