Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाजार में आगे क्या करे ? Breakout कब होगा ?

बाजार में आगे क्या करे ?


नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के नए ब्लॉग में | आज के ब्लॉग में हम मार्किट की अगली चाल क्या हो सकती हैं , बाजार किस दिशा में चल सकता हैं, और इतने दिनों से बाजार रेंज में क्यों फंसा हैं इन सब विषयो पर चर्चा करेंगे | दोस्तों आप यक़ीन नहीं मानेगे पर वर्तमान में शेयर बाजार में एक्टिव हर व्यक्ति इन्ही सवालों की तलाह में बैठे हुए हैं | आइये आज उन सब की भी चिंता का समाधान किया जाए |

Nifty Chart -

आइये सबसे पहले शेयर बाजार के सबसे महत्पूर्ण इंडेक्स निफ़्टी का चार्ट देखा जाए कि वर्त्तमान समय में निफ़्टी की चाल कैसी रही है |

Nifty daily chart

जैसा कि आप यहाँ चार्ट में देख रहे हैं, निफ़्टी पिछले लगभग 50 दिनों से 15500 से 15900 के बीच सिर्फ़ 400 पॉइंटस के बीच में फंसा हुआ है | यहाँ आपको ये भी जानना चाहिए कि 400 पॉइंट्स की रेंज निफ़्टी के 4% move से भी छोटी रेंज है | फिर भी बाजार इतनी सी रेंज में लगभग 2 महीने बिता चूका है |

निफ़्टी की छोटी रेंज से अभिप्राय -

दोस्तों प्रायः ऐसा माना जाता है कि शेयर बाजार में कोई स्टॉक या इंडेक्स जितना ज्यादा समय किसी छोटी रेंज में बिताता है, स्टॉक में उसी अनुसार का Breakout अथवा BreakDown move आता है | यानि सरल शब्दों में जितने जितने पॉइंट्स की रेंज में accumulation चल रही होती है ब्रेकआउट भी उसी रेंज का हो सकता है | 

उदाहरण के लिए आप निफ़्टी को ही देख सकते हैं - जिस तरह से निफ़्टी 400 पॉइंट्स की रेंज में फंसा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब भी निफ़्टी breakOut या BreakDown करेगा शुरुवाती दिनों में 400 पॉइंट्स का ही Move देगा | उसके बाद की दिशा ब्रेकआउट के बाद बनने वाले पैटर्न पर निर्भर करती है |

निफ़्टी में आगे क्या करे ?

दोस्तों वैसे ये तो पूछने की बात होनी नहीं चाहिए, फिर भी आपको यदि confusion है कि निफ़्टी की आगे की चाल क्या होगी तो आप वर्तमान समय के चार्ट को Zoom करके लास्ट की कुछ कैंडल्स देखिये |

Nifty Zoomed chart

यहाँ गौर करने वाली कुछ बाते -

⚫ पिछले 50 दिनों से निफ़्टी 400 पॉइंट्स की रेंज में घूम रहा, हमेशा तो यही रहेगा नहीं और इतने दिनों से इस रेंज में रहते हुए बाजार Time Corrrection already दिखा चूका है, तो अब price correction के chance कम ही बचे |  

⚫ निफ़्टी के Daily चार्ट आपको सपोर्ट पर बार बार supporting और बुलिश कैंडल देखने को मिल रही हैं जो निफ़्टी की मजबूती का संकेत देती है |

⚫ निफ़्टी का अभी की सबसे नयी कैंडल एक Doji कैंडल है, जो इंडेक्स में अनिश्चितता को दर्शाति है, कई बार doji candle को reversal का संकेत भी माना जाता है, यदि ऐसा होता है तो Nifty यहाँ से फिर से तरफ की यात्रा शुरू कर सकता है |

⚫ यदि हम निफ़्टी में कमजोरी की बाते करे तो निफ़्टी अपने 15450 लेवल के नीचे कमज़ोर हो जाएगा | इन लेवल को आप जरूर से याद रखे |

BreakOut कब और कहा तक होगा ?

देखिये ब्रेकआउट कब होगा इसके बारे में तो कोई भी नहीं बता सकता है, लेकिन जैसे ही निफ़्टी अपने daily chart में 15900 के ऊपर निकलेगा उसे ही ब्रेकआउट Day माना जाएगा, और जैसा कि हमने ऊपर भी जाना ब्रेकआउट के बाद निफ़्टी अगले 400 पॉइंट्स का  move दे सकता है तो इसी अनुसार हमारा निफ़्टी में BO के बाद का पहला target 16300 (15900+400) होगा |

Banknifty Chart -

Banknifty daily chart

Chart में आपको Banknifty अपने Trendline पर सपोर्ट लेता दिख रहा है,और Trendline पर Banknifty के द्वारा बनी Hammer कैंडल banknifty के bullish structure की ओर इशारा करती नज़र आ रही है | तो आप दोनों ही इंडेक्स को जब तक अपने major सपोर्ट ब्रेक ना करे बुलिश ही समझ कर ट्रेड करे और अनावश्यक Short (बिक्री के सौदे ) न बनाये |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है|

 Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ