Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या मेटल सेक्टर फिर से भागेगा ?

Will Metal Sector Run Again


नमस्कार दोस्तों, बहुत दिनों के लम्बे इंतजार के बाद हम फिर से वापस आ गए हैं, आप तक मार्किट से जुडी जानकारी और बेहतरीन एनालिसिस के साथ | दोस्तों आपको याद होगा पिछले एक साल में Metal सेक्टर से लोगो ने बहुत पैसा बनाया है, मेटल्स सेक्टर्स के शेयर्स से कई लोगो के पोर्टफोलियो हरे हो गए तो कई लोगो ने ढेर सारे पैसे बना लिए और कई लोग ऐसे भी रह गए जो सिर्फ मेटल्स की तेजी देखते ही रह गए और DIP में BUY करने का wait ही करते रह गए |

चलिए सबसे पहले आपको हम नीचे दिए ग्राफ से मेटल्स की तेजी को देखा देते हैं | पिछले एक साल में सेक्टर ने 160% के शानदार Returns दिए हैं जबकि इसी दौरान निफ़्टी ने सिर्फ 56% के Returns दिए हैं | मेटल्स में सबसे ज्यादा 959.80% रिटर्न्स के साथ AdaniEnt सबसे आगे हैं और सिर्फ एक स्टॉक APLApollo (-15%) के साथ सबसे पीछे है |


365 days Retuns



क्या Metal Sector फिर से भागेगा ?

यदि आपने मेटल्स की इस तेजी से फायदा नहीं उठाया तो आप निश्चित ही सोच रहे होंगे कि जो हो गया सो हो गया अब हमें क्या, अब हम इसकी बाते क्यों कर रहे | दोस्तों शेयर मार्किट में सारे स्टॉक्स एक cycle (चक्र) में काम करते है | यहाँ पैसा एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में rotate होता रहता है | लेकिन दोस्तों आप इस बात से ये मत सोच लेना कि मेटल में इतना move आ चूका तो इसका rotation पूरा हुआ | दोस्तों टेक्नीकल्स की माने तो अभी भी इस सेक्टर में बहुत ही तेजी की उम्मीद की जा सकती हैं | अभी तक आपने जितनी तेजी देखी हैं बाजार फिर से ऐसी ही तेजी दिखाने फिर से तैयार हो रहा है, बस अब आपको सही समय का इंतजार करके इस तेजी का आनंद लेना है | 

कौन से मेटल शेयर्स खरीदे ?

दोस्तों इस आने वाली  तेजी में कौन सा शेयर्स लेना है इसका फैसला तो आपको स्वं लेना होगा, हम यहाँ चार्ट्स पर कौन सा शेयर्स टेक्नीकल्स चार्ट पर कैसा दिख रहा और उसके target कहा तक के हो सकते हैं उसको जल्दी से चार्ट्स के माध्यम से बता देते हैं |

आइये सबसे पहले Nifty Metal Index के चार्ट पर important लेवल्स देखते हैं | उसके बाद हम सारे मेटल्स स्टॉक्स के चार्ट भी देख लेंगे |


NIftymetal chart


जैसा कि हम चार्ट में देख रहे हैं metal index में लास्ट 5000 के लेवल्स पर बहुत ही अच्छी volume के साथ  ख़रीददारी हुई थी और इसी स्तर से Index एक बार support भी ले चूका है, अब यहाँ ये देखना महत्वपूर्ण हैं index अपने Recent High levels 5500 को क्रॉस कर पाता है या नहीं | Metals में नयी तेज़ी 5500 लेवल्स के बाद ही देखी जाएगी |

AdaniEnt

दोस्तों  यदि आप लोग शेयर बाजार में एक्टिव रहते हैं तो आपने देखा ही होगा , कि अडानी के शेयर में बीते दिनों में बहुत ही ज्यादा तेजी देखी गयी है | ये शेयर्स क्या वास्तव में इतनी तेज़ी के योग्य थे ! हम आशा करते ये सवाल का जवाब आप स्वं देने में समर्थ होंगे | इसलिए यहाँ भी ये शेयर कितना और भागेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल हैं | लेकिन फिर भी हम इस शेयर के कुछ important लेवल्स आपको चार्ट में देखा रहे हैं |


Monthly chart of adanient


AdaniEnt का सबसे करीबी सपोर्ट level 1580 का हैं और इसके बाद 1300 पर strong सपोर्ट देखा जा सकता है | 

SAIL

SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) में आपको बहुत ही प्यारा सा चार्ट देखने को मिल रहा है, इस शेयर का monthly चार्ट daily और weekly चार्ट से ज़्यादा प्यारा है और लेवल्स  बहुत ही क्लियर नहीं इसलिए यहाँ हम भी आपको Monthly चार्ट show कर रहे हैं |

Steel authority of india ltd


SAIL में cmp पर buying की जा सकती हैं, Daily चार्ट में 130 पर एक छोटा सा रेजिस्टेंस है उसके बाद Sail में  तेज़ी की उम्मीद की जा सकती हैं | SL आपको चार्ट में दिखाया गया है |

Sail का technical चार्ट आपको Chartanalystji टेलीग्राम चैनल में भी  शेयर किया गया था, यदि आप टेलीग्राम का हिस्सा नहीं है तो आज ही Chartanalystji को टेलीग्राम में ज्वाइन करे |

JSWSteel


Jsw steel technical chart


JSWSteel में आपको Triangle पैटर्न बनता दिख रहा होगा, JSW स्टील में नयी तेजी इस पैटर्न के बाद देखी जा सकती हैं | यदि आप इस स्टॉक को ट्रेड करना चाहते हैं तो पैटर्न पर नज़र रखे |

TataSteel


TataSteel technical chart


ये चार्ट कोई खास सा नहीं लग रहा, शेयर छोटे से Rectangular Box में फ़सा हुआ है, बॉक्स से जिस साइड भी निकले उस दिशा में ट्रैड लिया जा सकता है |

JindalSteel


Daily chart of jindal steel


TataSteel की ही तरह का same Pattern jindalSteel का भी है | Rectangle पैटर्न पर नजरे रखे और दिशा अनुरूप ट्रेड लिया जा सकता है |

Hindalco 


Technical chart of HIndalco


Vedanta


Monthly chart of Vedanta vedl


Vedanta में आपको बहुत अच्छा चार्ट देखने को मिल रहा है, 296 Recent Resistance वेदांता को परेशान कर रहा है यदि वेदांता अपने इस रेजिस्टेंस को क्रॉस कर जाता है तो आपको इस स्टॉक में एक नयी तेज़ी देखने को मिल है |

Coal India

closing 163 is imp


कोल इंडिया का चार्ट अपने निचले लेवल्स में धीरे-धीरे acumulation करते हुए ऊपर बढ़ रहा है, वर्तमान में हमें कोल इंडिया का शेयर Rectangle Pattern को break करता हुआ दिख रहा है | Rectangular pattern के बाद 163 पर coal india को एक छोटा सा Resistance है, उस resistance के बाद कोल् इंडिया जल्द ही 200+ होने का potential रखता है |

निष्कर्ष -

मेटल्स इंडेक्स और सारे शेयर्स का चार्ट देखने में ऐसा लग रहा है कि मेटल शेयर्स में दुबारा तेज़ी से पहले accumulation चल रहा है | यदि NiftyMetal Index 5500 के ऊपर निकलता है तो यक़ीन मानिये हमें मेटल्स में दुबारा चमक देखने को मिलेगी |

किसी भी निवेश में SL का होना बहुत जरुरी है तो कृप्या SL का ध्यान रखते हुए ही किसी भी  ट्रेड का निर्णय ले | 


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ