Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जुलाई में इन 2 सेक्टर में बनेगा पैसा !



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की नयी पोस्ट में, पिछले 5-6 महीनो की गिरावट और उछल-पुतल ने आम निवेशकों को परेशान करके रखा है लोगो को समझ ही नहीं आ रहा किइस वक़्त कहा निवेश किया जाए। बाजार डायरेक्शन ही नहीं समझ आ रहा कि किस तरफ को बाजार जाएगा।

वैसे तो इंडेक्स अपने हाई से लगभग 18% कि गिरावट दर्ज कर चुके हैं फिर भी अभी तक इंडेक्स रुकने का कोई इरादा नहीं दर्शाया है।

दोस्तों ऐसे वक़्त में आपको बहुत ही पेशेंस के साथ अपने निवेश के साथ बैठना पड़ रहा होगा। दोस्तों भले ही index Reversal का proper संकेत ना दे लेकिन कुछ सेक्टर हैं जो अब रेवेर्सल का early संकेत देते दिख रहे हैं।
 
जो व्यक्तिबाजार के ऐसे ही शुरुवाती संकेतो को पहचान कर ट्रेड या निवेश लेते हैं वास्तव में वही व्यक्ति ही शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा घर ले जा पाते हैं। 

कौन से हैं वो २ सेक्टर ?

एक्सपर्ट्स के ऐसे वक़्त में निवेश करने योग्य दो ही सेक्टर में Buying कि सलाह दी है। ये 2 सेक्टर भी पिछले काफी समय से अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे थे, लेकिन अब इनके तरफ से आने वाले शुरुवाती संकेत एक नए चाल को निमंत्रण दे रहे हैं ऐसा जानकारो का कहना हैं। 
यह 2  सेक्टर हैं - Auto और FMCG .

Auto Sector Technical Chart -

आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने ऑटो सेक्टर का टेक्निकल चार्ट दिखाया है,जिससे आप आने वाली चाल का अंदेशा लगा सके।


Auto sector best buying levels


CMP - 11580
SL - 10700
Targets - Open

जैसा कि आपको ऊपर दिए गए चार्ट से समझ आ रहा होगा कि ऑटो सेक्टर अपने ALL Time High लेवल लगभग 12000 के बेहद पास ही कुछ pause लेता दिख रहा है, जैसे ही इंडेक्स इस लेवल के ऊपर निकलता है इसे एक फ्रेश ब्रेकआउट माना जाएगा और आगे की नए शिखर ऑटो सेक्टर के लिए खुल जाएंगे | 

यकीन मानिये चार्ट्स के अनुसार ऑटो सेक्टर यहाँ से 65% तक की उछाल की तैयारी में दिखाई दे रहा है | निश्चय ही ये उछाल एक दिन में नहीं आने वाली इसके लिए हो सकता है आपको अगले एक साल का नजरिया ले कर निवेश करना पढ़ सकता है |

FMCG Sector Technical Chart -

हर बुरे वक़्त में एक ही ऐसा सेक्टर हैं जिसकी तरफ सारे लोग भागते हुए नजर आते हैं , बुरे से बुरे वक़्त में यही एक सेक्टर हैं जो लोगो का पैसा बचाने में सक्षम माना जाता है क्युकि कितनी भी विपरीत हालत क्यों ना आ जाए लोग FMCG  प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद नहीं करते है।


FMCG buying levels


CMP- 36778
SL - 36020
Targets - Open

निफ़्टी FMCG सेक्टर पिछले काफी समय से 38800 लेवल के ऊपर निकलने के लिए बड़ा संघर्ष करता चला आ रहा है, लेकिन अभी तक इसका ये संघर्ष सफल नहीं हुआ है | जानकारों का मानना है कि बाजार में फैली अनिश्चितताओं के कारण अगले कुछ ही दिनों  में ही निफ़्टी FMCG में बड़ी खरीददारी आ सकती है | क्युकि FMCG को बाजार में सबसे सुरक्षित सेक्टर में से एक माना जाता है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ