Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो साल से रुका स्टॉक जब चलेगा तूफ़ान लाएगा !

दोस्तों एक लम्बे इंतजार के बाद हम फिर आ गए हैं आप सब के बीच में, आपके लिए शानदार स्टॉक्स में बन रहे जानदार पैटर्न की जानकारी के साथ।

दोस्तों आज हम जिस स्टॉक की बाते करने वाले हैं वो स्टॉक सिर्फ 850 करोड़ की कंपनी है। और 2 सालो से इस कंपनी ने कोई भी खास Returns अपने निवेशकों को नहीं दिए हैं।



लेकिन अब 2 सालो के बाद हमें कुछ तो ऐसा दिखा है, जिसके कारण हम इस स्टॉक में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए दिख रहे हैं। दोस्तों इस कंपनी में हमारा कोई भी निवेश अभी तक नहीं है, और ना ही हमारा कंपनी से कोई संबंध है। इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि कंपनी में किसी भी निवेश कि पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लेवे।

CMP 24.50 High/Low 27.60/19.70
Book Value 17.50 PE 120
Market Cap 847 Cr Dividend Yield 00

दोस्तों आज की कपंनी का नाम है, Music Broadcast. दोस्तों यह 850 करोड़ की कंपनी जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी कंपनी है। जो पिछले 20 सालो से रेडियो ब्रॉडकास्ट का काम करती आ रही है।

Technical Chart -


Monthly chart of Music Broadcast

Music BroadCast

Monthly Chart
CMP - 24.50
BreakOut Above - 26.65
SL - 19.65 (MCB)
Targets - 26.65, 31, 37, 47, OPEN

ऊपर म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के चार्ट में आप देख सकते हैं, कंपनी के शेयर का दाम पिछले दो साल से लगभग वही का वही ही है, लेकिन इस दौरान कंपनी में बेहद ही बड़ी वॉल्यूम से खरीददारी हुई है , जो ये संकेत दे रही है कि भले ही शेयर के दाम वही रुके हैं लेकिन बड़े निवेशकों का ध्यान अभी भी कंपनी में लगा हुआ है।

दोस्तों म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर लगभग 6₹ की रेंज में घूम रहा है। जिस भी दिन यह 6₹ की बाउंड्री को शेयर किसी भी दिशा में पार करेगा उसी दिन के बाद से हम शेयर में एक बड़ा ब्रेकआउट देख सकते हैं।

शेयर के टारगेट कहा तक हो सकते हैं यह हमने ऊपर म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के मंथली चार्ट में दिखाया है, यदि आप शेयर से जुडी जानकारी समय समय पर लेना चाहते हैं तो आप हमारे फ्री टेलीग्राम चैनल  में जुड़ सकते है। 


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ