Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

52 हफ्तों की नयी गिरावट बाजार को कहा तक गिराएगी ?

Fresh 52Week Low


बीते कल 15 जून 2022 की FOMC मीटिंग में Fed ने जैसे ही 0.75 पॉइंट्स रेट्स बढ़ाने की बात करी, USA के बाजार तो इस बात से खुश होकर ऊपर की तरफ चलने लगे थे। लेकिन शायद यही बात हमारे यहां के मार्केट को पसंद नही आयी, और भारतीय बाजार पॉजिटिव ग्लोबल संकेतो के बाद खुले तो GapUp लेकिन कुछ ही मिनटों में भारतीय बाजारों ने इस तेजी को अलविदा कह दिया।

और हमारे Index निफ्टी और बैंकनिफ्टी ने 2% की गिरावट के साथ ही नया 52 week low बना दिया। 

दोस्तो अभी तक निफ्टी 15650 के लेवल को काफी दिनों से थामे हुए था लेकिन आज की गिरावट में निफ्टी ने इस लेवल के नीचे क्लोजिंग दे, इस सपोर्ट को भी तोड़ दिया।

अब इसके बाद लोगो में डर का मौहाल बना हुआ है कि अब निफ्टी हमे आगे कौन से नए लोअर लेवल दिखाएगा।

दोस्तो, निफ्टी ने अक्टूबर 2021 में अपना new LifeTime high 18604 का बनाया था, उसके बाद से आज निफ्टी ने 15360 की क्लोजिंग दी है जो कि अपने Recent High से लगभग 17.50% नीचे है।

कहा है निफ्टी का अगला सपोर्ट -

दोस्तो फंडामेंटल और मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से अब मार्केट fair valued Market की तरफ बढ़ रहा है, जहा एक तरफ निफ्टी जो अपने all time high level पर 28.17 के PE में चलता था, आज नए 52w low के साथ 19.01 के PE पर आ गया है।

दोस्तो 14 से 20 तक का PE multiple लंबे निवेश के लिए सबसे उचित समय माना जाता है, अतः इस वक्त लंबे निवेश का पोर्टफोलियो बनाने का बिलकुल सही समय है। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि बाजार इसके बाद और नही गिरेगा, बाजार में हो सकता है गिरावट का दौर यूं ही कुछ और समय तक चले।

Nifty Technical Chart -

टेक्निकल चार्ट के अनुसार देखे तो 15650 बेहद ही Important लेवल था, जिसके नीचे निफ्टी का जाना अच्छा संकेत नहीं था लेकिन अब बाजार इस लेवल से 300 प्वाइंट्स नीचे तक आ गया है।


Index weekly chart


अब इसके बाद next support हमे 15000 पर और उसके बाद अगला सपोर्ट हमे 14450 पर दिख रहा है। उम्मीद है कि बाज़ार इससे पहले ही सपोर्ट लेकर बाउंस कर जाए।

ऐसा ही समतुल्य स्थिति बैंकनिफ्टी के चार्ट में भी बनी हुई है | ऐसे वक़्त में बेहद ही सोच समझ कर अच्छे स्टॉक्स में ही पैसा निवेश करे, और नीचे लिखे पॉइंट्स को नोट करे | 
  •  किसी स्टॉक में पोजीशन बनानी हो तो SIP mode में निवेश करे |
  •  कुछ ना समझ आने पर Bees फण्ड और  Mutual Fund में निवेश करे |
  • Penny stocks में निवेश से बचे |
  • Mutual फंड SIP को ना रोके, हो सके तो SIP अमाउंट बढ़ा कर निवेश करे |
  • Loss में अच्छे फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स बेचने से बचे |
Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ