Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छोटा StopLoss बड़ा मुनाफा_MCX

Small Stoploass Big Gain

एक समझदार ट्रेडर हमेशा ही वहाँ ट्रेड लेना पसंद करता है जहा जाने को तो बहुत कम नुकसान लेकिन आने को हो बड़ा मुनाफा हो। ऐसे ही सोच वाले ट्रेडर ही बाजार में लम्बे समय तक मुनाफे में रह सकते हैं। और छोटे स्टॉपलॉस के कारण आप लगातार कई गलत ट्रेड जाने पर भी आसानी से खेल में बने रह सकते हैं। और एक अच्छे ट्रेड में सारे नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।

MCX -

MCX (Multi Commodity Exchange) भारत का पहला लिस्टेड कमोडिटी एक्सचेंज है, यहाँ पर सारे ही प्रकार की कमोडिटी का ऑनलाइन व्यापार होता है। इसकी स्थापना नवम्बर 2003 में हुई थी।

 
MARKET CAP 6359 CR CMP 1247 HIGH/LOW 2135/1142
PE 39.9 BOOK VALUE 278 DIVIDEND YIELD 2.21%

वर्तमान में MCX के चार्ट में कुछ बेहद ही अच्छे पैटर्न बन रहे है, जिनमे यदि हम उचित SL से ट्रेड करे तो अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है | नीचे दिए चार्ट में पैटर्न खोजने की कोशिश करे |


right time to buy MCX


MCX
WEEKLY CHART

CMP - 1246 
BEST BUY - 1180-1250
SL - 1150 (WCB)
TARGETS - 1450, 1500, 1650, 1800

ऊपर चार्ट में ध्यान से देखे तो हमें MCX में दो तरह के पैटर्न साफ़ साफ़ दिखाई दे रहे हैं और दोनों ही पैटर्न के सफल होने के चांस बेहद ही हुआ करे हैं |  

पहला पैटर्न जो दिख रहा है वो है डीसेन्डिंग ट्रायंगल पैटर्न, जो होता तो BEARISH पैटर्न है लेकिन यदि ये पैटर्न फ़ैल हो जाए तो ऊपर की तरफ तेजी से मूव करता है | इसलिए इसको आप वॉचलिस्ट में रख सकते हैं |

दूसरा पैटर्न जो हमें चार्ट में बनता दिख रहा है वो है ट्रिप्पल बॉटम पैटर्न, MCX ने 1150 लेवल्स के पास तीन बार एक ही स्तर से बाउंस दे कर ये पैटर्न बनाया है | ट्रिप्पल बॉटम का अर्थ है कि उस लेवल वर्तमान में बहुत से खरीददार हैं जो नहीं चाहते कि स्टॉक उससे नीचे आये | इसी लेवल के स्टॉपलॉस के साथ ऐसे पैटर्न को ट्रेड कर सकते हैं |

दोनों ही पैटर्न से आने वाले टार्गेट्स ऊपर चार्ट में दर्शाये गए हैं |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. Hello, Useful Information this content
      An Introduction To Best Technical Indicators for Swing Trading in India. Swing highs: · Swing lows: · 6 Popular Swing Trading Indicators · Moving Average · Volume · Relative Strength Index. These Popular Technical Indicators.

      हटाएं