Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आख़िर गिरावट का दिन आ ही गया_Panic Selling in Market

लंबे वक्त के इंतजार के बाद आज बाजार में करेक्शन देखने को मिला लेकिन यह करेक्शन भी ऐसा था कि लोगों को लग रहा था कि कब शाम हो जाए और मार्केट बंद हो। कल बाजार बंद होने पर निफ़्टी 17855 और BankNifty 38171 थे |


आख़िर गिरावट का दिन आ ही गया


  • दोपहर 2:30 बजे तक निफ्टी अपने पिछले close से 300 points नीचे 17576 तक गिर गया था और बैंकनिफ्टी अपनी पिछली दिन की क्लोजिंग प्राइस से 1000 पॉइंट्स नीचे लगभग 37300 के लेवल तक आ गया था।
  • तभी लगभग 2:35 के बाद से अचानक से बाजार का मूड चेंज हुआ और गिरते हुए बाजार में थोड़ी उछाल देखने को मिली।
  • Day end की उछाल को शॉर्ट कवरिंग का सहारा मिला और बाजार तेजी से रिकवर किया और निफ्टी 106 अंकों की गिरावट और BankNifty सिर्फ 226 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ।
  • बाजार ने एक बार फिर कमजोर इन्वेस्टर्स  के SL hit कारा कर बाहर कर दिया।
  • नीचे 5 मिनिट के चार्ट द्वारा निफ़्टी और Banknifty के मूव को दिखाया गया है |


Intraday chart of Nifty and BankNifty


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर -

आज के दिन दोपहर तक तो तेजी वाले शेयर खोजने पढ़ रहे थे, क्यूंकि गिरावट ही इतनी तीव्र थी। लेकिन सुबह से ही OMC (आयल मार्केटिंग कम्पनी ) और पावर के शेयर मजबूती बनाए हुए थे, और इसी तेजी के कारण आज अंत में एनर्जी इंडेक्स 2% तेजी के साथ बंद हो, आज का सबसे तेजी वाला सेक्टर रहा।


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर -

गिरावट को लीड करने का जिम्मा आज Realty, IT और बैंकिंग sector ने लिया था, सुबह से ही TCS, Wipro, HCL Tech, HDFC बैंक, Icici बैंक और एक्सिस बैंक ने भारी गिरावट दिखाई और index को 2 से 3% तक down रखा।

दिन खत्म होने पर सबसे ज्यादा गिरावट Nifty Realty में 3% तक रही।
 
 

गिरावट का कारण -

  • ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत 
  • All Time High होने के बाद भी सुबह से ही कमजोर शुरुवात 
  • China  से आ रही power Shortage की रिपोर्ट के कारण होने वाली प्रोडक्ट shortage का डर 
  • बढ़ते हुए क्रूड के दाम, जो के भारत जैसे Oil Importer देशो के लिए बहुत बुरी ख़बर हैं | 
  • UK में ट्रक ड्राइवर्स की कमी से सप्लाई चैन प्रभावित होने का डर |
  • पैनिक के मोहोल में प्रॉफिट बुकिंग का होना भी स्वाभाविक है |


आगे की अनुमानित चाल -

बाजार जिस तेजी से गिर रहा था,उसके बाद तो लग रहा था के निफ़्टी 5-7% तक गिर कर आराम करने वाला है लेकिन लास्ट एक घंटे की ज़ोरदार Buying ने अपने इरादे साफ़ करते हुए बता दिया है कि बाज़ार अभी थकने के मूड में नहीं है और आगे भागने को तैय्यार है |

कल के लिए निफ़्टी Hourly चार्ट के अनुसार अगला सपोर्ट आज का low 17575 होगा और उसके बाद भी यदि बाजार गिरता है, तो अगला सपोर्ट 17250- 17300 का Zone देने तैयार है | 

नीचे दिए चार्ट से आप लेवल्स देख सकते हैं |


Nifty Hourly Chart


बाज़ार में इस तरह के छोटे correction से डरे नहीं और ऐसे मौकों पर अच्छे स्टॉक्स में निवेश करने की सोचा करे | 


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. काफ़ी उम्दा लेख लिखा है आपके ब्लॉग के बाकी पोस्ट भी बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी से भरे हुए है । भारतीय शेयर बाज़ार को सीखने के लिए मैं मेरे हर जानकर को ये ब्लॉग पढ़ने की सलाह देता हूं ताकि वो भी शेयर बाज़ार को बडी ही सहजता और सरलता से समझ सके।

    जवाब देंहटाएं