Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मई में करे इस सेक्टर में निवेश

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका सभी का आज के इस नयी पोस्ट में, जैसा कि आप देख ही रहे होंगे की पिछले कई महीने से भारतीय बाजार Fiis की सेल्लिंग से परेशान है। जिसके कारण बाजार में सारे सेक्टर दवाब में कामकाज करते ही देख रहे हैं। गिनती कि ही कुछ सेक्टर है जो इस तनाव पूर्ण मौहोल में ही निवेशकों को पैसा बना कर दे रहे हैं।

Invest here in May Month


अभी तक ऐसा माना जाता था कि युद्ध के तनावपूर्ण और अशांत वातावरण में सिर्फ FMCG ही ऐसा सेक्टर है जो पहाड़ की तरह स्थिर रहता है, इसी पुरानी बातो को आधार मान कर जिन भी निवेशकों ने FMCG में निवेश किया उनको पता है इस बार यहाँ पैसा बनाने की बजाय घट जरूर गया है।


fast  moving consumer goods

 
दोस्तों बाजार में जो बात आपको पता है यकीन मानिये वो सबको पता है और इस बात का बड़े निवेशकों ने अच्छे से फायदा उठा इस बाए FMCG में बड़ी बिकवाली करि , जिससे पूरा सेक्टर लगभग 20% तक नीचे गिर गया था। 
और कुछ शेयर्स तो 30% तक भी टूट चुके थे |

ऊपर निफ़्टी FMCG इंडेक्स का चार्ट है, जिसने Dec 2021 में 42021 का स्तर छू कर मार्च 2022 तक सीधा 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33407 पर आ पंहुचा था। चार्ट में देखे तो अप्रैल का महीना FMCG में निवेश के हिसाब से बढ़िया महीना था इस महीने इंडेक्स ने 15% का उछाल हासिल किया।  

ऊपर दिखाए निफ़्टी FMCG इंडेक्स के चार्ट में अभी भी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है और जानकारों की माने तो मई का महीना FMCG  का महीना रहने की आशा है | अब यदि बाजार के जानकार सही होते है तो निफ़्टी FMCG के शेयर्स में भी उछाल की सम्भावना से मना नहीं किया जा सकता | 

 Nifty FMCG Constituents (31 मार्च 2022) -

निफ़्टी fmcg इंडेक्स 15 शेयर्स से मिल कर बना है जिसमे से शीर्ष 10 शेयर्स के नाम और उनका इंडेक्स में weightage नीचे तालिका में दिखाया गया है |

 
Company Name Weightage %
ITC 28.95
Hindustan Unilever 24.14
Nestle India 8.18
Tata Consumer Products 6.64
Britannia Industries 5.39
Dabur India 4.46
Godrej Consumers Ltd 4.03
United Spirits 3.77
Marico 3.71
Colgate Palmolive 2.93


दोस्तों इंडेक्स में तेजी होने पर शेयर्स को लाभ होना स्वाभाविक है , इसलिए आप FMCG से जुड़े अच्छे स्टॉक्स छाँटिए और उनके चार्ट्स और फंडामेंटल अनुसार उनमे निवेश की राय बनाने में विचार करे |  

नीचे  मैंने अपनी जानकारी अनुसार कुछ अच्छे चार्ट्स चुने हैं उनको आप देखना ना भूले |

ITC -

दोस्तों वैसे तो ITC बीते कुछ दिनों में काफी तेजी दिखा चूका है, लेकिन अभी भी ऐसा लगता है इस शेयर में और भागने का दम बचा हुआ है |

ITC Stock analysis

CMP- 261
SL- 240
Targets - Open

Hindustan Unilever -

वैसे तो हमने इस शेयर का चार्ट और डिटेल एनालिसिस अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करि हुई है दुबारा यहाँ बताने की जरूरत नहीं बनती लेकिन आप चार्ट के माध्यम से hul में आने वाली तेजी का अनुमान लगा ही सकते है |

HUL Stock analysis

CMP- 2241
SL - 2115 (WCB)
Targets -  Open

Nestle India -


nestle India Stock analysis

CMP - 18427
Targets - Open
Pattern is in making wait for pattern breakout.

Britannia Industries -


Britannia Stock analysis

CMP - 3350
Breakout Above - 3400-3350 Zone
Targets - Open

Dabur -

डाबर का चार्ट हमने अपने टेलीग्राम ग्रुप Chartanalystji में शेयर किया हुआ है कृप्या लिंक में क्लिक कर के चार्ट देखे | 


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ