Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Power sector ने पावर दिखाया आज_29 0ct 2021

29 oct 2021 after market report


आज के बाजार की शुरुवात भी कल की तरह ही भयानक तरीके से हुई, जिसने इंवेस्टर को डरा दिया।

▪️शुरुवात से ही निफ्टी 1% नीचे और BankNifty 1.5% नीचे खुले।

▪️लगभग 40 मिनिट इन्ही स्तर पर रहने के बाद दोनो इंडेक्स में थोड़ी buying start हुई।

▪️यहां ये बात पॉजिटिव रही कि इतने पैनिक के बाद भी दोनो इंडेक्स में अपने कल के low levels का मान रखा और पूरा दिन उसके उपर ही ट्रेड करते रहे।

▪️आज बुधवार के दिन, एक्सपायरी के ठीक एक दिन पहले इस तरह की volatility Market में होना आम बात सी हो गई हैं। 

▪️और यहां आपको ये भी जानना चाहिए कल केवल weekly expiry hi नही इस septemper month ki Monthly Expiry भी हैं ।

▪️निफ्टी कल की क्लोजिंग प्राइस 17748 से 37 अंक नीचे 17711 में बंद हुआ।

▪️और BankNifty कल की क्लोजिंग प्राइस 37945 से 202 अंक नीचे 37743 में बंद हुआ।


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

कल ही की तरह आज भी Oil marketing aur power sector की कंपनियों ने तेजी बरकरार रही आई। जिसमे कोल इंडिया 10%, Oil India 9%, Tata Power 8.5% तेज रहा। जिसके कारण S&P Power इंडेक्स आज 3.5% उपर बंद हुआ।

Power Index के बाद तेजी वाले सेक्टर की लिस्ट में आज PSU Bank इंडेक्स 2.7% Up रहा जिसमे SBI और PNB का योगदान रहा । इसके निफ्टी मेटल 2.5% Up में बंद हुआ।


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

कल ही की तरह आज की मंदी में  BankNifty का योगदान रहा, उसके बाद FMCG shares भी 0.50% तक नीचे ही रहे।

जहां एक तरफ सरकारी बैंक तेज होते जा रहे थे, वही दूसरी तरफ प्राइवेट बैंकों में गिरावट ही देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक 1.3% नीचे, कोटक बैंक 1.8% नीचे और Icici bank 1% तक नीचे रहे।


गिरावट का कारण -

▪️वैसे तो आज बाजार में कोई खास बड़े कारण नही थे। लेकिन बाजार फिर भी लाल निशान में ही बंद हुए।

▪️बढ़ते क्रूड ऑयल प्राइसेज भारतीय इकोनॉमी के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं।

▪️आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड की लिस्टिंग न्यूज का दवाब HDFC AMC और CAM जैसे शेयर्स में देखने को मिला।



Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ