Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या बैंक निफ़्टी 30500 तक गिरेगा ?

Kya BankNIfty will crash


नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप देख रहे होंगे विदेशी निवेशक यानी FIIs की selling की वजह से हमारे भारतीय बाज़ार में बहुत दिनों से गिरावट बनी हुई हैं ये गिरावट कब तक रहेगी, और इंडेक्स कहा तक गिर सकता है, कहा से बैंकनिफ्टी को सपोर्ट मिल सकता है आइए आज इसकी एनालिसिस करते हैं|


Banknifty daily chart


यहाँ आप बैंकनिफ्टी का daily चार्ट देख रहे हैं यहाँ आपको डेली चार्ट पर करीबी सपोर्ट और रेजिस्टेंस दिखाए गए हैं | बैंकनिफ्टी  का अभी वर्तमान में सबसे करीबी सपोर्ट लेवल 35300 दिख रहा है,  BankNifty का अगला स्ट्रॉन्ग सपोर्ट हमें 34000 पर दिख रहा है|


क्या बैंकनिफ़्टी 30500 तक गिरेगा ?

यदि आप भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बैंकनिफ्टी के 30500  तक गिरने वाली बात अवश्य सुनी होगी, आइये आज इसको भी देखे,कि क्यों लोग banknifty के लिए वर्तमान  स्तर से लगभग 15% नीचे के टारगेट क्यों और क्या देख कर दे रहे हैं|

बैंक निफ़्टी में बन रहा है ख़तरनाक पैटर्न -

देखिये सबसे पहले आप इस बात तो जान ले मार्किट में सामान्य लोगो को डरा के व्यापार करना कोई नयी बात नहीं है| ऐसा शेयर बाजार में हमेशा से होता आया है| लोग हमेशा ही अपनी एनालिसिस को सर्वश्रेस्ट बताने और ख्याति पाने के लिए ऐसे ही बड़े-बड़े टार्गेट्स देते आये हैं और ऐसा आगे भी होता ही रहेगा| इसलिए समझदार निवेशक और ट्रेडर वही है जो अपनी समझदारी अनुरूप बाजार में ट्रेड करे और हमेशा स्टॉपलॉस का पालन कर ट्रेड लेवे |


Bearish Flag Pattern in BankNifty


दोस्तों बैंकनिफ्टी के 30500 का टारगेट daily चार्ट में बन रहे Bearish Flag के कारण बन रहा है, पर क्या बैंकनिफ्टी अगले ही दिन सीधा 15% नीचे खुलेगा यदि आप ऐसा सोच कर डर रहे हैं तो दोस्तों ऐसा होने की उम्मीद वर्तमान समय में बहुत कम ही है |

जैसा ही हमें चार्ट में दिख रहा है बैंकनिफ्टी ने अपने Bearish फ्लैग पैटर्न से BreakDown दे दिया है और फ्लैग पैटर्न का अंतिम टारगेट 30500 है, दोस्तों किसी सामान्य स्टॉक में हम एक बार मान भी सकते हैं कि कोई स्टॉक 15% तक गिर जाए लेकिन बिना किसी बड़ी नेगेटिव न्यूज़ के बैंकनिफ्टी का अचानक से इतना गिर जाना इतने जल्दी संभव नहीं होगा| और टेक्निकली अभी banknifty के पग पग में सपोर्ट लेवल बने हुए हैं, तो हम ही बैंकनिफ्टी को धीरे धीरे ही गिरने का अनुमान तक ही सीमित रखते हैं | वर्तमान में बैंकनिफ्टी का सबसे करीबी सपोर्ट 35300 ही है |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ