- अच्छे ग्लोबल संकेतो के साथ बाजार आधे प्रतिशत तक ऊपर हुए |
- निफ़्टी ने खुलने के अगले ही मिनटों में कल के Low को ब्रेक किया और एक तरफा नीचे का रास्ता पुरे दिन अपनाए रखा |
- निफ़्टी की शुरुवाती दिशा को लेकर असमंजस रिलायंस के रिजल्ट को लेकर भी बना रहा, यहाँ आपको जानना जरुरी हैं, रिलायंस अपने Q2 रिजल्ट बाजार के दौरान देने को था |
- Nifty ने आज लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की, और 0.35% नीचे निफ़्टी की क्लोजिंग 18114 पर दी |
- दूसरी तरफ बैंक्स अच्छे रिजल्ट्स की आश में आज भी तेज देखे , बैंक इंडेक्स ने इंट्राडे में आज भी 500+ पॉइंट्स का मूव दिखाया |
- लेकिन बाजार बंद होने और सप्ताह अंत के कारण बैंकिंग इंडेक्स अपने इंट्राडे उछाल से कुछ नीचे गिर 40323 पर बंद हुए |
- निफ़्टी के चार्ट में बने 3 Black Crow Pattern का असर आज बाजार में देखने को मिला |
तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -
HDFC आज निफ़्टी का टॉप gainer स्टॉक रहा, टेक्निकली भी स्टॉक ने रेंज ब्रेकआउट दिया जिसकी चर्चा टेलीग्राम ग्रुप में करी थी, इच्छुक व्यक्ति हमारा टेलीग्राम चैनल Chartanalystji ज्वाइन करे |
गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -
आज की प्रमुख खबरे -
- निफ़्टी में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही | निफ़्टी के Daily चार्ट में बने 3 Black Crows पैटर्न का असर आज बाजार में दिखा |
- कच्चे माल की ऊंची लागतो से कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन प्रभावित हुए जिसका असर कंपनियों के बिगड़े रिजल्ट |
- US की तरफ से हुई अचानक हुई सप्लाई में गिरावट से क्रूड Oil ने आज अपने 7 वर्षो का हाई को तोड़ा|
- भारतीय बोर्ड ने तम्बाखू उत्पादों के खुदरा दामों को 75% तक बढ़ाने का सुझाव दिया, ITC में ख़बर का दवाब |
Index Technical चार्ट -
निफ़्टी 17900 से 18050 के बीच में खरीददारी के अच्छे लेवल्स बने रहने की उम्मीद |
अब निफ़्टी के साथ के बिना जिस तरह से BN ने परफॉर्म किया है उसको देख कर हमें ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहिए, चार दिन की लगातार गिरावट के बाद निफ़्टी से सोमवार को चलने की उम्मीद की जा सकती हैं और BN में हमें sideways मूव की अपेक्षा रहेगी | सोमवार को बैंकनिफ्टी की 39400 और 40600 की रेंज में बने रहने की उम्मीद |
1 टिप्पणियाँ
बेहद ही उम्दा जानकारी देते हो आप कृपया
जवाब देंहटाएंजारी रखे