Market in a Tight Range
Index Analysis के इस पार्ट में हम आज 14 Febuary 2021 को चार्ट पर बनने वाले पैटर्न को देखेंगे और ऐसे पैटर्न किस तरह इशारा करते हैं उसका भी अनुमान लगाने का पता करेंगे |
जैसा की हम देख रहे हैं, पिछले 5-6 दिनों से मार्किट एक छोटी सी रेंज में फंसा हुआ है, निफ़्टी में ये रेंज 250 points है और बैंक निफ़्टी में 1000 points की | ऐसा देखा गया है कि मार्किट में ऐसे टाइट रेंज पैटर्न बनने के बाद निश्चय ही एक बड़ा मूव देता है,यदि टाइट रेंज के बाद मार्किट ऊपर की तरफ जाता है तो इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है के इस वक़्त fresh investment चल रही थी और अब Smart Money मार्किट को ऊपर ले जाने के लिए तैयार है | ऐसे में हमें भी अपना फ्रेश इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर देना चाहिए और Smart Money के साथ मिल कर मार्किट की बढ़त का फायदा उठाना चाहिए |
और यदि टाइट रेंज के बाद नीचे जाए तो उसका मतलब होगा कि स्मार्ट मनी मार्किट से प्रॉफिट बुक कर रहे हैं इस वक़्त हमें भी अपनी प्रॉफिट वाली पोजीशन में SL लगा कर तैयार बैठना चाहिए |
निफ़्टी चार्ट (Nifty Chart) -
जैसा की हमे चार्ट में दिख रहा है कि निफ़्टी की 250 points की Range 15000 से 15250 तक की है | अब ये देखने लायक होगा के निफ़्टी किस साइड के लेवल को पहले Break करता है |
Nifty के कुछ IMP level चार्ट में दिखाए हुए है, जिसमे हम निफ़्टी का nearest support 15000 के बाद 14700 को देख पा रहे हैं |
क्युकि निफ़्टी में 250 points की छोटी रेंज बनी है, इसलिए मार्किट अब जिस भी दिशा में जायेगा उस साइड 250 points तक आराम से जा सकता है | ये बताना फ़िलहाल नामुमकिन है कि निफ़्टी एक दिन में ऐसा करेगा या एक से अधिक दिनों में |
![]() |
| Nifty Daily Chart |
बैंक निफ़्टी चार्ट (BankNifty Chart) -
जैसा की हमे चार्ट में दिख रहा है कि बैंक निफ़्टी में 1000 points की Range 35500 से लेकर 36500 तक की है | अब ये देखने लायक होगा के बैंक निफ़्टी किस साइड के लेवल को पहले बड़े वॉल्यूम से तोड़ता है | बजट में सरकार ने बैंको को सपोर्ट करने के लिए कई अच्छे कदम उठाये है ,जिससे बैंको के अच्छे दिन आते हुए दिखाई दे रहे है |
बैंक निफ़्टी के कुछ IMP level -
Upper Range = 36500
Lower Range = 35500
Next support = 34500
Possible Resistance = 37500
Possible Resistance = 37500
![]() |
| Bank Nifty daily Chart |
क्या हो सकती है, बाजार की दिशा -
चलिए हमने अभी कितने points का मूव आ सकता है ये तो अंदाजा लगा लिया अब किस दिशा में आएगा उसका भी अनुमान लगाने की कोशिश करे | ऐसा कहते है कि भारतीय बाज़ार को DII सपोर्ट देते है,और FII market को drive करते है | तो यदि आपको मार्किट की दिशा जाननी हो तो आपका ये जानना बहुत जरुरी है कि FII इस वक़्त क्या कर रहे है |
NSE से प्राप्त data के अनुसार फेब्रुअरी महीने में FII ने भारतीय बाजार में 12 feb तक 19466 करोड़ की खरीददारी की है और इसके सामानांतर DII ने फेब्रुअरी महीने में same तारीख तक 10355 करोड़ की बिकवाली की है | जिससे ये साफ़ समझ आ रहा है कि FII भारतीय बाजारों को लेकर काफी bullish हैं |
आगे क्या करे ? -
FII के आकड़े देख कर हमें तुर्रंत मार्किट में नहीं कूदना है | एक समझदार निवेशक मल्टीप्ल सेटअप को देख कर ही निवेश का फैसला लेता है | मार्किट को रेंज से बाहर निकलने का इंतजार करे और जिस तरफ मार्किट जाए उस दिशा में निवेश करने का फैसला अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह पर ही ले |
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Next Day Move -
15 feb को दोनों ही इंडेक्स ने बहुत ही अच्छा और शानदार मूव दिया, जैसा कि अपन ने अनुमान लगाया था |
निफ़्टी 151 points ऊपर चढ़ कर 15340 के लेवल पर बंद हुआ | और Banknifty 1100 पॉइंट्स ऊपर चढ़ कर 37450 के लेवल पर बंद हुआ |
![]() |
| Before And After Image of BankNifty |
ऐसे ही index और stock एनालिसिस आगे भी देखने के लिए कृपया हमारे ब्लॉग Chartanalystji को subscribe करे | और किसी भीसहायता के लिए आप हमें contact us tab में जाकर हमे contact कर सकते हैं |
यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |
Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.




0 टिप्पणियाँ