Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सितम्बर में यहाँ करे निवेश ! _3 Best Stocks

दोस्तों इस महीने आपके लिए हमने तीन शानदार स्टॉक्स छाँटे हैं, जिनमे निवेश कर निवेशक अच्छा पैसा कमा सकता हैं। यह तीन स्टॉक्स कौन से हैं ये जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

हमारे नियमित पाठको को पता ही होगा हम यहाँ इस ब्लॉग के माध्यम से हर महीने की शुरुवात में आपको कुछ स्टॉक्स या इंडेक्स बताते हैं जिसमे आने वाले समय में बड़े ब्रेकआउट की संभावना रहती हैं और बताये गए शेयर्स पर आपको नियमित अपडेट भी आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर देते रहते हैं।

सितम्बर में यहाँ करे निवेश !

दोस्तों इस बार हमने आपके लिए 3 स्टॉक्स खोजे हैं, जिसमे आप अपने विवेक अनुसार और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह से निवेश ले सकते हैं।

PCBL -

दोस्तों आज की पहली कंपनी है PCBL, जिसका पूरा नाम फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड हैं। कंपनी कार्बन Import करने के साथ साथ कार्बोन का उत्पादन भी करती हैं।  कंपनी का कारोबार 40 से भी अधिक देशो में फैला हुआ हैं। PCBL को आज सेलेक्ट करने का कारण फंडामेंटल न हो कर Pure टेक्निकल है।

कंपनी का टेक्निकल चार्ट देखे तो आप पाएंगे के कंपनी अपने 2018 के हाई के ऊपर निकलने का भरषक प्रयास करते दिख रही हैं।

PCBL weekly chart

चार सालो में शेयर ने 6 बार इस लेवल को पार करने का प्रयास किया है लेकिन हर बार असफल हुआ हैं।  लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि काफी बड़े निवेशक इस बार इसके साथ हैं। जिस कारण से इस बार शेयर के ब्रेकआउट देने के चांस बढ़ते हुए दिख रहे है। 

यदि PCBL ब्रेकआउट देता है तो शेयर के लिए लक्ष्य इस प्रकार से हैं - 150, 165 और 180। यदि कोई PCBL में निवेश करना चाहे तो इसको 130-140 की रेंज में खरीदा जा सकता है और इसमें आपको लगभग 118 का स्टॉपलॉस रखना होगा।

BATA -

यहाँ जो अगला स्टॉक है वह आम भारतीय को सबसे पसंद आने वाले जूते चप्पलो की कंपनी का है जिसका नाम है BATA, दोस्तों निश्चय ही आपने कभी न कभी BATA के जूते या सैंडल पहने ही होंगे, जितने शानदार BATA के प्रोडक्ट्स रहते हैं स्टॉक मार्किट में वर्तमान में BATA का शेयर भी उतना ही आकर्षक बना हुआ है।

दोस्तों वैसे तो हमने इसके पहले भी आपके साथ BATA का स्टॉक एनालिसिस शेयर किया है लेकिन एक बार फिर से बाटा में ही नया तरह का ब्रेकआउट पैटर्न बन रहा है इसलिए अपप्के साथ हम दुबारा BATA का चार्ट शेयर कर रहे हैं। यदि आप हमारे बताये गए टेक्निकल मत से सहमत है तो कमेंट कर हमे जरूर बताये।

BATA Weekly Chart

दोस्तों बाटा ने पिछले ही महीने 1870 के ऊपर निकल असेंडिंग ट्रायंगल का ब्रेकआउट दिया है। फिलहाल अभी शेयर ब्रेकआउट के साथ कंसोलिडेट कर रहा है, शेयर में अभी कोई खास मूवमेंट नहीं आया है। लेकिन यहाँ एक बात यह अच्छी है कि शेयर नीचे भी नहीं जा रहा है। जो शेयर में छुपी हुई स्ट्रेंथ को दर्शाता है।

दोस्तों इसी बात पर ही आप बाटा के शेयर में पोजीशन बना सकते हैं। BATA क़े आगे की चाल Continue करने के लिए अभी 2 दिक्क़ते हैं जो हमें नजर आ रही हैं यदि यह दोनों दिक्कत BATA पार कर जाता है तो हम BATA को क्रमशः 2000, 2200 और 2430 के स्तर पर देख सकते हैं।

वह दो दिक्क़ते हैं कि BATA के वीकली चार्ट में अभी वॉल्यूम संतोषजनक नहीं आ रहे हैं और दूसरी दिक्कत यह है कि BATA के लिए 1990 पर एक बाधा है जिसको क्रॉस करना बेहद ही जरुरी हैं। उसके ऊपर ही BATA में हम तेजी देख सकते है।


दोस्तों तीसरा स्टॉक जानने के बारे में जानने के लिए आप हमारे चैनल Chartanalystji के सदस्य बन कर जान सकते हैं। टेलीग्राम कि सदस्ता बिलकुल ही मुफ्त है जिसे कृपया आप ज्वाइन करे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ