Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भागने से पहले ले लो ये 2 शेयर

2 stock to be bought


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नयी पोस्ट में, आपका समय बचाने के लिए आज की पोस्ट को बेहद ही शार्ट रखी गयी है कृपया अंत तक देखे |

आईटी स्टॉक्स के उम्मीद से कमजोर रिजल्ट के कारण बाजार ने आईटी स्टॉक्स को काफी मार मारी है और कुछ अच्छे शेयर्स इस पिटाई के कारण  काफी सस्ते दामों में आ गए है | दोस्तों नेगेटिव न्यूज़ ही मौका होती है अच्छे शेयर accumulate करने का |

मैंने अपने समझदारी और जानकारी अनुसार आपके लिए 2 IT सेक्टर के strong स्टॉक छांटे है इन्हे आप अपने निवेश का हिस्सा बना सकते है |

इन्फोसिस (Infosys) -

उम्मीद से कमजोर नतीजों की मार से इनफ़ोसिस जैसा स्टॉक अपने रेसेन्ट हाई से 18% नीचे चल रहा है | क्या आपको लगता है इनफ़ोसिस जैसा स्टॉक ज्यादा समय तक गिरा हुआ रहा आएगा !

Technical chart to invest on Infy

CMP - 1582
SL - 1540
Targets - 1664, 1700, 1750, 1800, Open

MindTree -

Larsen Group की ये कंपनी अभी L&T Infotech, जो की लार्सन ग्रुप की ही कंपनी है के साथ मर्जर की खबरों से प्रभावित हो कर काफी नीचे आ गया है | दोस्तों यहाँ आपको ये बात समझनी है कि एक ही ग्रुप की एक की कंपनी का आपस में जुड़ कर काम करना बुरी नहीं बेहद अच्छी खबर है | इससे कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो का विस्तार तेजी से और प्रभावी तरीके से कर पाएगी |

Larsen Group IT merger

CMP - 3585
SL - 3470
Targets - 3875, 4040, 4200, Open 

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ