Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ये टायर कंपनी रफ़्तार पकड़ेगी ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में, दोस्तों मैंने आज आपके लिए 1 ऐसे स्टॉक्स खोजा हैं जो बाजार की नजरो में अच्छा तो हैं लेकिन काफी समय से गिरते आ रहे हैं। दोस्तों इन स्टॉक्स में हाल फिलहाल में आयी बाजार में तेजी के मूव के कारण से इन स्टॉक्स में भी रेवेर्सल का संकेत बनाना शुरू हो गया है।

CEAT Trye Technical Analysis

दोस्तों नीचे जो भी कम्पनिया बताई जा रही है केवल टेक्निकल के आधार में बतायी जा रही है , कृपया फंडामेंटल्स के लिए आपको खुद इनके बारे में जानना पड़ेगा और यदि आप इनमे निवेश करने का सोचे तो आपको पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेनी चाहिए। 

पोस्ट में बतायी गयी कंपनियों में मेरा निजी निवेश हो/ या नहीं भी हो सकता है। कृपया अपने विवेक और एनालिसिस को ध्यान में रख कर ही कही निवेश करे।

CEAT -

आज की पोस्ट की पहली कंपनी CEAT है, जैसा  की आप सभी को पता होगा CEAT देश में टायर बनाने की अग्रणी कंपनियों में से एक है , आपको मध्यम वर्गीय परिवार की हर दूसरी गाडी में CEAT के टायर देखे ही होंगे।
     
Market Cap 3843 Cr CMP 950 High/Low 1620/919
Stock PE 18.70 Book Value 819 Dividend Yield 1.89%
   

ceats target with SL
 

CEAT
Daily Chart
CMP- 950
SL- 919 (DCB)
Targets - 1000, 1050, 1122, Open

ऊपर दिए चार्ट में आप देख ही रहे होंगे CEAT के डेली चार्ट में फिलहाल कोई भी पैटर्न नहीं दिख रहा है, एक फॉलिंग wedge जैसी आकृति बनी है, जिसका अभी ब्रेकआउट भी नहीं हुआ है फिर भी हम इस स्टॉक को सेलेक्ट कर रहे हैं | जिसका कारण दैनिक चार्ट में RSI और प्राइस चार्ट में बना Positive Divergence है |

 
PROS CONS
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 1.16 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन वर्षो से कमजोर ROE 11.02%
अच्छे तिमाही की उम्मीदे बीते 5 सालो से कमजोर सेल्स ग्रोथ 6.77%
डिविडेंड पेआउट लगभग 19% बीते 3 सालो में प्रमोटर ने 4% तक हिस्सेदारी घटाई
DEC तिमाही में प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। -


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ