Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2 बड़े ब्रेकआउट स्टॉक्स_40%+ मुनाफा कमाए

2 बड़े ब्रेकआउट स्टॉक्स


नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में निफ़्टी और बैंकनिफ्टी के चार्ट्स को देखा| जिससे ये तो हमें समझ आ गया है कि दोनों ही Index BreakOut करके आगे rally करने तैयार हो चुके हैं | अब दोस्तों हम इस Rally का किस तरफ से लाभ उठा सकते हैं यह हमें देखना है| 

दोस्तों मैंने यहाँ मेरी तरफ से कुछ अच्छे BreakOut stocks शेयर किये हैं, जो मेरे अनुसार अच्छा Return, कम समय में देने में सक्षम हैं| दोस्तों आप भी इस स्टॉक्स को अपनी WatchList में add कर सकते हैं और अपनी एनालिसिस अनुसार ट्रेड कर सकते हैं |



Borosil Limited -

यह कंपनी मिटटी के बर्तनों के उत्पादों के निर्माण और बोन चाइना डाइनिंग के व्यवसाय के साथ Glass उद्योग से भी जुडी कंपनी हैं | Borosil कंपनी 3151 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी हैं जिसके शेयर का वर्तमान दाम 276 रु है| कंपनी की सबसे अच्छी बात प्रोमोटर की 70% हिस्सेदारी है जो निवेश में भरोसा जगाती है |



Earn 40% In Borosil ltd


दोस्तों जैसा कि आप ऊपर दिखाए चार्ट में देख पा रहे है, बोरोसिल ने यहाँ Ascending Triangle Breakout दिया है, यह BreakOut भी छोटा ब्रेकआउट नहीं था, बोरोसिल Ltd ने 20% move के साथ रेंज को तोड़ा है | जिससे स्टॉक की Bullishness का अंदाजा लगाया जा सकता है |

  • Borosil का CMP- 276 का है |
  • यदि किसी गिरावट में यह स्टॉक 245-255 की रेंज में मिलता है तो यह लेने योग्य शेयर है |
  • 217-220 की रेंज से स्टॉक ने सपोर्ट ले कर चलना प्रारम्भ किया था, इसलिए इस लेवल का बने रहना जरुरी है |
  • कभी स्टॉक इसके नीचे जाता है तो स्टॉक का ब्रेकआउट Fail माना जाएगा |
  • इसलिए 220 के लगभग का SL लगाया जा सकता है |
  • Stock बहुत ही अच्छे पैटर्न से ब्रेकआउट कर रहा है, जिससे इसके लिए Target Open रखना चाहिए लेकिन फिर भी आप अंको में 340 तक के level को टारगेट मान कर ट्रेड ले सकते हैं |


Chalet Hotels -

जैसा कि नाम से ही ज्ञात है, स्टॉक होटल बिज़नेस है | दोस्तों आपको जानकारी है, कोरोना का कहर अब देश से ख़त्म ही हो चूका है और लोगो का जीवन भी अब सामान्य दिनचर्या की तरह चलने लगा है | कोरोना काल में लोगो की कम आवाजाही और Govt द्वारा लगाए Lockdown के कारण होटल इंडस्ट्री को काफी losses सहन करना पड़ा था लेकिन अब कोरोना काल के खत्म होने से एक बार फिर से इस इंडस्ट्री में जान फिर से लौट आयी हैं |इसी का असर अब इन इंडस्ट्री से सम्बंधित शेयर चार्ट में भी दिखने लगा है |


Chalet Hotel can give you 40% gain


  • Chalet Hotel का CMP -253 रु का है |
  • स्टॉक ने ब्रेकआउट 213रु में दिया था, जो इसका Best Buying Zone भी था |
  • दोस्तों हमने इस स्टॉक को खोजने में थोड़ी देर कर दी हैं क्युकि स्टॉक ब्रेकआउट लेवल से 20% यात्रा कर चूका है |
  • लेकिन अभी भी स्टॉक को और भी लम्बी यात्रा करनी बाकी हैं | और यदि किसी DIP में स्टॉक 220-230 की रेंज में मिले तो निवेश करा जा सकता है |
  • Chalet होटल में हमें पहला Target 290 और दूसरा 350 पर दिख रहा है |
  • ऊपरी रेंज में निवेश करने से अब SL (180) काफी बड़ा हो गया है, इस लिए सोच समझ कर ही उचित quantity में निवेश करे |


दोस्तों यदि आपको किसी में चार्ट की क्लियर Image नहीं दिख पा रही हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और आप पोस्ट से सम्बंधित चार्ट हमारे Telegram Group Chartanalystji से भी प्राप्त कर सकते हैं |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ