Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

420 की कंपनी बनेगी 565 की ?

दोस्तों आज हम आपको जिस 420 कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कंपनी एयर कम्प्रेस्सेर के साथ गाड़ियों के उपकरण बनाने का काम करती है। कंपनी की स्थापना सन 1960 में की गयी थी, वर्तमान में कंपनी का मार्किट कैप 13300 करोड़ से भी ज्यादा का है।

दोस्तों आज हम Elgi Equipment के टेक्निकल चार्ट के साथ आने वाले मूव की चर्चा करेंगे, और यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि एल्गी इक्विपमेंट का स्टॉक कहा तक जा सकता है। और क्या यह सही समय है एल्गी इक्विपमेंट में निवेश करने का !

Elgi Equipments Analysis

दोस्तों स्टॉक की टेक्नीकल चर्चा शुरू करने से पहले हम आपको यहाँ साफ़ कर दे कि एल्गी इक्विपमेंट कंपनी चार सौ बीसी (420) कंपनी नहीं है, यहाँ 420 अंक का इस्तेमाल कंपनी के शेयर प्राइस को बताने के लिए बस दर्शाया गया है।

Elgi Equipment Technical Chart -

एल्गी इक्विपमेंट के चार्ट में दोस्तों आपको कुछ भी खास नहीं दिख रहा होगा, और जबकि कई लोगो को यहाँ ऐसा प्रतीत होगा के एल्गी ने तो अभी अपना लॉन्ग टर्म का इम्पोर्टेन्ट सपोर्ट 420 को तोड़ा है अब तो यह शेयर बेचने लायक है।

420 stock ka technical chart

Elgi Equipment
CMP - 420
SL - 385
Targets - 444, 490, 530, 565

लेकिन दोस्तों एल्गी इक्विपमेंट के चार्ट में जैसे ही RSI को लगा कर देखेंगे आपको पता चल जाएगा कि एल्गी स्टॉक क्यों लेने लायक है।

एल्गी इक्विपमेंट के दैनिक चार्ट में दोस्तों RSI का Positive Divergence बना हुआ है। जिसका साफ़ संकेत यह है कि स्टॉक अब यहाँ से नीचे नहीं गिरना चाहता बल्कि भागने को तैयार है।

यदि टेक्निकल कि माने तो यहाँ आप रीसेंट Low के SL के साथ बुलिश पोजीशन ले सकते हैं। शेयर में आने वाले पॉसिबल टारगेट हमने चार्ट में दिखाए हैं, कृपया चार्ट को देखे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ