Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डिविडेंड से जुडी कुछ बाते जो कुछ लोग आज भी नहीं जानते

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में। आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों की बारे में बताएंगे जो कुछ ही दिनों में आपकी जेब को डिविडेंड देकर पैसो से भरने वाली हैं। तो यदि आप भी इन  कंपनियों से कमाई करना चाहते हैं तो इनको आज ही खरीद कर अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाये और बढ़िया कमाई करिये।

why dividend is paid

कंपनियों का नाम बताने से पहले हम चाहते हैं कि आपको डिविडेंड से जुडी कुछ बेसिक बाते और टर्मिनोलॉजी कि जानकारी हो ताकि आप डिविडेंड को अच्छे से समझ सके।  

क्यों देती है कंपनी डिविडेंड ?

कम्पनिया अपने निवेशकों को आकर्षित करने और उनका उत्साह वर्धन के लिए उन्हें इनाम के तौर में कुछ पैसा सीधे उनके कहते में देती हैं जिसे हम डिविडेंड के नाम से जानते हैं। डिविडेंड देना अथवा न देना कंपनी का निजी फैसला होता है, चाहे तो कंपनी अपने सम्पूर्ण प्रॉफिट को डिविडेंड के रूप में बाँट दे या चाहे तो कुछ भी ना दे, इस पर कोई नियम नहीं हैं।  

सामान्यता देखा गया है कि अच्छे फंडामेंटल और पुरानी कम्पनिया निवेशकों में अपना भरोसा कायम रखने के लिए डिविडेंड देती है। पर हर डिविडेंड देनी वाली कंपनी फ़ण्डामेंटली अच्छी हो ऐसा कहना गलत होगा। 

डिविडेंड साल में एक से अधिक बार भी दिया जा सकता है, इस बात का भी आपको पता होना चाहिए ।

Announce Date

Announcement Date -

ये वह तारीख है जिस दिन कंपनी अपने शेयर धारको को डिविडेंड देने का ऐलान करती है, डिविडेंड ऐलान ज्यादातर रिजल्ट के साथ या बड़े प्रॉफिट करने पर हुआ करते हैं।

Record Date

रिकॉर्ड डेट -

डिविडेंड announce होने के बाद निवेशकों को एक तारीख बताई जाती है, जिस तारीख पर यदि आपके डीमैट अकाउंट में उस सम्बंधित कंपनी का शेयर है तो आप डिविडेंड पाने के हकदार हैं। या इसी इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि इस तारीख तक आपका नाम कंपनी कि शेयर होल्डर्स कि लिस्ट रिकॉर्ड में होना चाहिए, आपके नंबर ऑफ़ शेयर्स के साथ।

Ex- Dividend Date -  

मान लीजिये कंपनी ने १० जून को रिकॉर्ड डेट घोषित करि तो आप यदि सोचे के आप शेयर्स 10 जून को ही लेंगे और डिविडेंड के हकदार होंगे, यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा क्युकि आपको जानकारी होगी हमारे भारतीय बाजार में शेयर डीमैट में खरीददारी के ही दिन नहीं आते हैं इनको Demat में आने में T+2 का समय लगता है अर्थात डिविडेंड पाने के लिए आपको 2 दिन पहले ही शेयर को खरीदना होता है। इस 2 दिन पहले कि तारीख ही EX- डिविडेंड डेट होती है।

Payment Date-

जैसा कि नाम से पता चल रहा है इस तारीख को आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े खाते में डिविडेंड के रूप में पैसा आ जाता है।
Dividend Received

Tax On Dividend-

अब आपने डिविडेंड से कमाई तो कर ली लेकिन क्या आपको यह पता भी के इस डिविडेंड में टैक्स कैसे कैलकुलेट होगा या टैक्स लगेगा भी या नहीं ?

दोस्तों 1 april 2020 से पहले तक डिविडेंड के ऊपर टैक्स निर्धारित कंपनी को देना पड़ता था जिसे अब बदल कर व्यक्ति विशेष पर ला दिया गया है।

पुराने तरीके में डिविडेंड से मोटी कमाई करने वालो के लिए ये अच्छा हुआ करता था कि वो डिविडेंड से करोडो कि कमाई बिना टैक्स दिए कर लेते हैं और क्युकि कंपनी पहले से ही टैक्स भर कि डिविडेंड देती थी तो शेयर धारको को कम डिविडेंड राशि मिलती थी। नए नियम कि बाद से इन विसंगतियों को दूर किया गया है।

अब आपको अपने टैक्स स्लैब कि अनुसार डिविडेंड पर टैक्स देना पड़ता है। और छोटे निवेशक जो टैक्स कि दायरे में नहीं आते उनको इस कमाई में कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।

इनकम टैक्स से जुडी अधिक जानकारी कि लिए अपने वित्तीय सलाहकार से बात करे और किसी CA कि मदद लेवे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही उम्दा लेख !
    भारत में कौन कौन सी कंपनियां सबसे अच्छा डिविडेंट देती है इसके बारे में भी बताइए।

    जवाब देंहटाएं