Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐसे लगाए StopLoss, बिना वजह Hit नहीं होते

इन 2 तरीको से लगाए StopLoss बिना वजह Hit नहीं होते


दोस्तों मैं सबसे पहले ही इस बात को साफ़ कर दू, कि StopLoss Hit होना आपके हित में होता हैं और हमें Stoploss hit होने को कभी भी नेगेटिव नहीं लेना चाहिए | स्टॉपलॉस आपका वो साथी हैं जो आपको बड़े नुकसान से बचाने मे मदद करता है | लेकिन ज्यादातर देखा जाता हैं कि लोग स्टॉपलॉस को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिसके वजह से उनके टारगेट को शायद ही कभी हिट होते होंगे लेकिन स्टॉपलॉस कई बार जरूर से Hit होते रहते हैं | दोस्तों SL बार-बार हिट होने से आपका मनोबल भी ख़राब होता हैं और आप फिर आप धीरे-धीरे SL रखने की अच्छी आदत को छोड़ देते हैं | दोस्तों यही वो गलती हैं जिसके कारण से आपके पोर्टफोलियो में आज ज्यादतर सिर्फ कचरा स्टॉक इखट्टा हो कर रह गए हैं |


नोट: यहाँ हम लम्बे निवेश के लिए स्टॉपलॉस रखने के बारे में बता रहे हैं, Intraday में किस तरह से Stoploss रखा जाए उसके बारे में हम किसी दूसरे आर्टिकल में चर्चा करेंगे | 


ये भी पढ़े - "1 मिनिट में पता करे स्टॉक किस दिशा में भागेगा" 👈



StopLoss क्यों रखें ?


स्टॉपलॉस कैसे रखे से पहले आपका यह जानना भी जरुरी है के आखिर SL रखना जरुरी ही क्यों हैं ? और अक्सर नए निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आता है, कि हम तो लम्बे वक़्त के लिए निवेश कर रहे हैं तो हमें स्टॉपलॉस की क्या जरूरत, SL तो छोटे अवधि के निवेशक और ट्रेडर्स के लिए होता है और हमने तो एक अच्छा स्टॉक काफी सोच समझ कर सस्ते दामों में लिया हैं इससे नीचे तो ये जा ही नहीं सकता | इन सब सवालों का जवाब आपको नीचे दिए हुए कुछ चार्ट्स में मिल जाएगा | जहा स्टॉपलॉस ना रखने वाले निवेशकों ने अपनी पूँजी का काफी बड़ा हिस्सा खो कर SL की महत्वत्ता को जाना | चलिए दिए हुए चार्ट्स को देखते हैं |


SL Na rakhne par kya hota hai


आपको ऐसे हजारो उदहारण मिल जायेगे जहा आप स्टॉपलॉस ना लगाते तो आपकी buying value से स्टॉक 80 से 90% तक गिर जाते | दोस्तों भूलिए नहीं के आपने शेयर बाजार का रास्ता अपने पैसे बढ़ाने के लिए चुना था ना कि पैसा बर्बाद करने के लिए | इसलिए हमेशा टारगेट के पहले SL के बारे में सोचे और इसका पालन करे | 

वैसे तो स्टॉपलॉस रखने के बहुत से तरीके होते हैं और ज्यादातर SL कहा होगा का फैसला हर स्टॉक का अलग अलग होता है फिर भी हम सामान्य रूप से बात करे तो SL रखने का 2 सबसे आसान और असरदार तरीके हैं, जिनको हम यहाँ बता रहे है |


Moving Average के आधार पर -


जी हाँ, आप मूविंग एवरेज का इस्तेमाल स्टॉपलॉस रखने के रखने के लिए भी कर हैं, मूविंग एवरेज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंडिकेटर बस नहीं है आप इसका उपयोग स्टॉक की दिशा, Strenght, रेवेर्सल, ट्रेंड और स्टॉपलॉस के लिए भी कर सकते हैं | मूविंग एवरेज से SL पता  करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि कौन सा स्टॉक किस मूविंग एवरेज का सम्मान करता है और उसके बाद स्टॉक कैसा बर्ताव करता हैं ज्यादतर स्टॉक्स अपने 50 Days मूविंग एवरेज को हमेशा सम्मान करते हैं और इसको टच करते ही  दुबारा से ऊपर की तरफ चल देते हैं | किसी स्टॉक को खरीद बेच करने में मूविंग एवरेज के इस्तेमाल बड़े-बड़े fund Manager भी करते हैं इसी का एक कारण यह भी हैं कि स्टॉक क्यों इनका सम्मान करता है और कैसे यहाँ से Bounce कर जाता है |


Use moving average to put SL


यहाँ हमने आपको HDFC BANK के चार्ट को उदाहरण के तौर पर लिया है, यहाँ आप देख कर सीख सकते हैं के ये स्टॉक 50Days मूविंग एवरेज को बहुत अच्छे से फॉलो करता हैं और जब जब  इसके नीचे गया हैं वह से तुर्रन्त वापस छलांग लगा कर ऊपर आ जाता है | लेकिन आपने यदि सिर्फ 50MA का SL रखा होता तो बार बार आपका SL HIT होता इसलिए आपको 50MA के Just नीचे के सपोर्ट के आधा % नीचे का SL रखना हैं जो 90% समय बिना वजह HIT नहीं होता है | यह सेटअप आपको किसी स्टॉक में लम्बे समय तक निवेशित रखने के लिए सबसे आसान और सही सिग्नल देता हैं |

आपका स्टॉक जिस भी मूविंग एवरेज का सम्मान (Follow) करता है आपको उसका पता लगाना है और उसके नीचे के सबसे पहले सपोर्ट या रेजिस्टेंस के आधे परसेंट दूर का SL रखना होता है | ऐसा करने से आपका SL और भी स्ट्रांग हो जाता हैं जिसके बेवजह Hit होने की संभावना बहुत कम रह जाती है |


Support Resistance के द्वारा -


यह सबसे आसान तरीका होता हैं SL रखने का लेकिन हाँ इस  तरीके में अक्सर ही लोग गलती भी करते हैं और सही स्टॉक सही समय पर लेने के बाद भी SL Hit करा कर Loss में निकल जाते हैं | यदि आपकी LONG पोजीशन के लिए आपको SL रखना हो तो ज्यादातर लोग सपोर्ट को ही SL रख देते हैं लेकिन दोस्तों यही गलती के कारण SL hit हो जाता है और आप एक अच्छे ट्रेड से निकल जाते है | हमेशा SL सपोर्ट से आधे प्रतिशत नीचे का ही रखे जिससे आप बेवजह SL होने से बच सकते है |

Support Resistance se SL kaise rakhe


सपोर्ट पर रखा SL 2 कारणों से Hit हो जाता हैं एक तो ये हैं के बड़े निवेशक की ख़रीददारी जिस रेंज में होनी थी वो नहीं हो पायी थी जिस कारण वो स्टॉक नीचे सपोर्ट पर फिर आ गया और दूसरा कारण जब बड़े निवेशक या Market Operator को किसी स्टॉक में बहुत ज्यादा तेजी लानी होती है तो उसको बहुत सारे स्टॉक खरीदने पड़ते हैं अब क्युकि वो जानते हैं के ज्यादातर लोगो ने स्टॉक को सपोर्ट लेवल पर लिया है और इसको ही SL रखे होंगे इसलिए जानबूझ कर वो स्टॉक को सपोर्ट के कुछ नीचे ले जाते हैं और आपके SL Hit करके आपके शेयर्स ख़रीद लेते हैं अब आप और हम साइड में बैठ कर उस स्टॉक को भागते बस देख सकते है | और अपनी एनालिसिस और चार्ट रीडिंग को दोषी मानते हैं |


निष्कर्ष -


इस आर्टिकल ये उद्देष्य आपके SL को hit होने से बचाने का बिलकुल भी नहीं है, गलत स्टॉक या गलत ट्रेंड में SL हिट होना उतना ही जरुरी हैं जितना के टारगेट का Hit होना होता है | यह आर्टिकल आपको StopLoss Huntting Attempt से बचाने के उदेश्य से लिखा गया है | ताकि आपका पैसा बिना वजह नष्ट ना हो और आप पूँजी से पूँजी का निर्माण कर पाए |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ