लेकिन क्या दोस्तो वाकई में ट्रेडर की जिंदगी इतनी आरामदायक होती है, क्या एक ट्रेडर सच में बैठे-बैठे की कमाई खाते हैं, क्या उनको पैसे कमाने के लिए मेहनत नही करनी पड़ती और समाज में उनकी क्या Image रहती है, आइये अपन आज इन सारे सवालों का जवाब तरासने की कोशिश करते हैं।
- एक Full time Trader, अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अपने परिवार वालो और बाहरी दुनिया देखने के बजाये Laptop Screen देखने में बिता देता है |
- इनके दिन और रात की शुरुवात SGX Nifty को देख कर ही होती है, और जब इनने Heavy position ली हो तो रात भर Sgx Nifty के लेवल्स ही देखने में निकल जाती हैं |
- सुबह 9 बजे नाहा-धो कर ये जो स्क्रीन के सामने बैठते हैं, फिर मजाल है कि कोई इनकी नजरे स्क्रीन से हटा पाए |
- Retail Traders की कमाई का बड़ा हिस्सा इनके broker या तो brokarage में ले जाते है नहीं तो Technical Glitch में |
![]() |
Trader's life Expectations |
- शुरुवाती इनका इनके प्रति समाज दो हिस्सों में बटा रहता है, कुछ लोगो को लगता है कि ये लोग भयानक कमाई कर रहे है, और कुछ लोग इनको सिर्फ जुआ मानते हैं और आपको रिस्क ना लेने की सलाह देते रहते है |
- इनको अपने ऐसे रिस्तेदारो से भी शेयर मार्किट की सलाह मिलती है, जिनके खानदान में कभी किसी ने शेयर बाजार में चवन्नी भी ना लगायी हो |
- इनके रिस्तेदार एक तरफ इनको शेयर बाजार में निवेश न करने की सलाह देंगे और दूसरी तरफ इनसे फ़्री Stock Tips के लिए परेशान करते दिखेंगे |
- क्युकि एक Day Trader पूरा वक़्त एक कमरे में बीतता है, तो इनके पड़ोसियों की नजरो में इनकी इज्ज़त एक बेरोज़गार व्यक्ति जितनी ही रहती है |
- Trader का आधा जीवन शेयर बाजार जुआ क्यों नहीं है, ये निवेश और व्यापार का तरीका है समझाने में ही चला जाता है, और उसके बाद ही ये सामने वाले को Convence नहीं करा पाते |
- सुबह से एक ही जगह में एक ही तरीके से बैठे रहने के कारण इन्हे पीठ में दर्द और आँखों में जलन होने की समस्या का सामना करना पड़ता है |
- शारीरिक श्रम न होने के कारण इनका वज़न बढ़ जाता है |
- हर रोज अपने पैसो को ऊपर नीचे होता देखने से इनको हमेशा ही मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है जिससे इन लोगो में BP की समस्या ज्यादा देखी जाती है |
और अंत में मैं निष्कर्ष स्वरूप यह कहना चाहूंगा कि दोस्तों पैसा कमाना कभी भी आसान नहीं होता है, चाहे आप कोई भी काम करे | आपको अपने शुरुवाती दिनों में संघर्ष तो करना ही पढ़ेगा और दोस्तों आप जितना संघर्ष करेंगे आप उतना ही अधिक चमकेंगे | आप सभी खूब चमके और कामयाब बने इसी आशा के साथ आज इस पोस्ट का अंत करते है | ये मेरा सबसे अलग ही तरीके का पोस्ट था, आपको पसंद आये तो कृपया करके अपना view जरूर शेयर करे |
0 टिप्पणियाँ