Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2 छोटे फार्मा शेयर जल्द बड़े होने को तैयार

2 pharma share ready to boom


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका आज के इस नई पोस्ट में, दोस्तो आज मैं आपके साथ 2 शानदार स्टॉक शेयर करने वाला हु, जो आने वाले समय मेंअच्छे ब्रेकआउट को दे सकते हैं । दोस्तों ये स्टॉक्स मैंने सिर्फ प्राइस एक्शन और टेक्निकल चार्ट को देख कर सेलेक्ट किये हैं, किसी भी प्रकार का फंडामेंटल एनालिसिस नहीं किया है, तो कृपया आप पहले इनके फंडामेंटल भी देख समझ कर ही इनमे निवेश करने की राय अपने  वित्तीय सलाहकार से पूछ कर ही लेवे।

Windlas Biotech -

Windlas Biotech घरेलू दवानिर्माता कंपनियों में अग्रणी कंपनियों में से एक है, कंपनी एक CDMO (Contract development and manufracturing organization) कम्पनी है। 632 करोड़ मार्किट कैप की ये कंपनी जल्द ही 1000 करोड़ की कंपनी बनने का दम रखती है | और ये बात इसके टेक्निकल चार्ट से ही साबित होती दिख रही है |
 
CMP 290.5 52W High/Low 452/255
Stock PE 21.6 Market Cap 632 Cr

जैसा की आप निचे दिए हुए चार्ट में देख रहे हैं, Windlas बायोटेक अपने निचले स्तर से अच्छा ब्रेकआउट पैटर्न बनाते हुए बढ़ रहा है | कंपनी का वर्तमान मूल्य 290 है और इसके आने वाले लक्ष्य चार्ट के अनुसार क्रमशः 312 और 340 दिख रहे हैं |
 
Windlas Biotech Technical Chart

CMP- 290.50
Daily Chart
SL- 265 (DCB)
Targets - 312, 340


Granules India -

ग्रानुएल्स इंडिया और इसकी सब्सिडियरी कम्पनिया सभी ही मुख्यता API (Active Pharmaceutical Ingredient) बनाने के कारोबार से जुडी हुई हैं। कंपनी 7777 करोड़ की मार्किट कैप के साथ बाजार में लिस्ट हैं।
 
CMP 313.40 52W High/Low 405/280
Stock PE 18.1 Market Cap 7777Cr
 

जैसा की आप नीचे दिये चार्ट में देख पा रहे हैं शेयर काफी समय से Sideways ही चल रहा है, और ऊपर की तरफ बढ़ना जैसा भूल सा ही गया है | दोस्तों यहाँ चार्ट में नोटिस करे कि स्टॉक ने अपने रीसेंट low जो की लगभग 300 के है कभी भी नहीं तोड़ा है स्टॉक उसके ऊपर ही Weekly बंद होने में कामयाब हुआ है | दोस्तों इसी low के स्टॉपलॉस से इस शेयर में ख़रीददारी की जा सकती है |

Granules India Chart with Technical Targets

CMP- 313
Weekly Chart
SL- 299 (WCB)
Targets- 355, 400, 490

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ