Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पैसा Double करेगा ये शेयर !_Aug 2022

निवेश में मुनाफा तो हर कोई कामना चाहता है और बहुत से लोग अपने निवेश में कुछ लाभ कमा भी लेते हैं, लेकिन जब बात निवेश से पैसा डबल करने की आती है तो लोग यहाँ असफल होते दिखाई देते हैं।

Make your investment double

दोस्तों यहाँ पर हम ऑप्शन BUY करके रातो-रात पैसा डबल करने की बात नहीं करने वाले हैं। नीचे आपको एक शेयर बताया जाएगा जिसमे बेहद ही बड़ी तेजी के शुरुवाती लक्षण दिए हैं और हम चाहते हैं आप सब भी इस स्टॉक को शुरुवाती मूव से ही ट्रैक करे, जिससे आपको भविष्य में भी ऐसे स्टॉक पकड़ने में आसानी हुआ करेगी।

LUX Industries -

दोस्तों शेयर का नाम है लक्स इंडस्ट्रीज, आपने जरूर ही इस कंपनी के बारे में सुना होगा और साथ ही इसके प्रोडक्ट्स आप डेली लाइफ में इस्तेमाल भी करते ही होंगे। दोस्तों दैनिक जीवन में इतना इस्तेमाल होने वाली कंपनी ही ऐसी कंपनी हैं जो आपके पैसो को दोगुना करने में पूरी तरह समर्थ हैं।

Technical Chart -

आइये टेक्निकल चार्ट की दृस्टि से भी देखे कि शेयर में कौन से पैटर्न बन रहे हैं जो इसको डबल पैसा बनाने में सहायक होंगे। नीचे आप Lux Industries का डेली का टेक्निकल चार्ट देख रहे हैं। दोस्तों बीते दिन ही लक्स इंडस्ट्री में बेहद ही बड़ी मात्रा से खरीददारी देखी गयी हैं जो पिछले काफी महीनो से शेयर में नहीं देखी गयी थी।

paisa double pick LUX

LUX Industries CMP - 1965 Best Buy - Near 1950 SL - 1830 (BIG) T - 2220, Open Investment Pick

लक्स में आपको असेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न का ब्रेकआउट होते दिख रहा है। दोस्तों शेयर ने 4.25 लाख वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है, जो इस ब्रेकआउट को और भी विश्वस्यनीय बनाता है।

शेयर से जुडी टेक्निकल चार्ट से जुडी जानकारिया -

  • Ascending Triangle Pattern का टारगेट 2220 पर बन रहा है।
  • उसके बाद यदि स्टॉक 2220 के ऊपर रुकने में कामयाब रहता है तो अगले रेजिस्टेंस इस प्रकार है - 2480, 3050, 3333.
  • दोस्तों 3333 ही एक रेजिस्टेंस हैं यहाँ लक्स इंडस्ट्रीज को कुछ अड़चनों का सामना करना पढ़ सकता है। 
  • 3333 के क्रॉस होते ही आप स्टॉक को 4000 के मनोवैज्ञानिक स्तर में देख सकते हैं ।
  • और 4000 पर पहुँचते ही लक्स इंडस्ट्रीज में आपका पैसा डबल हो चूका होगा। 
यह बात भी ध्यान में लाये कि 4000 तक जाने में शेयर को लगभग 1 से 1.5 साल का वक़्त लग सकता है। यह सब बातो का ध्यान रख कर और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही शेयर में किसी भी प्रकार का निवेश करे। 

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ