दोस्तो आप सभी को बहुत बहुत बधाई, आज हमारा सेंसेक्स 60000 के लेवल को भी पार कर चुका है। आज 24 sep 2021, शुक्रवार को अच्छे ग्लोबल संकेतो के साथ ही सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने अपने 60000 के लेवल को Touch किया और एक नया इतिहास बना दिया है।
यहां आपका ये जानना भी जरूरी है, सेंसेक्स 24 मार्च 2020 में 25638 पर था , जो कि अब सिर्फ 18 महीने में 60000 (60333) लेवल पर आ गया है। यानि मात्र 18 माह में 144% के शानदार रिटर्न |
तेजी के पीछे जिम्मेदार कौन ?
जैसा के आप जानते ही है कि Sensex शीर्ष ३० कंपनियों के समूह से बना हुआ है, ये ही कंपनियां सेंसेक्स के उतार चढाव के लिए ज़िम्मेदार रहती हैं |
नीचे तालिका में 24 March 2020 (corona Fall ) के क्लोजिंग प्राइस से आज 24 SEP के Closing Price की तुलना करके Return निकाले गए हैं |
इस तालिका के अनुसार आपको दिख रहा होगा कि इस तेजी में बजाज ग्रुप का काफी योगदान रहा है | लेकिन यहाँ आपको Stock Specific Returns दिखाए गए हैं,केवल इनके ही सेंसेक्स इतना उछाल दिया ऐसा कहना उचित नहीं होगा , आपको पता होगा किसी भी इंडेक्स में स्टॉक्स का weightage भी मायने रखता हैं अब यदि हम स्टॉक्स weightage के अनुसार कहे तो Reliance , और HDFC ग्रुप भी सेंसेक्स के 60000 के पीछे ज़िम्मेदार हैं | Weightage अधिक होने के कारण ये स्टॉक भले ही कम चलते दिखे लेकिन इनके चलने से Index तेज़ी से बढ़ते हैं |
Sensex के आगे की चाल -
मार्किट के यू एक तरफ़ा दौड़ने से सारे analyst 2 मत होते दिख रहे, कुछ तो आज भी मार्केट कि इस तेज़ी को सिर्फ छलावा मान कर निफ़्टी 6000 के Target दे रहे हैं तो कुछ निफ़्टी में अभी भी BullRun की शुरुवात मान रहे हैं और दिसंबर से पहले निफ़्टी को 20000 के ऊपर होने की उम्मीद जता रहे हैं |
नीचे चार्ट के माध्यम से हम भी अपने ज्ञान अनुरूप सेंसेक्स के next level का अनुमान लगाने का प्रयास कर रहे हैं |
0 टिप्पणियाँ