Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Identify Early Sign of Market Reversal_HL-LL--HH-HL pattern

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका शेयर बाजार से जुड़े एक और नए पोस्ट में | आज के पोस्ट में हम मार्किट Revearsal के Early Signal को पहचानना सीखेंगे | यदि आप ट्रेडिंग करते हैं और किसी भी स्टॉक को उसके निचले स्तर पर लेने में यक़ीन रखते हैं तो आपको Reserval के संकेतों के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है |

HL-LL--HH-HL Pattern

दोस्तों विश्वास मानिये गिरते हुए  स्टॉक को खरीदना या बढ़ते हुए स्टॉक को बेचना बहुत ही Risky होता है, ऐसा करने ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करना माना जाता है | और सामान्यता हमें बाजार में ये बात सिखाई जाती है कि हमेशा ट्रेंड की दिशा में ही ट्रेड ले पर दोस्तों यदि आप बाजार की नब्ज़ को पढ़ना सीख जाए तो आप ट्रेंड के उल्टे ( यानि  Reversal के दौरान ) ट्रेड करके ढ़ेर सारे पैसे बना सकते हैं |

मार्किट की चाल -

आपने देखा होगा जब कभी भी कोई स्टॉक या इंडेक्स बढ़ता है या तो गिरता है, तो वह सीधा एक दिशा में नहीं बढ़ता/गिरता है | ज्यादातर समय स्टॉक एक विशेष पैटर्न बनाता है जिन्हे हम संछिप्त में LL-LH और HH-HL पैटर्न बोलते हैं |

LL-LH Pattern -

Lower Low & Lower High पैटर्न, यह पैटर्न आपको गिरते हुए स्टॉक में देखने को मिलता है | गिरता हुआ स्टॉक भी टेक्निकल को फॉलो करता हुआ निश्चित तरीके से ही गिरता है ( कोई बड़ी घटना में sudden फॉल भी आते है, यहाँ सामान्य चाल की बात की गयी है )

इस पैटर्न में स्टॉक अपने पुराने हाई को नहीं तोड़ पाता है और उसके पहले से ही Reverse हो जाता है | और गिरते वक़्त स्टॉक हर बार एक नया low level बनाते ही जाता है | जिससे स्टॉक के DownTrend में होने का पता चलता है |


Stock is in Downtrend


HH-HL Pattern

स्टॉक जब भी ऊपर की ओर गति करता है तो वह सामान्यता Higher high Higher Low पैटर्न को बना कर ही गति करता है | यह पैटर्न आपको स्टॉक या इंडेक्स के uptrend में होने के बारे में जानकारी देता है |

इस पैटर्न में स्टॉक या इंडेक्स नए high बनाते जाता है, और ट्रेंड का low अपने पिछले low से हमेशा ऊपर होता 
है | 


Stock in uptrend


Market Reversal क्या होता है ?

मार्किट Reserval को समझना बहुत ही आसान है | Reversal का मतलब होता है उलटफेर | और भी साधारण शब्दों में जहा से स्टॉक या इंडेक्स अपनी चाल बदल के विपरीत दिशा में चल दे | यहाँ स्टॉक या इंडेक्स की शुरुवाती दिशा कोई भी हो सकती हैं यानी स्टॉक लम्बे समय से ऊपर जा रहा हो और अचानक नीचे गिरने लगे इसको भी रेवेर्सल ही कहेंगे और गिरते हुए स्टॉक के पलट के बढ़ने को भी Reserval माना जाता है |

यहाँ नीचे दिए चार्ट में हमने एक गिरते हुए स्टॉक में Reversal को समझाया है |

यहाँ आप ध्यान दे तो आपको देखने को मिलेगा कि स्टॉक HL-LL पैटर्न बनाता गिरता आ रहा है , ऐसी स्तिथी में आपको स्टॉक में सिर्फ sell ट्रेड के बारे में सोचना चाहिए | कुछ समय के और गिरने के बाद स्टॉक अपने HL-LL पैटर्न को चेंज करता है और अपने पिछले high को क्रॉस कर जाता है | इस पॉइंट में आपका स्टॉक downTrend को तोड़ने का प्रयास करता है और दुबारा एक HL देते हुए रिवर्स हो जाता है |

यहाँ आपको स्टॉक ने तेजी के (Reversal के) 2 संकेत दे दिए , पहला ये के स्टॉक ने पिछले हाई को क्रॉस किया और दूसरा यह के स्टॉक का नया लौ पिछले Low से ऊपर का है | स्टॉक अब नीचे जाने को तैयार नहीं है अब स्टॉक ऊपर जाने को तैयार है और अगली बार HH बना कर स्टॉक इस बात पर मुहर लगा देता है | इस तरह से market Reversal की cycle पूरी होती है |



Market reversal early sign

यही Reversal पैटर्न आपको अभी BankNifty के Hourly चार्ट में भी देखने को मिल रहा है, जो संकेत दे रहा है के बैंकनिफ्टी में गिरावट का दौर अब ख़त्म होने को है और नयी तेज़ी शुरू होने वाली है |

Market reversal pattern live example

दोस्तों इसी तरह आप भी मार्किट के शुरुवाती  संकेतो को सीखे और उनके अनुसार ट्रेड करना सीखे | आप जितने चार्ट देखेंगे और जितने बार इस पैटर्न को काम करता देखेंगे आपका विश्वास इस पैटर्न पर और बढ़ता जाएगा और आप निश्चित ही इस reversal पैटर्न से फायदा कमा पाएंगे |

किसी भी निवेश में SL का होना बहुत जरुरी है तो कृप्या SL का ध्यान रखते हुए ही किसी भी  ट्रेड का निर्णय ले |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ