नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का आज के इस नए ब्लॉग में। आज यहाँ मैं आपको अपनी पसंद का एक स्टॉक शेयर करूंगा जिसका चार्ट देख कर ऐसा लगता है मानो ये स्टॉक आने वाली बहुत बड़ी तेजी को दर्शा रहा है। दोस्तों मेरी आपसे यही आशा रहेगी की आप इस स्टॉक को अपनी वॉचलिस्ट में ऐड करे और उचित समयानुसार और अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट की सलाह के बाद ऐसे स्टॉक में निवेश की राय रखे।
दोस्तों मैं आज जिस स्टॉक की चर्चा और चार्ट शेयर करने वाला हु वो सीमेंट शेयर का जाना माना शेयर है उसका नाम है इंडिया सीमेंट। वर्तमान समय में इंडिया सीमेंट का मार्किट कैप 7780Cr है और जिस तरह से इसका चार्ट हमें दिख रहा है हमें उम्मीद है जल्द ही इंडिया सीमेंट 8200cr के मार्किट कैप पर होगा।
India Cement-
Monthly Chart
CMP- 249
Best Buy- 205-235 Zone
SL- 170 (MCB)
Expected Targets- 300, 370, Open
Best Buy- 205-235 Zone
SL- 170 (MCB)
Expected Targets- 300, 370, Open
यहाँ एक बात पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए ऊपर दिखाया गया चार्ट Monthly चार्ट है, तो कृपया धैर्य रखे और अपना नजरिया LongTerm अनुसार बनाये।
0 टिप्पणियाँ