Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

90% चाल की तैयारी में लगा है ये शेयर



नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में एक 4200 करोड़ मार्किट कैप वाली कंपनी की चर्चा होगी के कैसे ये कंपनी आपको कुछ महीनो में 90% तक का फायदा करा सकती है।  कंपनी होजरी सहित बने हुए परिधानों के निर्माण से जुडी हुई है। 

कंपनी चमड़े और कपडे के व्यापार से भी सम्बंधित है। आज जिस कंपनी की एनालिसिस आप देखने वाले हैं उसका नाम रूपा कंपनी है।

Rupa & Company

नीचे रूपा & कंपनी का टेक्निकल चार्ट दिया हुआ है, जिसमें आप शेयर को 560-570के के स्तर के पास रुकते हुए देख रहे हैं। दोस्तों ये टेक्निकली शेयर का रेजिस्टेंस लेवल कहलायेगा, और जैसे ही स्टॉक इस लेवल को क्रॉस करता है उसे हम ब्रेकआउट की संज्ञा देंगे।


Rupa will soon double

CMP - 528
BreakOut Above - 567
SL - 435 (जिसको ब्रेकआउट के बाद चेंज करके ऊपर लाया जाएगा )
Targets - 650, 800, 950, 1020


और टेक्नीकल्स के अनुसार ऐसे बड़े ब्रेकआउट के बाद स्टॉक अपने लोअर लेवल से जितना ऊपर आ कर ब्रेकआउट देता है, ब्रेकआउट के बाद भी उतने अंको का उछाल देने का पोटेंशियल रखता है। 

दोस्तों रूपा के केस में ये रेंज लगभग 450 पॉइंट्स की है , मतलब रूपा कंपनी का स्टॉक वर्तमान रेजिस्टेंस 570 से लगभग 450 अंको का मूव यानी 570 +450 = 1020 तक भी जा सकता है। इस आने वाले मूव को यदि परसेंटेज टर्म्स में देखे तो स्टॉक के CMP 528 से यह 1020 तक का मूव ~93% होता है। 

दोस्तों शेयर बाजार में कई बार ब्रेकआउट फ़ैल होना भी एक कटु सत्य है, इस बात का विशेष ध्यान रखे। स्टॉपलॉस का सदैव पालन करे और किसी भी निवेश के पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लेवे ।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ