आज दिन 30 sep, Weekly और Monthly Expiry का दिन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। आज बाजार ने ट्रेडर के बहुत स्टॉपलॉस खाए।
- आज लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
- निफ्टी कल की क्लोजिंग प्राइस 17711 से 93 पॉइंट्स नीचे 17618 पर बंद हुआ।
- वही Banknifty भी कल क्लोजिंग प्राइस 37743 से 318 प्वाइंट नीचे गिर कर 37425 पर बंद हुआ।
- निफ्टी ने पिछले 2 दिनों के Low price 17585 का आज भी मान रखा और इसको आज भी नही तोड़ा ।
- वही Banknifty ने भी अपने Recent low 37315 के नीचे एक भी बार नही गया। आज BN का low price 37354 रहा।

आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -
आज लगभग 1.5% की तेजी Reality Sector में देखने को मिली । उसके बाद निफ्टी में फार्मा सेक्टर मार्केट को सहारा देने की कोशिश करते हुए दिखे।
आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -
मेटल सेक्टर 1% गिरावट के साथ गिरने में अग्रणी दिखाई दिए और बैंकिग शेयर्स ने भी इस गिरावट को बढ़ने का सहारा दिया। आज Axis, SBI, ICICI bank, Kotak bank क्रमश 2%, 1.5%, 1.2%, 1.2% down रहे।
0 टिप्पणियाँ