Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्यों गिर रहा है LIC का स्टॉक ?

क्यों गिर रहा है LIC का स्टॉक -

LIC का स्टॉक भारतीय बाजार में 17 मई 2022 को लिस्ट हुआ था, LIC का प्राइस बैंड पालिसी धारको के लिए 902 -950 था। और लिस्टिंग के दिन LIC का क्लोसिंग प्राइस 875.25 था।
  
Market Cap 422668 CMP 668 High/ Low 920-667
Stock PE 105 Book Value 16.5 Dividend Yield 0.00%

LIC ने शुरुवात से ही फीकी लिस्टिंग कर पहले ही दिन से निवेशकों को दुखी किया है, और तभी से LIC के शेयर प्रतिदिन गिरते ही चले आ रहे हैं।

LIC के शेयर का दाम गिरने का एक कारण उसका हाई वैल्यूएशन भी था, क्युकी वर्तमान में LIC के सामान insurance कंपनी अभी 40 से 110 के PE में ट्रेड हो रही थी वही lic को लगभग 200 के PE के हाई वैल्यूएशन पर लिस्ट किया गया था। इस कारणं हाई वैल्यूएशन ने भी लोगो का मूड बिगाड़ने का काम किया है।

Why Lic stock is falling ?

अब एक और कारण lic के फॉल का ये भी है, किसी भी आईपीओ में निवेश का बड़ा हिस्सा QIP या एंकर इन्वेस्टर्स का भी रहता है, इनके लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड रहता है उसके बाद ये चाहे तो अपनी होल्डिंग बेच सकते हैं, lic के ख़राब परफॉर्मस के कारण अब स्टॉक से ये सारे इन्वेस्टर्स भी भागते नजर आ रहे हैं।

Achor Investor का लॉक-इन पीरियड कल बीते दिन 14 जून को ख़त्म हो गया है जिसके कारण कई इन्वेस्टर लीछ से अपना निवेश निकाल दूसरी जगह invest करने भाग रहे हैं ।


PRO and CONS Of LIC -


PROS CONS
कंपनी कर्ज रहित है। कंपनी का PRICE to BOOK Value 40.61 है।
कंपनी का ROE पिछले तीन सालों से 76.37% है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ कमजोर हैं।

कब तक LIC का स्टॉक गिरेगा ?

नीचे के चार्ट में भी आप देख रहे हैं कि वर्तमान में भी अभी lic अपने Peers की तुलना में आज भी ज्यादा वैल्यू में ट्रेड कर रहा है।

S.No. Name CMP PE Market Cap
1 Life Insurance (LIC) 668.25 104.54 422667
2 HDFC Life Insurance 582 101.83 122980
3 SBI Life Insurance 1133.70 75.31 113420
4 ICICI PRU. Life Insurance 542..25 102.66 77942
5 ICICI Lombard 1113.95 43.03 54695
6 General Insurance 119.65 9.79 19640


जब तक ये PE ratio 100 के नीचे नहीं आ जाता , तब तक lic में इसी तरफ की गिरावट देखि जा सकती है।

जानकारों के मुताबिक lic की गिरावट 80-90 के Price multiple पर जा कर रुक सकती हैं और इस टाइम पर LIC को लम्बे निवेश के लिए पोर्टफोलियो का हिस्स्सा बनाया जा सकता है।  

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ