Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस अप्रैल शेयर बाजार में fool बनने से बचे

Don't be fool in this april


नमस्कार दोस्तों, आप सोच रहे हैं, कि मैं अप्रैल में Fool न बने ऐसा क्यों बोल रहा हूँ शेयर बाजार का इससे क्या संबंध ! इस पर हम जरुर बात करेंगे पहले आप ये बताये- क्या आप पिछले साल शेयर मार्किट में निवेश करते थे, हाँ-हाँ मैं उसी पिछले साल की बात कर रहा हूँ जिसमे हम लोगो का हाल चीन के कोरोना वायरस से ख़राब था और हमारे बाजारों का इसी वायरस के कारण आयी हुई गिरावट से | जब हमारे भारतीय बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी अपने उच्चतम स्तर से 40% तक गिर गए थे | और स्टॉक्स का तो और भी बुरा हाल था कुछ स्टॉक्स तो 80% तक भी गिर गए थे | उनमे से बहुत से स्टॉक्स तो आज तक रिकवर नहीं कर पाए हैं और वही एक तरफ कुछ अच्छे स्टॉक्स फिर से नए LifeTime High पर पहुंच गए हैं |

Corona Fall 2020 -

दोस्तों आपको याद हैं जब मार्च 2020 में बाज़ार काफी गिरा था ( मैं उस वक़्त की बात कर रहा जब तक बाजार 35-40% गिर चुके थे ) तब आपको किसी भी इंसान से ये सलाह नहीं दी होगी के सारे फंडामेंटल स्टॉक्स इतने सस्ते में मिल रहे हैं आप उनको खरीद लो या तो धीरे धीरे किस्तों में ही लेना शुरू कर दो या तो SIP की मासिक राशि ही बढ़ा दो | दोस्तों जरा याद तो करिये कि किसी ने भी आपको कहा था क्या ? आपने याद कर लिया होगा और आपका जवाब निश्चित ही यही होगा की किसी ने नहीं कहा | उस वक़्त सब second Fall, second Wave की बाते कर कर के हमें डराते बस रहे और हम लोगो ने भी उन गधों की बातो को गंभीरता से ले कर कली निवेश नहीं किया | दोस्तों अब आप ये सोचिये उस वक़्त आपने निवेश किया होता तो आज आपको कितना मुनाफा होता !

चलिए मैं आपको कुछ आंकड़े बताता हूं, कोरोना फॉल के वक़्त हमारे निफ़्टी का Low प्राइस 7511 था और अभी का निफ़्टी का Recent High 15431 हैं मतलब हमारा निफ़्टी पिछले 1 साल में 105% के शानदार Returns दे चूका हैं | और हम लोग इसका फायदा भी नहीं उठा सके | यदि आप एक इन्वेस्टर हैं तो सोचिये ये कितने शर्म की बात हैं कि आपके पसंद के शेयर्स इतने सस्ते होने के बाद भी आपने नहीं लिए | दोस्तों हमसे उस वक़्त तो बहुत बड़ी गलती हो गयी कि हमने  खरीददारी नहीं की | पर दोस्तों अब हमें अपनी पुरानी गलतियों को दुबारा नहीं दोहराना चाहिए | और मार्किट के हर गिरावट में अच्छे स्टॉक्स खरीदने के मौके तलासते रहने चाहिए | अभी फिर से निफ़्टी में एक छोटा सा 8% का फॉल आया हैं और लोगो का फिर से वही पुराना Corona Second Wave, Third Wave का गाना शुरू कर दिया | दोस्तों कभी भी बाजार एक ही कारण से दो बार नहीं गिरता हैं इस बात का हमेशा ध्यान रखना चलिए फिर भी अपन टेक्निकल एनालिसिस के जरिये देखते हैं के हमारे बाजार में क्या वाकई में कमजोरी है या नहीं, गिर सकते हैं तो कितना गिरेंगे और Nifty के इम्पोर्टेन्ट लेवल्स कौन से हैं |


Nifty Technical Analysis -

यहां आपको Nifty ka Daily का चार्ट दिखाया गया है । इस चार्ट में आपको कई सारे निफ्टी के इंपोर्टेंट लेवल भी दिखाए गए हैं । सारे लेवल्स पर आपकी खास नजर होना चाहिए | निफ़्टी CMP 14834, अपने सबसे करीबी से सिर्फ 135 पॉइंट्स ऊपर है लग्भग 1%. निफ़्टी यदि अपना सबसे करीबी सपोर्ट 14700 को तोड़ देता है तो अब निफ़्टी अपने अगले सपोर्ट 14250 तक गिर सकता है जो कि अभी cmp से 4% दूर है | और यदि धोख़े से भी निफ़्टी इसके नीचे आया तो सबसे मजबूत सपोर्ट 13750 पर आ जाएगा जो लग्भग 8% दूर है |


Nifty का डेली चार्ट पर एनालिसिस


ऊपर की तरफ Nifty को पहला सबसे करीबी Resistance 15000 है, जिससे निफ़्टी सिर्फ 1.5% दूर है | और मेजर रेजिस्टेंस 15350 हैं | देखते हैं बाजार कब फिर से अपने LifeTime high को पार कर पाता है | 14700 का लेवल जब तक सलामत है आपको डरने की कोई भी जरूरत नहीं है |



BankNifty Technical Analysis -

निफ़्टी की तुलना में बैंक निफ़्टी में ज्यादा कमजोरी है, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बिज़नेस लोन अब फिर से ख़तरा बन गए है, बाजार भी इसी गम्भीरता से जूझ रहा है | BankNifty के इम्पोर्टेन्ट लेवल्स इस प्रकार हैं | सबसे करीबी सपोर्ट जिसपर फिलहाल बार-बार ठहर रहा है वो 36650 से 36300 का जोन है | यदि BankNifty इसके नीचे गिरता है तो इसका अगला सपोर्ट 30950 होगा | जो फिलहाल CMP से 4.8% दूर है | और वैसे तो इसके नीचे बाजार को नहीं गिरना चाहिए लेकिन फिर भी यदि बड़ी गिरावट आती है तो banknifty हमें इसके बाद के अगले सपोर्ट लेवल 29700 पर भी दिख सकता है | फिलहाल ये सपोर्ट लेवल cmp से 8.5% दूर है |


बैंक निफ्टी डेली चार्ट टेक्नियल एनालिसिस

बैंक निफ़्टी को ऊपर जाने के लिए सबसे पहले 34000 के बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना होगा उसके क्रॉस करने के बाद बैंक निफ़्टी 34700-800 पर आपको दिखेगा |


निष्कर्ष (Conclusion) -

हमारे प्यारे अनिल सिंघवी जी की एक फेमस लाइन है "इंसान हो या मार्किट आख़िर में जाना उसको ऊपर ही है" बस दोस्तों अनिल जी के इन्ही शब्दों को याद रखो और मार्किट के हर 7-10% गिरावट में थोड़ा-थोड़ा करके निवेश अच्छे फंडामेंटल स्टॉक्स में निवेश करते रहो | SIP आपको कभी भी बंद नहीं करना है मार्किट में जब-जब उच्चतम स्तर से 10% से ज्यादा गिरावट आने पर अपने SIP Amount को बड़ा के DIP का भरपूर फायदा उठाये | 


जैसा कि मैंने पहले भी बताया दोस्तों आपको मार्केट में आने वाली हर बड़ी गिरावट का भरपुर फायदा उठाना है।आप अपने पसंदीदा स्टॉक्स की लिस्ट के साथ तैयार रहे और जब-जब बाजार की गिरावट में मौका मिले जहां आपको अपने पसंदीदा शेयर सस्ते दामों में मिले उनको Accumulate करते जाए, यही भविष्य में आपको ये बड़ा धन संग्रह में मदद करेंगे। इस पोस्ट को पढने के बाद आप बाजार में आने वाले मौको का सही फायदा उठा पाएंगे 
ऐसा हमें उम्मीद है चलिए इसी आशा के साथ इस पोस्ट को अब अंत करते है | आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताये और अपने सुझाव हमें जरूर भेजे |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ