Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय बाजार के 3 हांथी

3 Biggest Stocks of indian market

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में, दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको भारतीय बाजार के तीन सबसे बड़े और सबसे मजबूत स्टॉक्स का टेक्निकल चार्ट शो करूंगा जिसके जरिये आपको मार्किट की आने वाली दिशा का अंदाजा लगाने में भी सहायता मिलेगी।

 
Rank Stock CMP Market Cap (In Cr)
1 Reliance 2417 1633750 Cr
2 TCS 3818 1412224 Cr
3 HDFC Bank 1518 841385 Cr

दोस्तों जैसा की आप ऊपर बानी हुई तालिका में देख रहे हैं के भारतीय बाजार की ३ बड़ी कम्पनिया क्यों है, दोस्तों कंपनियों को उनके मार्किट कैपिटल के हिसाब से लिस्ट करे तो उनकी रैंकिंग इस अनुसार है। आइये एक एक करके तीनो कंपनियों का टेक्निकल चार्ट देखे |

Reliance -

रिलायंस मुकेश अम्बानी जी की कंपनी है, जो हर वक़्त नए नए सेक्टर एक्स्प्लोर करते ही रहते हैं वर्तमान में अम्बानी जी का ध्यान भविष्य को देखते हुए बैटरी और सोलर इंडस्ट्री के ऊपर भी बना हुआ है और दोस्तों बाजार को पूरी उम्मीद है जिस तरह से रिलायंस के जिओ ने पुरे टेलीकॉम मार्किट में कब्ज़ा कर लिया है ठीक वैसा जल्द ही अन्य सेक्टर में भी रिलायंस करने में सफल होगा।

technical chart with Targets of Ril

ऊपर रिलायंस का टेक्निकल चार्ट आपके सामने है , जिसमे आपको रिलायंस एक ट्रायंगल पैटर्न बनता दिख रहा है, दोस्तों जैसे ही रिलायंस इसके ऊपर निकालता है समझ लेना की रिलायंस का मार्किट कैप तेजी से बढ़ने वाला है। और जल्द ही रिलायंस अपने लाइफ टाइम हाई स्तर के भी ऊपर दिखेगा।

TCS -

दोस्तों TCS अपने देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और ग्लोबली अक्सेंचरे के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दोस्तों सिर्फ इस जानकारी से ही आपको TCS की विशालता का पता चल गया होगा। आइये टेक्निकली देखे TCS और कितना बढ़ने का दम रखती हैं।


technical chart with Targets of IT King

TCS को एक छोटी बाधा 3855 को क्रॉस करना है उसके बाद TCS बहुत तेजी से अपने उच्चतम स्तर के पास आ जाएगा | TCS यदि अपने तट्रायंगल के निचले स्तर को तोड़ता है तो फिर इसे कमजोरी का संकेत माना जाएगा |

HDFC Bank -

मार्किट कैप के लिहाज से भारत की तीसरी बड़ी कंपनी है ह्ड़फ्क बैंक।  HDFC बैंक प्राइवेट बैंको का राजा बैंक है, और ये बैंक FIIs का पसंदीदा बैंक भी है। टेक्निकली ये बैंक अभी अपने 1400 के बेस से ऊपर एक ट्रायंगल पैटर्न फार्मेशन कर रहा है।


technical chart with Targets of Bank

दोस्तों जैसे ही ये बैंक अपनी रेंज से बाहर आता है इसके पास सबसे करीबी लक्ष्य 1550 और उसके बाद 1700 का है | और दोस्तों HDFC बैंक की असली यात्रा तो 1700 लेवल के ऊपर से शुरू होगी | इस पर अपना ध्यान बना कर रखे |

दोस्तों हमने आज की पोस्ट में देखा कैसे तीनो ही चार्ट ट्रायंगल पैटर्न में लगभग एक ही संरचना के साथ चल रहे हैं, दोस्तों मुझे ऐसी उम्मीद है जैसे ही ये तीनो स्टॉक्स अपनी रेंज से बाहर आएंगे उस दौरान हमें भारतीय बाजारों में बड़ी तेजी देखने को अवश्य मिलेगी | तो आप भी अपने एनालिसिस के साथ इस तेजी का फायदा लेने तैयार रहे | पोस्ट पसंद आने पर पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर कर हमें सपोर्ट करे |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ