Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IPO से पैसा कैसे कमाएं ?_How to apply for an IPO_Initial Public Offerings

IPO se paise kaise kamaye


शेयर मार्किट में निवेश करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ बेसिक बातो को सीखने की जरूरत होती है| आइये आज हम आईपीओ (IPO) क्या होता है ? इसमें कैसे इन्वेस्ट करते है, और किस तरह से IPO से पैसे बनाये जा सकते है उसके बारे में अपन जानते है |

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट 2 प्रकार से किया जा सकता है एक कंपनी के लिस्ट होने के पहले और एक कंपनी के लिस्ट होने के बाद में | कंपनी के लिस्ट होने के पहले यदि आप कंपनी के शेयर्स buy करना चाहते हैं तो आपको Primary Market का इस्तेमाल करना चाहिए और Secondary Market का उपयोग listed company के शेयर्स खरीदने के लिए किया जाता है | 

क्या होता है IPO ? ( Initial Public Offerings ) -

शेयर्स मार्किट में लिस्ट होने से पहले से किसी कंपनी के शेयर खरीदना की प्रकिया को IPO के नाम से जाना जाता है | IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offerings होता है | जैसा के नाम से ही स्पष्ट है IPO कंपनी में निवेश की सबसे प्रथम प्रकिया है | जब भी किसी कंपनी को शेयर मार्किट में लिस्ट होना होता है तो उस कंपनी को IPO की सहायता लेनी पड़ती है |

IPO के माध्यम से कंपनी पहली बार आम निवेशकों को कंपनी का हिस्सेदार बनने का मौका देती है | आईपीओ (IPO) लाने के पीछे कंपनी के बहुत से उद्देश्य हो सकते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है |



IPO क्यों जरुरी है ? - 

जैसा की हमने अभी जाना के ये पहला अवसर होता है जब आम निवेशक किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लिस्ट होने से पहले ले सकता है | IPO के जरिये कंपनी पैसे जुटातीं है और इन पैसो को कंपनी व्यापार विस्तार या कर्जे कम करने में उपयोग करती है | 

मान लीजिये किसी कंपनी को 100 करोड़ रूपए इकहट्टे करने है तो उसी हिसाब से कंपनी की वर्त्तमान आर्थिक गणना करके शेयर्स की संख्या और कीमत निर्धारित की जाती है और IPO का दाम तय किया जाता है | यदि गणना के बाद शेयर प्राइस 500 रूपए तय हुआ तो उसके हिसाब से कंपनी को 200000 शेयर्स लिस्ट करने होंगे | (200000*500=100 crore)

IPO लाने का उद्देश्य / कारण ? - 

 IPO के जरिये आम लोगो और इंस्टीटूशन से पैसा निवेश करवाना | कंपनी के द्वारा IPO लाना , कई बार जरुरी होता है तो कभी मजबूरी | ये सिंपल सी जानकारी बस से आपको उस IPO के लिस्टिंग के सफल और विफल होने का अंदेशा ला जाएगा | 

1 ) व्यापार विस्तार के लिए -

इस दुनिया में सभी के पास एक लिमिटेड पैसा ही है, चाहे वो एक आम व्यक्ति हो या बड़ा व्यापारी | किसी न किसी मोड पर बड़े व्यापारी के पास भी धन की कमी पड़ ही जाती है और ये बात सत्य भी है कि कोई अकेला व्यक्ति अपने अकेले दम पर व्यापार को एक निश्चित लिमिट के बाद नहीं बढ़ा सकता | 
व्यापार बढ़ाने के लिए कंपनी बैंको से लोन भी ले सकती है पर वह उनको भरी व्याज चुकाना पड़ता है , IPO के जरिये वह कर्जे से बच सकते है बस यहाँ उनको कंपनी में से कुछ हिस्सेदारी कम करनी पड़ेगी |

2 ) कर्जे कम करने के लिए - 

कई बार कंपनी अपने व्यापार विस्तार के लिए बहुत सा कर्जा ले लेती है, लेकिन उस हिसाब से कंपनी की ग्रोथ ना कर पाने के कारण कंपनी की रेटिंग और समाज में उस कंपनी की छवि भी ख़राब होती है | इस छवि को सुधारने के लिए कंपनी के पास IPO का रास्ता सबसे आसान रहता है | IPO से पैसा जुटा कर कंपनी अपने कर्जे ख़त्म कर देती है और निवेशकों को उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है | 

3 ) प्रचार के लिए -

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ छोटी कम्पनिया मार्किट में नये product उतारते वक़्त ही IPO के लिए apply करती है | इस के पीछे इनका उद्देश्य कंपनी के उस नए प्रोडक्ट का प्रचार भी रहता है | क्युकि IPO आने की खबर के कारण इनको बड़े TV और news Channel में फ्री में आने का मौका मिल जाता है | यहाँ से कंपनी की पहचान भी बढ़ जाती है और IPO के माध्यम से पैसा भी मिल जाता है | 

IPO apply




IPO में निवेश के लिए जरुरी Documents ? - 

IPO apply करने के लिए आपको क्या Documents चाहिए और कैसे निवेश करना है उसकी भी जानकरी का होना बहुत जरुरी है |

                           IPO apply करने के लिए Demat account की कोई जरूरत नहीं होती यह पढ़ते ही आपको लगा होगा के ब्लॉग लिखने वाले को कोई जानकारी नहीं है सिर्फ कोरी बकवास कर रहा है | पर दोस्तों ये बात बिलकुल सही है के IPO में apply करने के लिए Demat account की कोई जरूरत नहीं होती आप अपने बैंक की online banking में जाकर ASBA Facility की मदद से IPO के लिए apply कर सकते है | लेकिन आप बैंक की ASBA facility से सिर्फ apply ही बस कर सकते है जब आपको आईपीओ अलॉट होगा तो उन शेयर्स को रखने के लिए आपको Demat account की आवश्यक्ता होगी | इस लिए कहा जाता है कि IPO के लिए Demat account का होना जरुरी है | यदि आपके पास DEMAT अकाउंट नहीं हो तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन 10 मिनट में फ्री Demat अकाउंट खुलवा सकते है | 

यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |


IPO में कैसे निवेश करे ? - 

हर ब्रोकर का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अलग-अलग होता है , जिसके कारण अप्लाई करने का तरीका भी अलग अलग ही होता है यहाँ हम ZERODHA के प्लेटफॉर्म से कैसे IPO अप्लाई करते है यह सीखते है - 

सबसे पहले आपको अपने  ZERODHA के अकाउंट में login करना होगा उसके बाद आप console के ऑप्शन में आकर इसको ओपन कर ले | कंसोल में आपको portfolio tab में IPO के ऑप्शन में click करना होगा | वहां आपको निचे दिखाया गया पेज देखने को मिलेगा |



Console Screenshot



यहाँ अभी कोई भी IPO एक्टिव नहीं है इसलिए नहीं दिख रहा है जब भी आईपीओ एक्टिव होगा यहां वो IPO दिखेगा उसमे क्लिक करके अपना प्राइस band सेलेस्क्ट करके आप बड़े ही आसानी से IPO में apply कर सकते है | 

IPO में क्यों निवेश करे ? - 

IPO में क्यों निवेश करे या लोग IPO में क्यों निवेश करते है ? इसका जवाब हम आपको सीधे तरीके से ना दे कर पिछले आये आईपीओ के लिस्टिंग Gain के बारे में बताते है | पहले आप उन IPO की लिस्ट देख लीजिये जो अभी मार्च 2021 तक लिस्ट हो चुके है | 

Closed IPo


अब हम इनके Listing Gain की शीट आपको दिखाते है - 


IPO GAIN



इस शीट में हमने IPO के MAXIMUM BID PRICE और लिस्टिंग के दिन के OPEN PRICE से तुलना की है तब भी एवरेज gain लग्भग 40 % आ रहा है | आम निवेशक यदि सिर्फ 15 निवेश करके 40 % तक का मुनाफा कर सकता है तो उसको ये मौका किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए | और आने वाले IPO में भी निवेश करके अपनी क़िस्मत आजमाते रहना चाहिए |


आगे कौन से IPO आने वाले है और वो कैसे परफॉर्म करेंगे, उनमे निवेश करे या नहीं ये सारे सवालो के जवाब जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रह कर जान सकते है | इसलिए कृपया करके हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी IPO में निवेश के फायदों की जानकारी नीचे दिए गए Social Media Icons में click करके दे |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ