Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बजट के दिन निफ़्टी कहा होगा_Next Target of Nifty for this Month

बजट के दिन निफ़्टी Banknifty कहा होगा


नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम निफ़्टी का टेक्निकल चार्ट देख कर जानेंगे कि हमारा प्यारा निफ़्टी बजट के दिन तक कहा तक भाग सकता है और हमे किस तरफ से इस बाजार में ट्रेड लेना चाहिए और इसके साथ ही हम बैंक्स कि अगली चाल भी समझने कि कोशिश करेंगे |

बजट के दिन निफ़्टी कहा होगा ?

दोस्तों वैसे तो हमें बाजार को बजट की नजरो बस से नहीं देखना चाहिए क्युकि बजट के एकदिवसीय मूव का फायदा उढ़ाने के कारण बहुत से लोग गैरजरूरी स्टॉक्स खरीद लेते हैं जो उनके पोर्टफोलियो में कचरे की तरह सालो साल बस रखे रह जाते हैं| और बेवजह पैसा लॉक हो जाना वो अलग नुकसान है|


Budget 2022


जैसा की आप आज निफ़्टी को 18000 के स्तर पर देख रहे है, इस स्तर को यदि निफ़्टी अगले कुछ दिन तक बरक़रार रख पाता है तो हम जल्द ही निफ़्टी में
18150 का और इसके बाद 18500 का लेवल देख सकते है |


Nifty next target till budget


निफ़्टी ने आज 10 जनवरी के मूव से अपने वर्तमान समय के छोटे रेजिस्टेंस 17950 को तोड़ कर अपनी छुपी शक्ति का प्रदर्शन दिया है| दोस्तों हमें यहाँ Nifty का सपोर्ट का भी जानना आवश्यक है, निफ़्टी का अभी का सबसे क़रीबी सपोर्ट जोन 17500-17600 दिख रहा है| यदि निफ़्टी इस लेवल के नीचे जाता है, जिसकी उम्मीद अब कम ही है तो निफ़्टी को अगला सपोर्ट 17000 के स्तर में मिलना निश्चित है|

बैंकनिफ्टी के लक्ष्य -

अब यदि हम निफ़्टी में तेजी का अंदाजा लगा रहे है तो यकीन मानिये Banknifty तो निफ़्टी से भी बढ़ कर तेजी दिखाने का प्रतिभागी दिखता है |

बैंकनिफ्टी के चार्ट के अनुसार बैंक्स का वर्तमान और सबसे करीबी रेजिस्टेंस जोन 37800 से 38200 ही है और आपको दिख ही रहा होगा Banknifty अभी इसी लेवल के करीब ही 38347 पर ही खड़ा दिख रहा है|


BankNifty next target for budget


यदि बैंकनिफ्टी अपने इस रेजिस्टेंस जोन को पार कर जाता है तो हम बैंकनिफ्टी में अगला लक्ष्य 40100 और उसके बाद 41250 को देख सकते हैं| इसके साथ ही banknifty में करीबी सपोर्ट 37350 है और उससे भी मजबूत सपोर्ट 36800 पर है जिसके नीचे इंडेक्स का जाना बहुत मुश्किल ही होगा |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ