Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोमवार को कहाँ तक गिरेगा बाजार ?_29 Aug 2022

26 अगस्त को हुई FED मीटिंग में जिस तरह से पॉवेल ने अमेरिका में बढ़ रहे इन्फ्लेशन और आने वाले रिसेशन को लेकर चिंता जताई गई हैं। उसको बाजार ने बहुत ही नेगेटिव तरीके से लिया है जिसके कारण कारोबारी दिन के अंत तक अमेरिकी बाजार में तेजी बिकवाली देखी गयी। और मेजर अमेरिकी इंडेक्स हमें 3 से 4% तक टूटते दिखे।

Market view After FED

FED ने बढ़ती महगाई में काबू पाने के लिए आने वाले समय में तेजी से इंटरेस्ट रेट बढ़ने कि बात रखी है, जिसके परिणाम स्वरुप अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में Liquidity (तरलता) की कमी देखने को मिल सकती है। जिसके भय से अमरीकी बाजार के साथ साथ ग्लोबल बाजार भी प्रभावित हो सकते हैं।

न्यूज़ का प्रभाव बहुत से बाजारों के Futures इंडेक्स में गिरावट के रूप में देखा भी गया। SGX निफ़्टी ने भी 225 अंको की गिरावट के साथ क्लोजिंग 17444 पर दी। जो वर्तमान निफ़्टी इंडेक्स लेवल से 100 अंक से भी ज्यादा नीचे हैं ।

Index Technical चार्ट -

आइये हम चार्ट के टेक्निकल के जरिये निफ़्टी के पॉसिबल सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल खोजने का प्रयास करे, और ये भी समझने की कोशिश करे कि क्या निफ़्टी वाकई में सोमवार को गिरने वाला है, और यदि सोमवार को गिरावट आएगी भी तो कहा तक भारतीय बाजार गिर सकते हैं।

Nifty चार्ट -



Nifty में सबसे करीबी रेजिस्टेंस 17690 का है और सबसे करीबी सपोर्ट 17500 का है। वर्तमान में निफ़्टी का CMP 17558 है जो कि निचले लेवल के ज्यादा करीब है। 17500 के नीचे यदि निफ़्टी जाता है तो हम बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देख सकते हैं।

निफ़्टी की यह गिरावट 17500 के नीचे 17300 के लेवल तक जारी रह सकती हैं। 17500 के बाद 17320 के लेवल में हमें निफ़्टी का स्ट्रांग सपोर्ट दिखाई पढ़ रहा है।

17700 के ऊपर निफ़्टी को बुलिश ही मानना सही होगा इसके नीचे बने रहे में हम निफ़्टी में प्रॉफिट बुकिंग ही एक्सपेक्ट करे।

BankNifty चार्ट -



BankNifty में सबसे करीबी रेजिस्टेंस 39350 का है और नीचे कि तरफ सबसे करीबी सपोर्ट 38690 पर दिख रहा है। यदि बैंकनिफ्टी किसी भी हाल में 38690 के नीचे जाता है तो हम Banknifty को आने वाले समय में 37800 के लेवल तक भी देख सकते हैं।

बैंकनिफ्टी के दैनिक चार्ट में बनी अंतिम दो कैंडल बाजार में आने वाली अनिश्चितता को दर्शा रही हैं।  ऐसी कैंडल टॉप में बनने के दौरान पार्शियल प्रॉफिट बुकिंग की सलाह जानकार देते हैं। यदि इनके ऊपर बैंकनिफ्टी क्लोजिंग देता है तो Banknifty दुबारा से मजबूत हो जाएगी।

BankNifty में निफ़्टी के मुकाबले ज्यादा गिरावट देखी जा सकती हैं ऐसा हमे चार्ट बता रहे हैं। इस बात का ख्याल अपने एनालिसिस में जरूर रखे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ