Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Big Fall in IRCTC, Tata power, motors_Huge Selling in Midcaps

Big Fall in IRCTC, Tata power, Tata motors,DV


नमस्कार दोस्तों,आज 19 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, आज का दिन volatility से भरपूर रहा, बाजार ने आज सुबह से शाम तक दोनो ही तरफ स्टॉपलॉस खाने का सिलसिला जारी रखा |

  • आज अच्छे ग्लोबल संकेतो के साथ हमारे बाजारों ने Gap-Up Open हो कर शुरुवात करे |
  • निफ़्टी ने खुलते ही 18600+ के उच्चतम स्तर को तथा बैंकनिफ्टी ने 40000+ स्तर को छुआ।
  • निफ़्टी ने शुरुवाती मिनिट से ही वोलैटिलिटी जारी रही 18604 का Top बना बाजार अगले कुछ ही मिनिट में 200 अंको के फॉल से 18400 तक गिरे और दोपहर तक सम्हलकर फिर से उच्तम स्तर पर पहुंच गए |
  • दोनो ही इंडेक्स क्लोजिंग के आधार पर 0.30% नीचे बंद हुए।
  • बंद होने पर बाजार में निफ्टी 18418 तथा बैंक 39540 पर बंद हुए। यहाँ ये ध्यान रखे कल का BN का Low पॉइंट 39569, जो आज की क्लोजिंग के काफी पास है |


तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज तेजी के Sentiment हमें IT और कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में देखने को मिले | TechM, Infosys जैसे शेयर्स हरे निशान में बंद हुए | HDFC Bank और Reliance जैसे बड़े दिग्गजो ने आज बाजार को सम्हालने की जिम्मेदारी अपने कंधो में ली, दोनों ही स्टॉक 1% तक ऊपर बंद हुए |

LT ग्रुप के स्टॉक्स में आज तेजी देखी गयी, और LT, LTI, LTTS जैसे स्टॉक्स 5 से 15% तक ऊपर देखे गए |


Top Gainers and loser of 19 oct 2021


गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

Result आने के बाद गिरावट का दौर आज भी स्टॉक्स में जारी रहा, पहले रिजल्ट के बाद TCS, HDFC Banks, इनफ़ोसिस गिरे और आज Same पैटर्न HUL में भी देखने को मिला और रिजल्ट के बाद HUL 4% तक गिरा |

Higher Valuation की गाज आज IRCTC, ITC, TATA Power, TATA Motors, TATA Motors DVR, Bhel पर देखने को मिली यहा शेयर 4 से 15% तक गिरे। कंस्यूमर गुड्स और मेटल्स स्टॉक्स में भी गिरावट देखी गयी |



गिरावट का कारण और खबरे -

  • D-Mart के बाद Higher Valuation की गाज आज कई स्टॉक्स में देखने को मिली | और गिरावट में सबसे आगे IRCTC 15% नीचे दिखा |
  • Govt ने तम्बाकू से संबंधित उत्पादों में टैक्स निर्धारण को लेकर कमिटी का गठन किया। जिस खबर का असर ITC के शेयर में देखा और ब्रेकआउट को तैयार ITC आज 6% तक गिरा।
  • Result Announcements के बाद शेयर का थोड़ा ऊपर या प्रॉफिट बुकिंग का होना स्वाभाविक है |
  • TATA ग्रुप के शेयर्स में आज बड़ी प्रॉफिट बुकिंग हुई |
  • मिडकैप शेयर्स में आज सबसे ज्यादा प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली |



Index Technical चार्ट -

निफ़्टी ने आज फिर एक नया All Time High Touch किया | लेकिन अगले ही मिनिट में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग का शिकार बन गया |


120 min chart of Nifty 19 oct


निफ़्टी फिलहाल upper Channel पर सपोर्ट लेते दिख रहा है यदि यहाँ से निफ़्टी Bounce लेता है तो मार्किट फिर से नए Highs छूने तैय्यार हो जाएगा पर यदि nifty यहाँ से गिरता है तो निफ़्टी में Recent सपोर्ट 17950 पर दिख रहा है, यहाँ से यदि निफ़्टी पॉजिटिव मूव दिखता है तो निवेश करने के बारे में विचार किया जा सकता है |


120 min Chart of BN


निफ़्टी की तरह ही बैंकनिफ्टी भी आज All Time High को 40007 को hit करके प्रॉफिट बुकिंग का शिकार बना, बैंकनिफ्टी का सबसे क़रीबी सपोर्ट 39400 चार्ट पर दिख रहा है उसके बाद अगला सपोर्ट 38500 पर बना हुआ है| पहली बार BN को 38500 लेवल पर Buy On Dip Opportunity मान कर ट्रेड किया जाना चाहिए |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ