Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौथे दिन भी गिरा बाजार_After Market Report 1 Oct

market felt 4rth days



आज 1 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, भारतीय बाजार आज लगातार चौथे दिन लाल रंग के साथ बंद हुए।

▪️आज के बाजार की शुरुवात निफ्टी ने 0.80% नीचे और BankNifty ने 1.5% नीचे से करी।

▪️शुरुवात एक घंटे बाजार लगभग इसी रेंज में रहे, उसके बाद फिर से पूरा बाजार volatility के हाथों में चला गया।

▪️दोनो ही इंडेक्स में आज अपने Recent low को ब्रेक किया |
   
▪️दोनो ही इंडेक्स ने आज शुरुवात अपने recent low के नीचे खुल कर करी, जिसके कारण सुबह से ही मार्केट नेगेटिव sentiment से गिर गया।

▪️निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनो ने अपने recent Low क्रमशः 17576 और 37315 के नीचे क्लोजिंग दे, इन्वेस्टर्स को सप्ताह अंत पर परेशानी में डाल दिया।

▪️ निफ़्टी की क्लोजिंग बीते दिन से 86 पॉइंट्स नीचे 17532 पर Doji कैंडल से हुई । (Doji कैंडल के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ें )

▪️ BankNifty की क्लोजिंग पिछले दिन से 200 पॉइंट्स नीचे 37225 पर हुई।


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

Oil & Gas Sector आज टॉप परफॉर्म करने वाला सेक्टर बना, उसके बाद फार्मा  शेयर्स ने भी आज Bullishness Show करी | आज पूरे दिन Reliance ने निफ़्टी को और Axis बैंक ने BankNifty को सम्हालने की कोशिश की,  जिस कारण इंडेक्स में बड़ा fall नहीं देखने को मिला |


N50 top gainer 1 oct


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज गिरावट के लिए फाइनेंसियल सेक्टर ज़िम्मेदार रहा जिस अकेले के कारण निफ़्टी 60 पॉइंट्स तक टूट गया |आज HDFC और bajaj Group ने निफ़्टी को कमज़ोर बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी | इसके अलावा IT सेक्टर भी आज गिरावट देखि गयी |


गिरावट का कारण -

  • रुपए के मुकाबले डॉलर का मजबूत होना, आज भी चिंता का विषय बना रहा |
  • ग्लोबल Sentiment का प्रभाव |

यह भी पढ़े -


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ