Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ये प्रेशर कुकर कंपनी में आने वाली है नयी तेजी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में, आज हम देश की सबसे बड़ी रसोई में उपयोग होने वाले उपकरण, बर्तन बनाने वाली कंपनी की चर्चा करेंगे। कंपनी के बनाये प्रेशर कुकर देश की अग्रणी कंपनियों को टक्कर देते है और लोगो को बहुत भाते हैं।


TTK ka technical chart


TTK Prestige -

TTK प्रेस्टीज की 1955 में कंपनी के रूप में स्थापित हुई कंपनी है, जो 1994 से भारतीय बाजारों में पब्लिक लिस्ट हुई थी | 
 
Market Cap 12230 Cr CMP 882 High/ Low 1270-755
Stock PE 40 Book Value 125 Dividend Yield 0.57%
 
नीचे कंपनी का टेक्निकल चार्ट दिखाया गया है, जिसमे आपको शेयर का दाम कई हफ्तों से 100 अंको की रेंज में ही घूमता दिख रहा होगा। बीते दिन शेयर में आयी तेजी ने इस रेंज को एक लम्बे समय बाद तोडा है। जिससे अब इस शेयर में एक नयी तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है।  


ttk prestige

TTK Prestige CMP - 882 SL - 790 (DCB) For Traders SL - 770 (DCB) For Investors Targets - 950, 980, 1050, 1140

किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लेवे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ