Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

SBI सहित अन्य सरकारी बैंको में लगी आग

PSU BAnks on fire_after market report 12 oct 2021


12 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, सबसे पहले आपको बता दे वास्तव में कही किसी भी बैंक में आग नहीं लगी है, आग सरकारी बैंकों के शेयर्स में लगी हुई हैं | आज के दिन SBI, Canara, Indian बैंक समेत कई सरकारी बैंक के स्टॉक ने उम्मीद से बढ़ कर प्रदर्शन किया |

  • आज बाजार की शुरुवात कल की ही तरह शांत रही और निफ़्टी और बैंकनिफ्टी दोनों ही थोड़े से Down मूव के साथ खुले |
  • Nifty ने आज दूसरी बार 18000 के लेवल को Touch किया, लेकिन आज की 18000 के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं हुआ |
  • बैंकनिफ्टी ने निफ़्टी से अच्छा प्रदर्शन किया, आज BankNifty के sentiment को Bullish बनाने का श्रेय निश्चय ही सरकारी बैंक ने छीना |
  • निफ़्टी 17922 पर open हुआ और शाम बाजार बंद होने तक 46 अंको के उछाल के साथ 17991 पर बंद हुए |
  • BankNifty अपने बीते दिन close से 227 अंको के उछाल के साथ 38521 पर बंद हुए |


तेज़ी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

जैसा की हमने बताया आज तेज़ी का पूरा श्रेय सरकारी बैंको ने लूटा, जिसके कारण PSU बैंक Index स्वं 3% तक ऊपर रहने में सफल रहे | निफ़्टी स्टॉक्स में Titan ने अच्छा परफॉर्म कर Top परफ़ॉर्मर बना, और लग्भग 6% की तेजी में बंद हुए | आज कंस्यूमर गुड सेक्टर ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया |


Top gainers In nifty today 12 oct


गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

कल की ही तरह आज भी निफ़्टी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट IT स्टॉक्स में ही देखने को मिली | आज Hcl Tech में लग्भग 4% की बड़ी गिरावट रही | और TCS infosys शेयर्स में भी आज भी profit booking चालु रही | आपको बता दे Infosys के रिजल्ट इसी हफ्ते आने को हैं |


उछाल के कारण और खबरें -

  • सरकारी बैंको में बानी शानदार तेज़ी |
  • Indian बैंक और Canara बैंक में बड़ी उछाल और शेयर्स क्रमशः 10.50% और 5.86% ऊपर बंद |
  • दोनों ही इंडेक्स बड़े ब्रेकआउट को तैयार |
  • उछाल के लिए आज कोई खास खबरें और कारण नहीं थे, Corporate Result के पहले स्टॉक्स में हलचल बढ़ना स्वाभाविक हैं |


निफ़्टी और बैंकनिफ्टी Index Chart -

120Min के चार्ट में दोनों ही इंडेक्स अब अपने ब्रेकआउट लेवल के ऊपर है | अब दोनों ही इंडेक्स में आगे का मूव और भी देखने लायक होगा | Technicals के आधार पर हमें निफ़्टी जल्द ही 18150 के ऊपर और बैंकनिफ्टी 38900 के ऊपर देखने को मिल सकते हैं |


Hourly Chart of nifty 12 oct





Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ