Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Free में कैसे सीखे शेयर बाजार (Stock Market)

Free ways to Learn Share market


दोस्तों, मैंने देखा है कि इस तनाव भरी दुनिया में कोई भी अपने काम को लेकर खुश नहीं है हर किसी को अपने काम से या अपने Boss से नफरत हैं और वो उनके under में रह कर काम करना पसंद नहीं करते | लेकिन क्युकि वो अपने परिवार के प्रति जवाबदार हैं इस कारण वो ना चाह कर भी उसी नौकरी को किये जा रहे रहे हैं | और यदि धोखे से कोई बंन्दा हिम्मत करके अपनी नौकरी छोड़ भी देता है तो उसको दूसरी नौकरी नही मिलती है और यदि मिल भी जाए तो वहा भी उसे अंत में यही सब फिर से झेलना पड़ता है |  

तो क्या ऐसा कुछ किया जा सकता है, या ऐसा कोई काम हैं कि आप घर बैठे ही अपनी रूचि के अनुसार काम कर भी सके और अपनी नौकरी जितना पैसा भी कमा सके | दोस्तों वैसे तो बहुत सारे ऐसे काम है जो घर से किये जा सकते हैं लेकिन क्युकि हम तो शेयर बाज़ार वाले हैं तो आपको हम शेयर बाजार की ही सलाह दे सकते हैं | यहाँ (शेयर बाजार में) आपको पूरी तरह छूट रहती है कि आपको कुछ देर के लिए काम करना है या दिन भर काम करते हुए इंट्राडे करना हैं, या positional trade करना है, कम पैसो से करना है या अधिक, हर अनुसार आप काम कर सकते हैं । और यहां बहुत कम शारीरिक मेहनत करके एक अच्छी मासिक आमदानी भी कर सकते हैं |


ये भी पढ़े - 1 मिनिट में जाने किधर भागेगा शेयर 👈



कैसे सीखे शेयर बाजार ?


दोस्तों यदि आपने किसी काम को सीखने का ढांन लिया हो तो आपको फिर सीखने से कोई भी नहीं रोक नहीं सकता, फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह काम सरल था या कठिन सिर्फ आपकी रूचि मायने रखती हैं | और टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपको कुछ सीखने के लिए पैसे देने की भी कोई आव्यशकता भी नहीं है | आज बहुत सारा ज्ञान आपक फ्री में ही इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही मिल जाता है | मैंने दोस्तों खुद सिर्फ ऑनलाइन तरीको से घर बैठे ही शेयर बाज़ार सीखा था, शुरुवात तो काफी दिक्कते हुई लेकिन अब सब कुछ समझ आने लगा है | दोस्तों मैं अपने अनुभव के आधार पर शेयर बाजार को घर बैठे कैसे सीख़ सकते हैं उसके कुछ पॉइंट्स में बताऊँगा |


1) Youtube से -


दोस्तों, आप और हम अपना कितना कीमती समय फालतू के movie और गाना बजाना सुनंने में व्यर्थ कर देते है यदि इसी वक़्त का उपयोग यदि हम कुछ सीखने में लगा दे तो हम कहा से कहा पहुंच सकते हैं | दोस्तों, Youtube सबसे अच्छा सोर्स हैं कुछ भी सीखने का | यहाँ आपको शेयर बाजार से जुड़े हजारों अच्छे और knowlegable लोग मिल जाएंगे तो बेसिक knowledge के साथ अपने सीक्रेट पैटर्न तक शेयर करते हैं |यहाँ पर मैं किसी भी यूट्यूब का लिंक नहीं दे रहा क्युकि हो सकता है जिसको मैं अच्छा समझु उसका बताने का तरीका आपको अच्छा ना लगे इसलिए ये काम मैं आपके ही ऊपर छोड़ता हु,आप स्वं ही किसी अच्छे शेयर मार्किट के youtuber को फॉलो करे और उनसे उनके सारे methods सीखें |


2) Twitter से -


दोस्तों आप विश्वास नहीं करोगे के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म, जो देखने में काफी बोरिंग सा दिखता हैं , लेकिन ये शेयर बाजार से ज्ञान से भरा पढ़ा है यहाँ आपको एक से बढ़ कर एक ट्रेडर मिलेंगे जो काफी सुन्दर एनालिसिस फ्री में लोगो के साथ शेयर करते हैं | दोस्तों आपको इनके किसी भी तरह के पेड कोर्स ज्वाइन नहीं करने हैं सिर्फ फ्री नॉलेज को ही लेना हैं उससे ही आपको पर्याप्त जानकारी मिल जायेगी और आपके एनालिसिस में ये बहुत ही उपयोगी भी रहेगी | Twiter में भी किसे फॉलो करना है किसे नहीं ये आपको अपने हिसाब से चुनना होगा , यहाँ आपको फंडामेंटल analyst और technical analysis दोनों ही मिल जाएंगे |


3) Telegram से -


दोस्तों वैसे तो यहाँ ज्यादातर लोग अपना paid कोर्स, youtube,ब्लॉग या वेबसाइट का Promotion ( विज्ञापन ) ही करते दिखेंगे पर दोस्तों हमें अपने काम को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उनके फ्री में शेयर किये chart और analysis पर ही ध्यान देना हैं | कुछ लोग तो यहाँ Live Calls ( चलते बाजार में क्या ख़रीदे बेचे ) देते हुए भी मिल जाएंगे लेकिन दोस्तों आपको अपने विवेक से काम लेना हैं और सिर्फ ज्ञान पर ध्यान देना हैं किसी की Free लाइव Calls पर अँधा विश्वास करके अपने कीमती पैसो को Risk में नहीं डालना हैं |


4) Blog या Website के जरिए -


दोस्तों मैंने देखा हैं के कुछ लोग बड़ी ही मेहनत करके आपके पढ़ने के लिए बहुत ही बड़ा सा आर्टिकल लिखते हैं और हम कई बार उनको अपने आलस के कारण अनदेखा कर देते हैं | दोस्तों यहाँ आपको ये ख़ास बात का ध्यान भी रखना चाहिए Youtube में बोलने वाला व्यक्ति कई बार उतना बारीकी से किसी विषय को नहीं समझा सकता जितना की एक वेबसाइट वाला समझा सकता है | क्युकि जब हम किसी को कोई बात बता के  समझाते हैं तो काफी चीजे अपन मान लेते हैं कि सामने वाले को पहले से पता होंगी तो वो उसको उतना detail से नहीं बताते हैं लेकिन एक Book Writer या तो Blogger अपने रीडर को हमेशा ही ऐसा मान कर ही लिखता है कि सामने वाले को किसी बात का ज्ञान नहीं हैं ( क्युकि उनको नहीं पता रहता के सामने जो उनकी रचना पढ़ रहा है उसको कितनी जानकारी है ) इसलिए उसको वह छोटी से छोटी चीज भी बारीकी से सीखता है | और दोस्तों हम बोलने में बातो को छुपा सकते हैं लेकिन writer कभी भी अपने विचार नहीं छुपा सकता | ये बात आपको अनुभव करने  समझ आएगी |




5) Books से -


वैसे तो Books से प्राप्त ज्ञान सबसे ही ज्यादा सर्वश्रेष्ठ होता हैं क्युकि Book लिखना और उसको छापना एक बहुत ही बड़ी और ज़िम्मेदारी से भरा काम हैं इसमें बहुत से लोगो का योगदान लगता है इसमें वो लोग किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ते हैं | लेकिन किताबों के साथ एक समस्या ये है के ये किताबे बहुत ही देर बाद पढ़ने वाले को मिलती हैं जिस कारण से आजकल की होने वाली गतिविधि से आप इनको कभी जोड ही नहीं  पाते हैं | हाँ आप किसी खास सेटअप या ट्रेडर के मनोविज्ञान को लेकर किताबे जरूर पढ़ सकते हैं | ये जानकारिया हमें बड़े आर्थिक निर्णय लेने में सहायता करती हैं |


दोस्तों यहाँ आपको हर तरह के माध्यम बता दिए गए हैं अब आपके अपने विवेक और सुविधा अनुसार माध्यम का चुनाव करे और भरपूर ज्ञान मिल जाने के बाद ही शेयर बाजार में ट्रेड करे | यदि फिर भी आपको किसी भी तरह की और जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप मुझसे मेरे Social Media Account के जरिये संपर्क कर सकते हैं |

यहाँ आपको Chartanalystji के Twitter और Telegram Channel की links दी गयी हैं आप सीधे इन पर  क्लिक करके सहायता पा सकते हैं | पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको कुछ नया सीखने मिला हो तो कृपा करके अपने दोस्तों को शेयर करे और हमारे ब्लॉग Chartanalystji को सब्सक्राइब करे |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ