Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

3 Stocks with Rectangular BreakOut

rectangular breakout hua hai

Rectangular BreakOut -

Rectangular BreakOut में स्टॉक एक निस्चित रेंज में घूमता रहता है, इस दौरान स्टॉक्स में या तो ख़रीददारी चल रही होती है या धीरे-धीरे Selling की जा रही होती हैं | इस दौरान क्या हो रहा है और स्टॉक किस दिशा में मूव करेगा बता पाना काफी मुश्किल होता है | लेकिन ये जरूर कह सकते हैं के जिस दिशा में भी स्टॉक ब्रेकआउट करके निकलता हैं उस दिशा में स्टॉक एक बड़ा मूव देता हैं | इसमें last Swing को SL मान कर ट्रेड किया जा सकता है |

1) Wipro -

Wipro में CMP या Rectangle की upper Range के जितना करीब हो सकते buy किया जा सकता है, इस ट्रेड में SL 440 के कुछ points नीचे का लगाया जा सकता है | यहाँ 520 तक के लेवल्स देखे जा सकते हैं | नीचे आप चार्ट में वॉल्यूम का एक्शन होते हुए भी देख सकते हैं | Breakout के दौरान high वॉल्यूम ट्रेड को और कन्फर्म कर रहा है |


Wipro Chart Technical analysis
Wipro (Daily Chart)


2) Bajaj Electrical -

बजाज इलेक्ट्रिकल के चार्ट में भी बहुत प्यारा Rectangular ब्रेकआउट देखा जा सकता है, SL Recent कैंडल के low को मान कर ट्रेड लिया जा सकता है | वैसे इस ट्रेड में आज की कैंडल बहुत अच्छी नहीं है, मार्किट की गिरावट कारण ऐसा हो सकता है लेकिन कल की कैंडल बहुत ही अच्छा ब्रेकआउट की ओर संकेत कर चुकी थी | ट्रेड में expected Target 1250 तक के देखे जा सकते हैं |


Technical analysis on bajaj electrical
Bajaj Electrical (Daily Chart)


3) GlenMark -

ऊपर के दो चार्ट से अलग यहाँ ग्लेनमार्क का Weekly chart share किया गया है | स्टॉक ने अभी Clear ब्रेकआउट तो नहीं दिया है लेकिन शुरुवाती संकेत से लग रहा है कि ग्लेनमार्क Breakout कर ही देगा | यदि ग्लेनमार्क 580 के ऊपर Strong Closing देने में कामयाब हो पाता है तो ग्लेनमार्क 700 तक लेवल्स चार्ट में जल्द बना लेगा | Chart में SL लेवल्स बताये गए हैं |


Technical View of Glenmark
GlenMark (Weekly Chart)


Rectangular Box Target Calculation -

Rectangular BreakOut में Target निकालने के बहुत से लोग बहुत से तरीके इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमे सबसे आसान तरीका है Range Calculation करके | आपका स्टॉक रेक्टेंगुलर बॉक्स में जितने price range में घूमता है लग्भग उतना ही ब्रेकआउट देने का Potential रखता है | स्टॉक इससे अधिक और कम का भी move दे सकता है वो आप को Trade में रह कर खुद manage करना पड़ता है |




कृप्या ऊपर बताये गए स्टॉक्स में किसी भी प्रकार का ट्रेड अपने Financial Advisor की सलाह पर ही लेवे | यहाँ बतायी गयी जानकारी Educational Point of view दी गयी है | कृप्या ब्लॉग में दिए हुए Disclaimer को पढ़ना ना भूले |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ