Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वर्गीय झुनझुनवाला का संछिप्त परिचय_परिवार और कारोबार

Late rakesh jhunjhunwala's short intro

दोस्तों आज के पोस्ट में स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला के जीवन से जुड़े कुछ कम सुने तथ्य की चर्चा पॉइंट वाइज की गयी हैं। जिनके बारे में एक ट्रेडर और इन्वेर्टर को जानना चाहिए। आज यहाँ बेहद ही कम शब्दों में राकेश जी क़े पुरे जीवन क़े बारे में जान सकते हैं।

राकेश झुनझुनवाला की निजी जिंदगी -

जन्म - 5 जुलाई 1960
शिक्षा - चार्टेड अक्काउंटेंट
प्रोफेशन - ट्रेडर + इन्वेस्टर
नेटवर्थ - 46000 करोड़+
मृत्यु - 14 अगस्त 2022 (उम्र - 62)

Personal life of Big BULL

झुनझुनवाला के जीवन से जुड़े कुछ कम सुने तथ्य -

  • राकेश जी ने अपने शेयर बाजार कारोबार की शुरुवात सन 1985 में सिर्फ 5000 रूपए से की थी, ख़ैर उस जमाने में पांच हजार की वैल्यू बहुत हुआ करती है इस बात का भी ध्यान रखे।
  • पहला मुनाफा आने में राकेश जी को एक साल का वक़्त लगा था उनको पहला मुनाफा सन 1986 में हुआ था।
  • शुरुवाती कामयाब शेयर्स में से इनका एक शेयर टाटा Tea का था जिसको राकेश जी ने 43 में खरीद कर सिर्फ तीन महीने बाद 143 में बेचा था।
  • जिससे राकेश जी को तीन गुना से ज्यादा का मुनाफा हुआ था।
  • उस जमाने में लोगो का झुकाव शेयर बाजार कि तरफ आकर्षित करने क़े लिए ब्रोकर्स कि तरफ से बहुत ही ज्यादा लिवरेज दिया जाता था, लगभग 50 से 100 गुना तक का।
  • काफी समय से राकेश जी के पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा टाइटन में रहा है इस बात को सब जानते हैं। 
  • 2017 में टाइटन शेयर में इंट्राडे तेजी की वजह से राकेश जी ने सिर्फ एक ही दिन में 900 करोड़ रूपए जैसी विशाल धनराशि कमाई थी।

Like like king BIg Bull Lifestyle

  • आज के BIG BULL जो मार्किट में हमेशा ही बुलिश व्यू रखने के लिए जाने जाते हैं, हर्षद मेहता के समय में BEAR हुआ करते थे।
  • और ऐसा कहा जाता है कि राकेश जी और कुछ बड़े ट्रेडर्स मिल कर Bear Cartel कहे जाते थे।
  • राकेश जी भारत कि 36वे सबसे अमीर व्यक्ति थे।
  • मृत्यु क़े समय शेयर बाजार में राकेश जी का कुल 46 हजार करोड़ निवेशित था, ऐसा जानकारों द्वारा कैलकुलेट किया गया है।
  • राकेश जी को मूवीज का भी खासा शौक़ था तभी इनने शमिताभ, इंग्लिश विंग्लिश और की एंड का जैसी मूवी भी प्रोडूस करी थी।
  • राकेश जी की एक कंपनी भी हैं जिसको लोग RARE Interprises क़े नाम से जानते हैं। इसमें RA से Rakesh और अंतिम RE से राकेश जी की पत्नी Rekha का नाम आता है।
  • झुनझुनवाला जी स्ट्रीट फ़ूड और चटपटे खाने क़े भी शौक़ीन थे।
  • कुछ लोगो क़े द्वारा ऐसा कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला जी बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते थे।

 झुनझुनवाला का निवेश -

राकेश जी कहाँ इन्वेस्ट करते थे ये तो पूरी तरह से सही तो कोई भी नहीं बता सकता। लेकिन क्युकि राकेश जी का पोर्टफोलियो काफी बड़ा था इसलिए जब भी राकेश जी किसी कंपनी में 1% से बड़ी हिस्सेदारी लेते थे तो उन्हें SEBI (सेबी) क़े नियमो क़े अनुसार निवेशित कंपनी को त्रिमाहिक रिपोर्ट में सेबी को बताना पड़ता था।

और जब कभी राकेश जी बड़ी Quantity किसी शेयर में निवेश करते थे तो उनका इन्वेस्टमेंट का डाटा BLOCK या BULK Deal से पता चल जाता था। अब क्युकि राकेश जी को देश का बच्चा बच्चा जानता था इसलिए मीडिया वाले और काफ़ी निवेसक इनके निवेश को ट्रैक करने इनका डाटा विभिन्न जगहों में प्रकाशित करते रहते थे। उन्ही क़े माध्यम से ही राकेश जी क़े पोर्टफोलियो की जानकारी एकत्रित की गयी है।


No. Name of Stock Market Value (in crore )
1 TITAN 11185
2 STAR HEALTH 7066
3 METRO BRANDS 3307
4 TATA MOTORS 1775
5 CRISIL 1312
6 FORTIS HEALTHCARE 935
7 FEDERAL BANK 835
8 INDIAN HOTELS 826
9 CANARA BANK 825
10 NCC 515
11 NAZARA TECH 434
12 RALLIS 431
13 JUBILANT PHARMOVA 370
14 JUBILANT INGREVIA 365
15 ESCORT KUBOTA 337
16 APTECH 225
17 AGRO TECH 155
18 VA TECH 125
19 EDELWEISS FINANCIAL 88
20 GEOJIT FINANCIAL 85
21 INDIA BULLS HOUSING 71
22 Wockhardth 68
23 AnantRaj 67
24 Dishman Carbogen 57
25 Man Infra Constructions 40

उसी जानकारी क़े अनुसार झुनझुनवाला जी का सबसे बड़ा निवेश TITAN में था और बाकी क़े निवेश आप ऊपर दी गयी तालिका में देख सकते हैं। इसके अलावा भी उनका निवेश मार्किट में था लेकिन बाकी का निवेश कम अमाउंट का होने क़े कारण और कुछ जगह एक प्रतिशत से कम हिस्सेदारी होने क़े कारण डाटा शो नहीं किया गया है।

राकेश जी का नेटवर्थ ग्रोथ -

ये हमेशा से ही बहुत ताजुब की बात रही हैं कि कैसे एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति सिर्फ शेयर बाजार निवेश से इतना पैसा बना सकता है। दोस्तों इस बात का कई लोग मोदी जी से करीबी का तर्क देते हैं लेकिन यह बाते वो नहीं बताते कि राकेश जी तो मोदी जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल से भी बहुत पहले से निवेश करते आये हैं।

दोस्तों कई बार राकेश जी पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप भो लगे हैं जो उनने कई बार जुर्माना भर कर तो कभी सेबी से मध्यस्तता करके इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप बंद किये हैं। दोस्तों हो भी सकता है कि राकेश जी को कभी न कभी किसी व्यक्ति ना राजनेता से कोई सहायता मिली भी हो या ना भी मिली हो। लेकिन फिर भी हमें जीवन में आशावादी बने होने के कारण कहानी का सकारात्मक हिस्सा देखना चाहिए। और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होना चाहिए।


Late rakesh ji earning Graph

ऊपर आपको राकेश जी का नेटवर्थ का चार्ट दिखाया गया है, यह डाटा 2013 से मध्य 2022 तक का है। यहाँ चार्ट में आप देख सकते हैं कि राकेश जी कि नेटवर्थ बीते दस सालो में चार गुना से भी अधिक हुई है। और बीते दो साल कि परफॉरमेंस देखे तो इनने इन दो सालो में अपना पैसा तीन गुना किया है।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ