Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निफ़्टी-बैंकनिफ्टी में तनातनी जारी_RIL result

निफ़्टी और बैंकनिफ्टी में तनातनी जारी


नमस्कार दोस्तों,आज 22 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, आज लगातार चौथे दिन एक बार फिर से निफ़्टी दवाब में कामकाज़ करता दिखा | और दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी ने आज फिर से एक नया ALL Time High को touch किया | निफ़्टी और Banknifty के बीच की तनातनी कब तक चलेगी देखने लायक रहेगा | आज एक बार फिर पुरे दिन निफ़्टी ने नए lows Touch किये और वही दूसरी तरफ BankNifty ने आज एक नया Fresh All Time Hit कर तेज़ी बरकरार रखी |

  • अच्छे ग्लोबल संकेतो के साथ बाजार आधे प्रतिशत तक ऊपर हुए |
  • निफ़्टी ने खुलने के अगले ही मिनटों में कल के Low को ब्रेक किया और एक तरफा नीचे का रास्ता पुरे दिन अपनाए रखा |
  • निफ़्टी की शुरुवाती दिशा को लेकर असमंजस रिलायंस के रिजल्ट को लेकर भी बना रहा, यहाँ आपको जानना जरुरी हैं, रिलायंस अपने Q2 रिजल्ट बाजार के दौरान देने को था |
  • Nifty ने आज लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की, और 0.35% नीचे निफ़्टी की क्लोजिंग 18114 पर दी |
  • दूसरी तरफ बैंक्स अच्छे रिजल्ट्स की आश में आज भी तेज देखे , बैंक इंडेक्स ने इंट्राडे में आज भी 500+ पॉइंट्स का मूव दिखाया |
  • लेकिन बाजार बंद होने और सप्ताह अंत के कारण बैंकिंग इंडेक्स अपने इंट्राडे उछाल से कुछ नीचे गिर 40323 पर बंद हुए |
  • निफ़्टी के चार्ट में बने 3 Black Crow Pattern का असर आज बाजार में देखने को मिला |


Candle पैटर्न के बारे में पढ़े - कैंडल पैटर्न


तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज सुबह Broader Market में गिरावट के बाद भी कुछ सेक्टर हरे निशान में टिके रहने में कामयाब रहे | जिसमे  फाइनेंसियल सेक्टर एक बार फिर से दिन का टॉप परफ़ॉर्मर सेक्टर बना | कोटक बैंक में आज भी तेजी बनी देखी और बैंक 1.3% ऊपर बंद हुआ |

HDFC आज निफ़्टी का टॉप gainer स्टॉक रहा, टेक्निकली भी स्टॉक ने रेंज ब्रेकआउट दिया जिसकी चर्चा  टेलीग्राम ग्रुप में करी थी, इच्छुक व्यक्ति हमारा टेलीग्राम चैनल Chartanalystji ज्वाइन करे |


 
22 Oct after market Report


गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

Asian पेंट Result आने के अगले दिन में दवाब में कारोबार करते दिखा | आज सबसे ज्यादा IT और मेटल सेक्टर दवाब में रहा और ज्यादातर मेटल्स स्टॉक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए | Infy और TCS दोनों ही IT दिग्गज भी गिरे |

वही दूसरी तरफ Reliance Industry में रिजल्ट आने से ट्रेडर्स के बीच तनातनी भरा माहौल रहा, जिससे शेयर में आज के दिन अच्छी volatility देखी गयी |


आज की प्रमुख खबरे -

  • निफ़्टी में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही | निफ़्टी के Daily चार्ट में बने 3 Black Crows पैटर्न का असर आज बाजार में दिखा |
  • कच्चे माल की ऊंची लागतो से कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन प्रभावित हुए जिसका असर कंपनियों के बिगड़े रिजल्ट | 
  • US की तरफ से हुई अचानक हुई सप्लाई में गिरावट से क्रूड Oil ने आज अपने 7 वर्षो का हाई को तोड़ा|
  • भारतीय बोर्ड ने तम्बाखू उत्पादों के खुदरा दामों को 75% तक बढ़ाने का सुझाव दिया, ITC में ख़बर का दवाब |




Index Technical चार्ट -

3 दिन की लगातार गिरावट से निफ़्टी में एक और Bearish Pattern बनता दिखा जिस पर हमने कल चिंता व्यक्त की थी | आज इंट्राडे में एक टाइम ऐसा भी आया था, जब निफ़्टी में सपोर्ट से उछाल देखा गया था लेकिन बाजार अंत तक बहुत ऊपर तक नहीं जा सके |


22 oct Nifty intraday chart


यह दूसरी बार है, जब हमें निफ़्टी 18050 लेवल से सपोर्ट लेता दिख रहा है | सोमवार के दिन बाजार इस लेवल के ऊपर ही बना रहता है तो इसको आपको एक खरीददारी का अवसर ही मान कर ट्रेड करना चाहिए |

निफ़्टी 17900 से 18050 के बीच में खरीददारी के अच्छे लेवल्स बने रहने की उम्मीद |



22 oct banknifty chart


बैंकनिफ्टी में जैसा कि हमने आशा करी थी 39400 लेवल से सपोर्ट लिया और नए फ्रेश हाई 40587 को टच किया | जैसा कि हमने कल की After मार्किट रिपोर्ट में बताया था |

अब निफ़्टी के साथ के बिना जिस तरह से BN ने परफॉर्म किया है उसको देख कर हमें ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहिए, चार दिन की लगातार गिरावट के बाद निफ़्टी से सोमवार को चलने की उम्मीद की जा सकती हैं और BN में हमें sideways मूव की अपेक्षा रहेगी | सोमवार को बैंकनिफ्टी की 39400 और 40600 की रेंज में बने रहने की उम्मीद |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ