Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BankNifty ब्रेकआउट के लिए तैयार_After Market Report

After market Report 11 oct by Chartanalystji


नमस्कार दोस्तों आज 11 Oct की After Market Report में आपका स्वागत है, आज banks ने बहुत ही प्यारा move दिया | दोस्तों आज का पूरा दिन बैंक्स की चर्चा से ही जुड़ा रहा | Banknifty की डिटेल एनालिसिस जल्द ही ब्लॉग में अपलोड की जायेगी |

  • आज दोनों ही इंडेक्स ने शांत शुरुवात करी और लग्भग कल के क्लोजिंग पॉइंट से ही शुरू हुए |
  • निफ़्टी में शुरुवाती कुछ मिनिटो की शांति के बाद ही अपने Recent Resistance के ऊपर निकल कर बाजार को बुलिश बनाया |
  • इस बुलिशनेस में निफ़्टी को बैंकिंग स्टॉक्स का साथ मिला और दोनों ही इंडेक्स जल्द ही हरे निशान में आकर आगे की ही ओर बढ़ते रहे |
  • निफ़्टी को आज रिलायंस का साथ नहीं मिला, वार्ना निफ़्टी आज बड़ा मूव दिखा सकता था |
  • निफ़्टी की क्लोजिंग सिर्फ 50 पॉइंट्स ऊपर 17945 पर हुई, आपको जानकारी दे दे निफ़्टी का रीसेंट Resistance लेवल 17950 ही है |
  • वही दूसरी तरफ़ बैंकनिफ्टी ने अच्छे मूव के साथ 38293 पर कल क्लोजिंग से 500+ पॉइंट्स पर बंद हुए |
  • Technical analysis के नजरिये से देखे तो, दोनों ही इंडेक्स बड़े ब्रेकआउट के लिए तैयार हो रहे हैं | नीचे पोस्ट के अंत में technical चार्ट देखें |


तेज़ी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज के दिन तेजी का सारा जिम्मा तो Banks ने सम्हाला हुआ था, HDFC बैंक 2%, कोटक बैंक 2%, SBI बैंक 3% तक ऊपर बंद हुए, Intraday में ये तेज़ी और भी ऊपर तक थी | Nifty के टॉप Gainer में Tata Motors ने Upper Circuit के साथ पहला स्थान बनाया |


Top Gainer of 11 oct by chartanalystji


गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

बीते दिन TCS के अच्छे रिजल्ट के बाद भी आज TCS के शेयर्स में बड़ी profit बुकिंग देखने को मिली | आज TCS के शेयर्स 6.5% तक गिरे | और TCS के कारण ही आज का टॉप Loser सेक्टर  IT सेक्टर रहा |


उछाल का कारण और न्यूज़ -

  • जैसा कि ऊपर हमने discuss किया, आज के बड़े मूव के लिए Banks का सहयोग रहा |
  • दोनों ही इंडेक्स में Technicallly Breakout होने ही वाला है |
  • निफ़्टी में Recent Resistance 17950 है और banknifty में recent resistance 38380 है |
  • अच्छे रिजल्ट के बाद भी TCS और अन्य IT stocks में अच्छी खासी profit booking देखने को मिली |



Nifty और BankNifty Index Chart -

आज निफ़्टी अपने trendline Breakout के बाद पहले दिन शांत रहा लेकिन यह Breakout failure की निशानी नहीं है| Technically निफ़्टी अभी भी Bullish बना हुआ है |  Recent Resistance के ऊपर इंडेक्स में consolidation चल रहा है, अब आगे का मूव निफ़्टी 17950 के ऊपर क्लोजिंग के बाद ही देगा ऐसा प्रतीत हो रहा है |


BankNifty 120 min Intraday Chart 11 oct


BankNifty में हमें Recent Resistance 38380 दिख रहा है, बैंकनिफ्टी काफी समय से निफ़्टी को UnderPerform कर रहा है, लेकिन अभी आने वाले ब्रेकआउट से यह क्रम चेंज हो सकता है | ऐसा बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है | Banknifty Breakout के बाद कहा तक जाएगा, इसके बारे में आपको जल्द ही नयी पोस्ट के जरिये बताने की कोशिश की जायेगी |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ