नमस्कार है दोस्तों आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में आज मैं आपको अपना एक पसंदीदा स्टॉक शेयर करूंगा, जिसके चार्ट को देख कर वर्तमान में लग रहा है की जल्द ही कुछ महीने में ये स्टॉक अपने वर्तमान कीमत से डबल हो सकता है।
दोस्तों मैं यहाँ ये आपको बताना चाहूंगा ये स्टॉक बीते दो साल में 60 रूपए से 360 का हो कर अपनी तेजी का संकेत दे ही चूका है , आप ये मत सोचिये की ये स्टॉक तो लगभग 6 गुना तो हो ही चूका है ये स्टॉक अब कितना बढ़ेगा , दोस्तों जिस हिसाब से इस स्टॉक में पैटर्न बना है यकीं मानिये ये बहुत ही बुलिश संकेत है।
Vedanta-
जी हाँ दोस्तों मैं यहाँ अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता की ही बात कर रहा हु। दोस्तों वर्तमान में हमें वेदांता 2018 के हाई के ऊपर काफी टाइम बाद देखने को मिला है। इसको दोस्तों Multiyear ब्रेकआउट बोलते है और ऐसे ब्रेकआउट के बाद सामान्यता स्टॉक और भी अच्छा परफॉर्म करता है।
दोस्तों आपको जैसा की ऊपर दिए वेदांत के चार्ट में दिख रहा है की किस तरह वेदांता अपने २०१८ के हाई ३५६ के ऊपर निकलने का प्रयास कर रहा है। दोस्तों आपको भले ही चार्ट में वेदांता अभी ३५६ के ऊपर ३६५ पर दिख रहा है लेकिन इसको बरकोट मांनने की गलती ना करे और जल्दबाजी में कोई ट्रेड ना ले। दोस्तों ये मंथली चार्ट है, जिसमे ब्रेकआउट मंथली क्लोजिंग के बंद होने के बाद ही निश्चित होता है तो पहले स्टॉक को मंथली क्लोजिंग करने दे उसके बाद इसमें निवेश का निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार से लेकर लेवे।
Vedanta के लिए टार्गेट्स -
दोस्तों ऊपर के चार्ट में हमें टार्गेट्स नहीं दिख पा रहा है इसलिए हम log scale का इस्तेमाल से चार्ट ड्रा करके देखने का प्रयास करते है | दोस्तों दोस्तों जैसा की आपने देखा वेदांता 60 से 360 तक यानी 300 पॉइंट्स का मूव दे चूका है इसी कारण रेंज ब्रेकआउट मेथड से इसका अगला लक्ष्य 660 बनता है। जो की परसेंटेज की दृस्टि से 83% ऊपर का है।
दोस्तों किसी भी निवेश के पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लेवे |
0 टिप्पणियाँ