Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जल्द ही 5X होगा ये स्टॉक_CBI Technical Chart

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ऐसा बैंक जिसको हम सभी CBI के नाम से जानते हैं। मध्य प्रदेश में SBI से भी ज्यादा लोगो तक यदि किसी बैंक ने लोगो के जीवन को आसान बनाया है तो वो बैंक सिर्फ सीबीआई ही है। सीबीआई बैंक की ब्रांचेज प्रदेश के छोटे ही छोटे जगह में देखने को मिलतीं हैं।

Central Bank ANalysis

आज हम इस बैंक की चर्चा बैंक में बन रहे शानदार रेवेर्सल पैटर्न के कारण कर रहे हैं। शेयर बाजार में सीबीआई का स्टॉक काफी समय से सिर्फ गिरता ही चला आ रहा है, लेकिन अब काफी समय के बाद CBI ने आखिरकार अपना रुख पलटने का मूड बना ही लिया है।

यदि आप भी सेंट्रल बैंक की आने वाली तेजी में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सीबीआई का टेक्निकल चार्ट जरूर देखे।

दोस्तों यदि आप सीबीआई का पुराना चार्ट देखे तो आप जानेंगे की सीबीआई एक जमाने के कभी 200+ के दाम में ट्रेड किया करता था, लेकिन NPA की समस्या के कारण मार्किट ने स्टॉक की बेहद ही बुरी तरफ से पिटाई करी थी। और CBI का स्टॉक अपने टॉप प्राइस से 90% से भी ज्यादा गिर गया था। 

जैसा की आप सभी को पता है कि किसी  भी शेयर में चाल आने और चलने के वक़्त लगता है और आपका टारगेट जितना ही बड़ा होता है स्टॉक को उस टारगेट तक पहुंचने में उतना ही वक़त लगता है। दोस्तों हमने CBI के पांच गुना तक होने का अनुमान लगाया है, जिसका अनुमान आप दैनिक चार्ट से नहीं लगा सकते। इसलिए हम यहाँ शेयर का मंथली चार्ट का उपयोग करेंगे।

CBI Technical Chart -

नीचे आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मंथली चार्ट देख रहे हैं, जिसमे आपको शेयर 200 से 10 तक की गिरावट करने के बाद अब दुबारा सीमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न बनाते दिख रहा है। दोस्तों यदि यह पैटर्न का ब्रेकआउट सीबीआई में होता है तो आप जल्द ही स्टॉक के चार्ट में बताये सारे टारगेट हासिल होते देख पाएंगे।

Central bank of india ka chart

नीचे CBI बैंक के ही चार्ट को अभी के प्रमुख टारगेट दिखाने के लिए कुछ बड़ा करके मुख्य बिन्दुओ को दिखाया गया है। दोस्तों यहाँ आपको चार्ट पर सारे लेवल और टारगेट साफ़ साफ़ देखने को मिल रहे होंगे।

CBI technical chart with Targets

Central Bank Of India
Monthly Chart
CMP - 22
SL - 16
Targets - 30, 42, 73, 85, 111

यहाँ सीबीआई के चार्ट में सबसे मुख्य लेवल 111 का है जो वर्तमान दाम 22 से करीबन 400% ऊपर हैं, जहाँ तक स्टॉक पहुंच पांग गुना हो सकता है। दोस्तों हमारा मानना है कि कुछ ही वक़्त में आपको ये लेवल सीबीआई के चार्ट में हासिल होते दिखेंगे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Flattrade.in is India's first zero brokerage platform, Enjoy unlimited orders in Equity delivery, Intraday, Futures and Options, Commodities, and Currency with no brokerage. Up to 5x leverage on Intraday Trading and 2.5X leverage through Margin Trading Funding. No AMC, No Demat account charges. No charge on Algo trading - Free API. http://flattrade.in/

    जवाब देंहटाएं