Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

10 कारण जिसके वजह से आप पैसा नहीं कमा पा रहे !

दोस्तों मुझे शेयर बाज़ार में काम करते लगभग 7 साल से ज्यादा हो चुके हैं, हर किसी की तरह ही मैंने भी शुरुवाती दिनों में काफी बड़े-बड़े नुकसान किये थे| और कई बार तो ऐसा भी होता था कि ट्रेड सामने होते हुए भी ट्रेड करने के लिए पैसा भी नहीं हुआ करता था क्युकि मैंने पहले से ही सारा पैसा इन्वेस्ट कर दिया था |

10 reason why I am Not earning

बड़ी मुश्किल से मैं कुछ महीने बाद कुछ फायदे में आया तब मैंने इस बात पर ध्यान लगाया के मुझसे क्या गलती हुई थी जिस कारण मुझे इतने बड़े loss सामना करना पड़ा | दोस्तों कारण तो बहुत थे, क्युकि मैंने शेयर बाज़ार सीखने के लिए किसी गुरु को Follow नहीं किया था तो उसके कारण मुझे अपने सवालों के जवाब खुद तलाशने पड़ते थे |

मैंने Youtube और Google से ही पूरा ज्ञान प्राप्त किया है | इस कारण से मुझे शेयर पैटर्न और Candlesticks का ज्ञान तो था पर किस पैटर्न को कहा इस्तेमाल करना है और कहा नहीं, उसका अनुभव नहीं था |

दोस्तों मेरा मानना है आप भी शेयर बाजार में बहुत कुछ जानते हैं, बहुत कुछ समझते भी होंगे फिर भी आपको LOSS का सामना करना पढ़ रहा होगा, दोस्तों मेरा उद्देश्य आप जैसे ही लोगो की मदद करने का हैं इसलिए मैंने ये ब्लॉग Chartanalystji शुरू किया है जिसके जरिये मैं आपको वो सब गलतिया बताना चाहता हूँ जो मैंने अपने शुरुवाती दिनों में करि थी और जिसके कारण मुझे काफी लॉस भी हुआ था | दोस्तों आज मैं आपको आपकी कुछ गलतिया बताना चाहूंगा जिसके कारण आप शेयर बाजार से पैसे नहीं कमा पा रहे |


10 कारण जिसके वजह से आप पैसा नहीं कमा पा रहे -

देखिये दोस्तों आप सभी को पता है शेयर बाजार से पैसे ना कमा पाने के कारण बहुत से और भी हो सकते हैं, लेकिन हम यहाँ सिर्फ 10 बड़े कारणों की बात करेंगे और किस तरह से इनसे छुटकारा पा सकते हैं उसकी भी चर्चा करेंगे |

1) जानकारी का आभाव -

ऐसा बोला जाता है कि शेयर बाजार में आप कितना कमाओगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना जानते हो | आपको बिज़नेस की जितनी ज्यादा जानकारी होगी आपकी आमदनी भी उतनी ज्यादा होगी | सही समय पर सही जानकारी होने पर आप उचित फैसले ले कर ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं | ज्यादातर समय आपको कोई जानकारी तब ही मिलती है जब उस जानकारी का असर बाजार में ख़त्म हो चूका होता है |


2) निवेश के प्रति जागरूक ना होना -

हमारे देश में ज्यादातर लोग निवेश को लेकर कोई खास जागरूक नहीं है तभी तो वो अपना सारा पैसा पिताजी के दोस्त जो, किसी Famous Insurance कम्पनी के Agent है के कहने पर बिना वजह के गलत-सलत प्लान्स लेते रहते हैं, और अपनी कीमती पूँजी का दुरपयोग कर देते हैं | सही समय में निवेश की सही जानकारी का ना होना आपको आर्थिक मजबूत नहीं होने देता हैं |

3) समाज की नजरो में शेयर बाजार तो जुआ है

आप सोच रहे होंगे लोगो की सोच से मेरे को क्या लेना देना पर दोस्तों आप जिन लोगो के बीच रहते हैं उनके विचार आपके फैसले लेने की शक्ति को प्रभावित करते ही है | इस कारण आपको जब कभी भी शेयर बाजार में कोई नुकसान होता है तो आप उसको analyze करके सुधार करने की जगह ये मान कर बैठ जाते हैं कि भाई बाजार तो जुआ ही है, इसको बड़े लोग Manupulate करते हैं इसलिए आप पैसा नहीं बना पा रहे | दोस्त ऐसा कभी भी ना करे यहाँ की गयी गलती को Analyze करे और आगे से उनको ना दोहराने का नियम बनाये |

Retail people Money Cycle
शुरुवाती निवेशक का पूँजी चक्र

4) Business Channel में बताये स्टॉक में पैसा डालना -

मैं ये नहीं कह रहा कि बिज़नेस चैनल में बैठने वाला हर व्यक्ति गलत हैं या जानकार नहीं हैं, पर दोस्तों आपको भी ये समझना होगा के वो व्यक्ति यदि इतना ही जानकार होता तो बाजार के समय में खुद ट्रेड ना करके दुसरो को ट्रेड करने की सलाह क्यों दे रहा होता है | दोस्तों आपको सलाह देने वाले ये TV Expert खुद निवेश करने के लिए खुद की एनालिसिस पर विश्वास नहीं करते हैं, इनके पैसे कोई दूसरा ही व्यक्ति निवेश करता हैं | अब आप ही बताइये क्या आप ऐसे लोगो की बातो में भरोसा कर सकते हैं ?

5) किसी की भी सलाह पर अँधा विश्वास कर लेना - 

ये गलती भी शुरुवाती निवेशक जरुर करता हैं, Youtube या Twitter में किसी भी बन्दे ने 2-4 टेढ़ी-मेड़ी लाइन Draw कर दी तो आप उनको ज्ञाता समझ बैठते हैं, और कुछ ही दिनों के बाद वही व्यक्ति आपको कोई इंडिकेटर या कोई सेटअप बेचने लग जाता हैं और आपको बेवकूफ बना देता हैं | आप खुद सीखने पर जोर दे और किसी पर भी अँधा विश्वास ना करे |

6) Risk-Reward को अनदेखा करना

सबसे बड़ी गलती मे से एक आपको जानकारी ही नहीं होती कि आप किस Reward के लिए कितना Risk ले रहे हैं | दोस्तों इसके लिए आपको एक्सेल शीट बना कर तैयार रखना चाहिए जिसमे आप तुर्रंत अपना SL और Target Enter करे और आपको पता चल जाए की आपका Risk Reward कैसा है |




7) StopLoss को अनदेखा करना -

दोस्तों ये आप सभी लोगो की सबसे बड़ी गलती है, आप बाकी सारी गलतियों को अनदेखा भी कर दे लेकिन Stoploss को कभी अनदेखा ना करे | स्टॉपलॉस हर निवेशक और ट्रेडर का वो साथी है जो उनको बड़े नुकसान से बचता हैं, स्टॉपलॉस आपके Loss को limit में रखता है जिससे आपकी पूँजी सलामत रहती है | शेयर बाजार आपका अस्तित्व तब ही तक है जब तक आपकी पूँजी सलामत है, इसलिए बाजार में रहना है तो StopLoss का साथ ना छोड़े |

8) चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर्स को Holygrail समझना - 

दोस्तों ऐसा नहीं है के चार्ट और इंडीकेटर्स काम नहीं करते , आपका चार्ट भी काम करता हैं और आपके इंडीकेटर्स भी काम करते हैं लेकिन सारे सिस्टम का एक downtime आता है जब आपका सेटअप कितना भी अच्छा क्यों ना हो वो काम नहीं करेगा ऐसे बुरा वक़्त में आपको चार्ट और इंडिकेटर के परे खुद के विवेक से फैसले लेने पड़ते हैं, जो आप शुरुवाती दिनों में नहीं ले पाते और आप अपने ट्रेड से Exit नहीं करते हैं, जिस कारण से जहा आपको जरा सा नुकसान होना था वह भी आप अच्छा खासा Loss कर बैठते हैं |


9) ग्लोबल मार्किट और मार्किट ट्रेंड को ना समझना -

दोस्तों जब भी कभी आप कोई नयी Position लेते हैं या Position से एग्जिट करना चाहते हैं उस वक़्त खास तोर से आपको ग्लोबल मार्किट और घरेलु मार्किट दोनों के Events के बारे में जानकारी होनी चाहिए | क्युकि ऐसा देखा गया है कि आम निवेशक ग्लोबल दबाब के डर से भी अपनी अच्छी Profit वाली पोजीशन एग्जिट कर देते हैं |

Smart investor's cycle
समझदार निवेशक का पूँजी चक्र

10) आलस करना और लगातार मेहनत ना करना -

आलस करना भी एक बड़ा कारण है आप शेयर बाजार से पैसे नहीं बना पा रहे हैं | आजकल किसी भी चीज को सीखना बेहद ही आसान हो गया है सारा कुछ आपको इंटरनेट में फ्री में ही मिल जाता है | और मुझे ये बहुत ही अच्छे से पता है कि आपने आज तक बहुत सारे Paid कोर्स भी फ्री में अटेंड कर लिए होंगे लेकिन आप उसके बाद भी profitable नहीं है | इसका एक मात्रा कारण आपके आलस्य की है क्युकि आप बहुत ही अच्छे method सीख तो लेते हैं लेकिन आप उनको सख्ती से पालन नहीं कर पाते हैं |

आपको ये भी पता हैं के आप जितना ज्यादा चार्ट देखेंगे आप  उतने ही जल्दी शेयर बाजार को सीख सकते हैं , लेकिन फिर भी  आप चार्ट्स को नहीं देखते हैं | भाई ऐसे में आप कभी भी प्रॉफिटेबल नहीं बन पाएंगे | इसलिए आलस्य को त्यागे और दिन में 1 घंटा चार्ट पैटर्न्स सीखने में दे और खुद से चार्ट बना कर Practice करे, आप अपने एनालिसिस में काफी सुधार महसूस करेंगे |





मुझे उम्मीद हैं के आप ऊपर लिखे पॉइंट्स को अपने जीवन से Relate कर पा रहे होंगे | और मुझे पूरा भरोसा हैं कि आप भी जल्द ही इस बाजार में कामयाब होंगे और अपने सपने पुरे करेंगे | पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको कुछ नया सीखने मिला हो तो कृपा करके अपने दोस्तों को शेयर करे और हमारे ब्लॉग Chartanalystji को सब्सक्राइब करे |

यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ