नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में। बजट के बाद हर तरह के लोगो ने हर तरह के मत दिए बजट को लेकर, किसी ने बजट को अच्छा कहा तो किसी ने जनता को लूटने वाला बजट कहा किसी ने कहा मध्यम वर्गीय लोगो को तो कुछ दिया ही नहीं तो किसी को स्टार्टअप में काम सपोर्ट दिखा। दोस्तों हर कोई व्यक्ति अपनी जगह में कही न कही सही है और कही गलत। बजट विशेष वर्ग की जनता या सोच से ज्यादा देश को ध्यान में रख कर और बेहद सोच विचार करके बनाया जाता है तो उसकी निद्दा करने से कोई फायदा नहीं।
दोस्तों निवेशक/ ट्रेडर होने के नाते हमें सिर्फ इस चीज में फोकस करना चाहिए की बजट के बाद अब बाजार की अगली चाल कैसी होगी और किस तरह से बाजार आगे बढ़ेगा। Fiis की लाखो करोडो की सेल्लिंग के बाद भी हमारे बाजार कैसे गति करेंगे इसमें हमारा ध्यान होना चाहिए।
जैसा की हमें निफ़्टी के चार्ट में साफ़ साफ़ दिख रहा है की निफ़्टी अभी अभी अपने रेजिस्टेंस जोन 17500-17600 को पार करके उसके ऊपर खड़े होने में सक्षम है, दोस्तों यदि निफ़्टी अपने इस जोन के ऊपर ही रहा आता है तो जल्द ही हम निफ़्टी में 17930 यानी लगभग 18000 के लेवल को देखेंगे।
17900 से 18200 के बीच निफ़्टी कुछ समय गुजारने के बाद यदि चलना शुरू करे तो हमे जल्द ही निफ़्टी इसी माह में अपने उच्चतम स्तर में भी देखने मिल सकता है।
यहाँ इस बात पर विशेष ध्यान दे निफ़्टी 17500 के नीचे दुबारा से कमजोर हो सकता है, इसलिए लेवल्स को नोट जरूर करे | रेगुलर सपोर्ट और सलाह के लिए हमसे टेलीग्राम में जुड़े |
यहाँ इस बात पर विशेष ध्यान दे निफ़्टी 17500 के नीचे दुबारा से कमजोर हो सकता है, इसलिए लेवल्स को नोट जरूर करे | रेगुलर सपोर्ट और सलाह के लिए हमसे टेलीग्राम में जुड़े |
दोस्तों बैंकनिफ्टी निफ़्टी की तुलना में कुछ और अच्छी हालत में दिख रहा है। बैंकनिफ्टी ने अपने वर्तमान 38850 लेवल के ऊपर बहुत ही अच्छी कैंडल बना अपनी मजबूती को साबित किया है। यदि बैंकनिफ्टी अपने इन लेवल को कायम रख पाता है तो हमें जल्द ही बैंकनिफ्टी 40100 के ऊपर दिखेगा और 40100 से 41250 के बीच समय गुजार कर जल्द ही अपने लाइफ टाइम हाई को भी टच करेगा ऐसा चार्ट से अनुमान लग रहा है |
38850 के नीचे बैंकनिफ्टी कमजोर हो सकता है तो कृपया लेवल ध्यान से नोट करे |
38850 के नीचे बैंकनिफ्टी कमजोर हो सकता है तो कृपया लेवल ध्यान से नोट करे |
0 टिप्पणियाँ